[UA→GA4] कैसे पता लगाएं कि आपके पास Universal Analytics है या Google Analytics 4 (GA4)

Universal Analytics या Google Analytics 4 (GA4): देखें कि आपके पास कौनसी प्रॉपर्टी मौजूद है

Universal Analytics प्रॉपर्टी को ध्यान से देखने पर, आपको डेटा प्रोसेसिंग के बारे में सबसे ऊपर रंगीन सूचना दिखेगी. अगर आपने GA4 प्रॉपर्टी पहले से सेट अप नहीं की है, तो आपको GA4 सेटअप पूरा करने का बटन भी दिखेगा.

प्रॉपर्टी आईडी देखकर भी यह पता लगाया जा सकता है कि Universal Analytics या Google Analytics 4 में से किसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

  • Universal Analytics में, प्रॉपर्टी आईडी UA से शुरू होते हैं और नंबर (UA-XXXXXXXXX-1) पर खत्म होते हैं.
  • Google Analytics 4 में, प्रॉपर्टी आईडी में सिर्फ़ नंबर (XXXXXXXXX) होते हैं.

प्रॉपर्टी सिलेक्टर

  • अगर प्रॉपर्टी 14 अक्टूबर, 2020 से पहले बनाई गई है, तो हो सकता है कि वह Universal Analytics प्रॉपर्टी हो.
  • अगर प्रॉपर्टी 14 अक्टूबर, 2020 के बाद बनाई गई है, तो हो सकता है कि वह Google Analytics 4 प्रॉपर्टी हो.

अपने प्रॉपर्टी आईडी का पता लगाना

अपने प्रॉपर्टी आईडी का पता लगाने के लिए:

  1. सबसे ऊपर बाएं कोने में (Analytics लोगो के बगल में), डाउन ऐरो पर क्लिक करके प्रॉपर्टी सिलेक्टर खोलें.

    सबसे बाईं ओर मौजूद कॉलम में आपके खाते होते हैं और अगले कॉलम में आपकी प्रॉपर्टी होती हैं. फ़िलहाल, जिस प्रॉपर्टी को आपने खोला है वह स्लेटी रंग में हाइलाइट की गई है.
     
  2. प्रॉपर्टी का टाइप पता करने के लिए, प्रॉपर्टी के नाम के नीचे दी गई संख्या देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18384557704828927006
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false