रोल-अप प्रॉपर्टी, Google Marketing Platform का इस्तेमाल करने वाले संगठनों के सिर्फ़ उन Google Analytics 360 खातों के लिए उपलब्ध हैं जिनके लिए Analytics 360 खातों का चालू ऑर्डर है. रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स सिर्फ़ Google Analytics 360 प्रॉपर्टी हो सकती हैं.
रोल-अप प्रॉपर्टी की मदद से, आपके कारोबार के अलग-अलग प्रॉडक्ट, ब्रैंड या क्षेत्रों से जुड़ी ज़्यादा जानकारी मिलती है. इसके लिए, सिंगल रोल-अप प्रॉपर्टी में कई सोर्स प्रॉपर्टी से मिले डेटा को शामिल किया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी कंपनी के कई ब्रैंड की अलग-अलग प्रॉपर्टी हैं, तो उन सभी प्रॉपर्टी को मिलाकर एक रोल-अप प्रॉपर्टी बनाई जा सकती है. इससे आपको सभी ब्रैंड की परफ़ॉर्मेंस की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी.
पाबंदियां
रोल-अप प्रॉपर्टी और अन्य 360 प्रॉपर्टी पर लागू होने वाली सुविधा की सीमाएं एक जैसी होती हैं.
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में, ज़्यादा से ज़्यादा 200 सोर्स प्रॉपर्टी का डेटा शामिल किया जा सकता है.
एक रोल-अप प्रॉपर्टी, किसी दूसरी रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स नहीं हो सकती.
रोल-अप प्रॉपर्टी में, सब-प्रॉपर्टी और उसकी किसी सोर्स प्रॉपर्टी, दोनों को एक साथ सोर्स के तौर पर शामिल नहीं किया जा सकता. रोल-अप प्रॉपर्टी का सोर्स, उसकी सोर्स प्रॉपर्टी या सब-प्रॉपर्टी में से कोई एक ही हो सकता है.
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी से सब-प्रॉपर्टी नहीं बनाई जा सकतीं.
रोल-अप प्रॉपर्टी खुद डेटा इकट्ठा नहीं करती. यह सिर्फ़ अन्य सोर्स प्रॉपर्टी का डेटा ऐक्सेस कर सकती है.
रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए एडमिन पेज में जो सेटिंग कॉन्फ़िगर की जाती हैं उनका असर, किसी भी सोर्स प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन पर नहीं पड़ता. इसी तरह, सोर्स प्रॉपर्टी के लिए एडमिन पेज में कॉन्फ़िगर की जाने वाली सेटिंग का असर, किसी भी रोल-अप प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन पर नहीं पड़ता.
रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए उपयोगकर्ता ऐक्सेस
रोल-अप प्रॉपर्टी, सोर्स प्रॉपर्टी से उपयोगकर्ताओं को इनहेरिट नहीं करती हैं. आपको किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना होता है और सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ताओं से अलग, उनका ऐक्सेस कॉन्फ़िगर करना होता है.
रोल-अप प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ताओं को, किसी भी सोर्स प्रॉपर्टी के लिए अपने-आप अनुमतियां नहीं दी जाती हैं.
सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ताओं को, रोल-अप प्रॉपर्टी के लिए अपने-आप कोई अनुमति नहीं दी जाती है.
सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद उपयोगकर्ता, रोल-अप प्रॉपर्टी से कोई अनुमति इनहेरिट नहीं करते हैं.
रोल-अप प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा
रोल-अप प्रॉपर्टी बनाने के दौरान, रोल-अप के लिए डेटा सोर्स के तौर पर मौजूदा 360 प्रॉपर्टी चुननी होती हैं. रोल-अप में, सभी सोर्स प्रॉपर्टी के डेटा को सिंगल डेटा सेट के तौर पर रिपोर्ट किया जाता है. उदाहरण के लिए:
- रीयल टाइम रिपोर्ट में, पिछले 30 मिनट में सभी सोर्स प्रॉपर्टी के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या दिखती है
- कमाई की खास जानकारी की रिपोर्ट में सभी सोर्स प्रॉपर्टी से मिला कुल रेवेन्यू दिखता है
- यूज़र ऐक्टिविटी की खास जानकारी की रिपोर्ट में, सभी सोर्स प्रॉपर्टी के सक्रिय उपयोगकर्ताओं के जुड़ाव का औसत समय दिखता है
जिस दिन सोर्स प्रॉपर्टी को रोल-अप प्रॉपर्टी में जोड़ा जाता है उसी दिन से, रोल-अप प्रॉपर्टी डेटा इकट्ठा करना शुरू कर देती है.
