एमसीएफ़ चैनल (और एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग) के बारे में जानकारी

मल्टी चैनल फ़नल रिपोर्ट में इस्तेमाल होने वाले चैनलों के बारे में जानना.

मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट में, चैनल आपके ट्रैफ़िक के स्रोत होते हैं. एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग लेबल का एक डिफ़ॉल्ट सेट होता है. इसमें हर लेबल उस चैनल या चैनल के ग्रुप पर लागू किया जाता है जिसे आप अपनी रिपोर्ट में देखना चाहते हैं.

इस लेख में आप जानेंगे:

एमसीएफ़ चैनल की परिभाषाएं

नीचे दिए गए चैनल लेबल एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग के हिस्से के रूप में परिभाषित किए जाते हैं और वे आपकी रिपोर्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले लेबल होते हैं. चैनल की परिभाषाएं, केस संवेदनशील (अपरकेस और लोअरकेस) नहीं होती हैं.

चैनल ब्यौरा
Display "display" या "cpm" से होने वाले इंटरैक्शन. इसमें "Content" पर सेट विज्ञापन डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क से होने वाले Google Ads इंटरैक्शन भी शामिल हैं
Paid Search Google Ads के सर्च नेटवर्क या दूसरे सर्च इंजन से आने वाला ट्रैफ़िक, जो "cpc" या "ppc" से आता है 
Other Advertising "cpc", "ppc", "cpm", "cpv", "cpa", "cpp", "affiliate" से टैग किए गए सत्र (भुगतान की गई खोज को छोड़कर)
Organic Search किसी भी सर्च इंजन पर मुफ़्त खोज से आने वाला ट्रैफ़िक (यानी medium="organic")
Social Network करीब 400 सोशल नेटवर्क में से किसी से भी आने वाला ट्रैफ़िक (जो विज्ञापनों के तौर पर टैग नहीं किए गए हैं)
Referral ऐसी वेबसाइटों से आने वाला ट्रैफ़िक जो सोशल नेटवर्क नहीं हैं
Email वे सत्र जिन्हें "email" से टैग किया गया है
Direct वे सत्र जिनमें उपयोगकर्ता ने ब्राउज़र में आपकी वेबसाइट का यूआरएल टाइप किया या किसी बुकमार्क के ज़रिए आपकी साइट पर आया (यानी source="(direct)" और medium="(not set)" या "(none)")
(मौजूद नहीं है) या (अन्य) किसी भी चैनल की परिभाषा से मेल नहीं खाने वाले सत्र

 

Campaign Manager 360, Display & Video 360, और Search Ads 360 के डाइमेंशन, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग के लिए मौजूद नहीं हैं. हालांकि, ये डाइमेंशन आपके बनाए गए कस्टम चैनल ग्रुपिंग के लिए उपलब्ध होते हैं.

तय करें कि आप अपना डेटा कैसे देखना चाहते हैं

असिस्टेड कन्वर्ज़न और टॉप कन्वर्ज़न पाथ रिपोर्ट में, आप अपना डेटा एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग (ऊपर दी गई टेबल में दिखाया गया लेबल का समूह), आपकी अपनी कस्टम चैनल ग्रुपिंग या स्रोत, स्रोत/माध्यम, और दूसरे विकल्पों के हिसाब से व्यवस्थित देख सकते हैं. आप कोई दूसरा प्राइमरी डाइमेंशन चुनकर ऐसा करते हैं (रिपोर्ट की टेबल के ऊपर).

  • एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग, चैनल को ऊपर दी गई टेबल के लेबल के मुताबिक व्यवस्थित करता है.
  • आप चैनल ग्रुपिंग चुनकर खुद अपने लेबल को चैनल ग्रुपिंग के हिस्से के रूप में परिभाषित कर सकते हैं.
  • अगर आप स्रोत, स्रोत/माध्यम, माध्यम या अन्य ड्रॉप-डाउन सूची से कोई एक विकल्प चुनते हैं, तो चैनल स्रोत, माध्यम, कीवर्ड (लागू होने पर), और कैंपेन (लागू होने पर) के अनुसार व्यवस्थित हो जाते हैं. उदाहरण के लिए, example.com का कोई रेफ़रल, आपकी रिपोर्ट में इस तरह नज़र आएगा:
    • स्रोत (अभियान ट्रैकिंग): example.com
    • माध्यम (अभियान ट्रैकिंग: referral
    • स्रोत/माध्यम: example.com/referral

इसी विषय से जुड़े लेख

एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग और अपने खुद के लेबल तय करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एमसीएफ़ चैनल ग्रुपिंग बनाना और उनका इस्तेमाल करना पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3092589377040639863
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false