मल्टी-चैनल फ़नल सेट अप करें

मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट 90 दिनों1 के दौरान प्रत्येक रूपांतरण और लेन-देन प्रदान करने वाले रूपांतरण पथों, यानी इंटरैक्शन के क्रम (जैसे, चैनल के क्लिक/रेफ़रल) से जेनरेट होती हैं. Analytics आपके द्वारा निर्धारित किसी भी लक्ष्य या ईकॉमर्स लेन-देन का रूपांतरण पथ डेटा संकलित करता है. यानी आप साइट पर किसी निश्चित समयावधि से अधिक देर तक बिताए गए समय जैसी गतिविधियों के रूपांतरण का पथ ट्रैक कर सकते हैं—बशर्ते आपने उसे अपने एक लक्ष्य के रूप में निर्धारित किया हो.

Analytics आपकी साइट पर ट्रैफ़िक भेजने वाले अधिकांश चैनल का स्वतः पता लगा लेता है; अन्य चैनल का पता लगाने के लिए कुछ सेटअप की आवश्यकता हो सकती है.

निम्न चैनल का स्वतः पता लगाया जा सकता है:

  • निःशुल्क खोज (सभी खोज इंजन)
  • अन्य वेबसाइटों के रेफ़रल (सामाजिक मीडिया साइटों सहित)
  • प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक (यदि लोगों ने बुकमार्क का उपयोग किया या ब्राउज़र में आपकी साइट का URL टाइप किया तो यह प्राप्त हो सकता है)

निम्न चैनल को सही तरीके से ट्रैक करने के लिए कुछ सेटअप की आवश्यकता होती है:

  • Google Ads
  • गैर-Google खोज इंजन पर सशुल्क खोज
  • कस्टम अभियान

अपनी मल्टी-चैनल फ़नल रिपोर्ट देखते समय, हमेशा फ़िल्टर न किए गए दृश्य का उपयोग करें. अधिक जानकारी के लिए, फ़िल्टर और मल्टी-चैनल फ़नल पढ़ें.

अगले चरण

1 1 जनवरी 2012 से पहले की दिनांक सीमाओं के लिए, रूपांतरण पथ इंटरैक्शन इतिहास की लुकबैक विंडो की अधिकतम अवधि 30 दिन है. 1 जनवरी 2012 के बाद शुरू होने वाली दिनांक सीमाओं के लिए, प्रत्येक रिपोर्ट के शीर्ष पर स्थित लुकबैक विंडो चयनकर्ता का उपयोग करके इस समयावधि को 1-90 दिन तक समायोजित करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
176381918354887826
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false