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में, उसके खुद के इवेंट नहीं हो सकते. रोल-अप प्रॉपर्टी के सभी इवेंट, उसकी सोर्स प्रॉपर्टी में पहले से मौजूद होने चाहिए. इस वजह से, किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में डेटा स्ट्रीम को जोड़ा या मिटाया नहीं जा सकता. साथ ही, ऑफ़लाइन इवेंट इंपोर्ट करने या यूज़र इंटरफ़ेस से इवेंट बनाने और उनमें बदलाव करने की भी सुविधा नहीं होती. हालांकि, रोल-अप प्रॉपर्टी में ऑडियंस ट्रिगर का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि ऑडियंस ट्रिगर से जनरेट होने वाले इवेंट और क्लाइंट-साइड से इकट्ठा किए गए इवेंट अलग-अलग प्रोसेस किए जाते हैं.
जब रोल-अप प्रॉपर्टी से डेटा रोल-अप में उपलब्ध हो जाता है, तो डेटा की वह कॉपी रोल-अप प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन के तहत बनाई जाती है, जैसे कि प्रॉपर्टी और डेटा सेटिंग, रिपोर्टिंग आइडेंटिटी, एट्रिब्यूशन सेटिंग.
किसी सोर्स प्रॉपर्टी को रोल-अप से अलग करने के बाद भी, सोर्स प्रॉपर्टी का पुराना डेटा रोल-अप में उपलब्ध रहता है.
अगर आपने किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को किसी अन्य प्रॉडक्ट के साथ इंटिग्रेट किया है (जैसे, Google Ads), तो सभी सोर्स प्रॉपर्टी का डेटा, लिंक किए गए प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट करने के लिए उपलब्ध रहेगा. नीचे दिए गए सेक्शन में, रोल-अप प्रॉपर्टी से जुड़े प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी सोर्स प्रॉपर्टी से डेटा मिटाने का अनुरोध करने पर, वह डेटा रोल-अप प्रॉपर्टी से भी मिटा दिया जाता है. किसी रोल-अप प्रॉपर्टी से डेटा मिटाने का अनुरोध करने पर, वह डेटा सिर्फ़ रोल-अप प्रॉपर्टी से ही मिटाया जाता है.
किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में मौजूद प्रॉडक्ट लिंक
Google Ads खातों में, किसी रोल-अप प्रॉपर्टी और उसकी सोर्स प्रॉपर्टी के ज़्यादा से ज़्यादा 400 यूनीक लिंक शामिल हो सकते हैं. यूनीक लिंक में, हर सोर्स प्रॉपर्टी से मिले लिंक के साथ-साथ रोल-अप प्रॉपर्टी में बनाए गए लिंक शामिल होते हैं. हालांकि, किसी एक Google Ads खाते में शामिल लिंक की गिनती सिर्फ़ एक बार की जाती है. अगर यूनीक लिंक की कुल संख्या 400 से ज़्यादा हो जाती है, तो Analytics इस संख्या के बाद बनाए गए सभी लिंक को बंद कर देता है. बंद किए गए लिंक, यूनीक लिंक टेबल के बंद है टैब में देखे जा सकते हैं.
रोल-अप प्रॉपर्टी से किसी प्रॉडक्ट में डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए, रोल-अप प्रॉपर्टी को उस प्रॉडक्ट से लिंक होना चाहिए. उदाहरण के लिए, रोल-अप प्रॉपर्टी में बनाई गई ऑडियंस को Google Ads में एक्सपोर्ट करने के लिए, रोल-अप प्रॉपर्टी को Google Ads खाते से लिंक करना होगा.
मौजूदा इवेंट डेटा को बढ़ाने के लिए हर प्रॉपर्टी, चाहे वह रोल-अप प्रॉपर्टी हो या सोर्स प्रॉपर्टी, लिंक किए गए प्रॉडक्ट (जहां लागू हो) से डेटा इंपोर्ट करती है. उदाहरण के लिए, Google Ads से लिंक करने और ऑटो-टैगिंग की सुविधा चालू होने पर प्रॉपर्टी, Google Ads डाइमेंशन इंपोर्ट करती हैं. इनमें Google Ads विज्ञापन का नेटवर्क टाइप और Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम जैसे डाइमेंशन शामिल हैं. इससे आपको उन डाइमेंशन के मामले में उपयोगकर्ता हासिल करने की मेट्रिक का आकलन करने में मदद मिलती है.
अगर रोल-अप प्रॉपर्टी को किसी प्रॉडक्ट से लिंक नहीं किया गया है, लेकिन अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन के साथ कई सोर्स प्रॉपर्टी एक ही प्रॉडक्ट/खाते से लिंक की गई हैं, तो Analytics एक से ज़्यादा लिंक की अनुमति वाले कॉन्फ़िगरेशन का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, अगर दो सोर्स प्रॉपर्टी एक ही Google Ads खाते से लिंक की गई हैं और एक लिंक, ऑटो-टैगिंग चालू करता है जबकि दूसरा लिंक ऐसा नहीं करता है, तो रोल-अप प्रॉपर्टी में, दोनों Google Ads लिंक के लिए ऑटो-टैगिंग चालू हो जाती है. साथ ही, Google Ads पर खर्च और कैंपेन का डेटा, दोनों Google Ads इंटिग्रेशन से इंपोर्ट किया जाता है.
रोल-अप प्रॉपर्टी और उसकी सोर्स प्रॉपर्टी में, एक ही प्रॉडक्ट के अलग-अलग लिंक हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक ही Google Ads खाते के लिए ऐसा देखने को मिल सकता है. हालांकि, कुछ प्रॉडक्ट एक ही Analytics प्रॉपर्टी से लिंक किए जा सकते हैं:
- Analytics कुछ मामलों में, Analytics सोर्स प्रॉपर्टी से इंटिग्रेट करने की अनुमति नहीं देता. उदाहरण के लिए, Firebase और Analytics को लिंक करने पर, आपको Firebase प्रोजेक्ट को Analytics की एक सामान्य प्रॉपर्टी (जो एक सोर्स प्रॉपर्टी भी हो सकती है) से लिंक करना होगा.
- अन्य मामलों में, किसी रोल-अप प्रॉपर्टी या सोर्स प्रॉपर्टी से लिंक किया जा सकता है, लेकिन Analytics का सुझाव है कि सोर्स प्रॉपर्टी से लिंक किया जाए. उदाहरण के लिए, Search Console और Analytics को आपस में लिंक करने का मतलब है, Search Console प्रॉपर्टी को Analytics की एक वेबसाइट डेटा स्ट्रीम से लिंक करना. आपके पास रोल-अप प्रॉपर्टी में इनहेरिट की गई डेटा स्ट्रीम को लिंक करने का विकल्प है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप सोर्स प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा स्ट्रीम को लिंक करें.
ऊपर बताए गए दोनों मामलों में, सोर्स प्रॉपर्टी से लिंक करने पर, लिंकिंग और डेटा का रखरखाव सही तरीके से होता है.
अन्य प्रॉडक्ट से लिंक करना
किसी दूसरे प्रॉडक्ट और रोल-अप प्रॉपर्टी के बीच लिंक बनाने के लिए, उस प्रॉडक्ट को लिंक करने के निर्देश देखें.
सोर्स प्रॉपर्टी के प्रॉडक्ट इंटिग्रेशन का सारा डेटा, रोल-अप प्रॉपर्टी में उपलब्ध होता है.
फ़िलहाल, किसी रोल-अप प्रॉपर्टी को इन प्रॉडक्ट से लिंक किया जा सकता है:
रोल-अप प्रॉपर्टी में रिपोर्टिंग
रिपोर्ट कलेक्शन
सोर्स प्रॉपर्टी की रिपोर्ट के कलेक्शन, रोल-अप प्रॉपर्टी में इंपोर्ट नहीं किए जाते हैं.
कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक
आपके पास किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक बनाने का विकल्प होता है.
ऑडियंस
आपके पास रोल-अप प्रॉपर्टी में ऑडियंस बनाने का विकल्प है. इन ऑडियंस को प्रॉडक्ट लिंक के ज़रिए एक्सपोर्ट किया जाता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि प्रॉडक्ट में ऑडियंस को एक्सपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध हो.
मुख्य इवेंट
आपके पास किसी रोल-अप प्रॉपर्टी में इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प है. इससे सोर्स प्रॉपर्टी में वे इवेंट, मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क नहीं होते.
जब कोई रोल-अप प्रॉपर्टी किसी अन्य प्रॉडक्ट के साथ इंटिग्रेट की जाती है (जैसे, Google Ads), तो रोल-अप प्रॉपर्टी से मुख्य इवेंट उस प्रॉडक्ट में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि उस इंटिग्रेशन में मुख्य इवेंट एक्सपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध हो, जैसा कि Google Ads के मामले में होता है.
उपयोगकर्ता या उसकी आइडेंटिटी की प्रोसेसिंग
जब उपयोगकर्ता एक से ज़्यादा प्रॉपर्टी में एक ही रिपोर्टिंग आइडेंटिटी के साथ दिखाई देते हैं, तो रोल-अप प्रॉपर्टी, सोर्स प्रॉपर्टी से डुप्लीकेट कॉपी को हटा देती है. उदाहरण के लिए, ऐसा तब हो सकता है, जब किसी उपयोगकर्ता के पास एक ही उपयोगकर्ता आईडी हो या उसने एक ही Google खाते से साइन इन किया हो. जब उपयोगकर्ताओं की डुप्लीकेट कॉपी हटाई जाती है, तो उपयोगकर्ता मेट्रिक के लिए (जैसे, सक्रिय उपयोगकर्ता) और उपयोगकर्ता की संख्या के आधार पर कैलकुलेट की गई मेट्रिक के लिए उन्हें सिर्फ़ एक बार गिना जाता है. जैसे, यूज़र ऐक्टिविटी का औसत समय, हर सक्रिय उपयोगकर्ता के हिसाब से यूज़र ऐक्टिविटी वाला सेशन. जिन उपयोगकर्ताओं की डुप्लीकेट कॉपी हटाई जाती है उन्हें भी ऑडियंस की जानकारी अपने-आप भरने या बैकफ़िल करने जैसी कार्रवाइयों में सिर्फ़ एक बार शामिल किया जाता है.
Google सिग्नल
अगर आपको रोल-अप प्रॉपर्टी में Google सिग्नल डेटा को प्रोसेस करना है, तो आपको उस रोल-अप के लिए Google सिग्नल को उसी तरह चालू करना होता है जिस तरह किसी दूसरी प्रॉपर्टी के लिए इसे चालू किया जाता है. इस ऐक्टिवेशन के साथ अगर कोई सोर्स प्रॉपर्टी, Google सिग्नल का डेटा इकट्ठा कर रही है, तो वह डेटा भी रोल-अप प्रॉपर्टी से प्रोसेस किया जाता है.
अगर रोल-अप प्रॉपर्टी में Google सिग्नल को चालू नहीं किया जाता है, तो रोल-अप प्रॉपर्टी अपनी सोर्स प्रॉपर्टी से Google सिग्नल का डेटा प्रोसेस नहीं करेगी.
सोर्स प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी के डेटा में अंतर
ग्राहकों की उम्मीद
जब अलग-अलग डोमेन का डेटा, अलग-अलग डेटा स्ट्रीम से मेज़र किया जाता है, तब रोल-अप उन डोमेन के उपयोगकर्ताओं की डुप्लीकेट कॉपी हटा देती हैं
उम्मीदें पूरी न होने की वजहें
- अगर सोर्स प्रॉपर्टी में क्रॉस-डोमेन ट्रैकिंग सही तरीके से लागू नहीं की गई है, तो सोर्स प्रॉपर्टी से उपयोगकर्ताओं की डुप्लीकेट कॉपी नहीं हटेंगी
- अलग-अलग डोमेन के उपयोगकर्ताओं का डेटा, अलग-अलग डेटा स्ट्रीम में इकट्ठा किया जाता है. अगर क्रॉस-डोमेन मेज़रमेंट को किसी एक डेटा स्ट्रीम में कॉन्फ़िगर किया गया है, तो अलग-अलग डेटा स्ट्रीम में इकट्ठा किए गए किसी उपयोगकर्ता के डेटा को, हर डेटा स्ट्रीम में एक अलग उपयोगकर्ता के तौर पर गिना जाएगा.