Reports

[GA4] ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट पर फ़िल्टर लगाना

रिपोर्ट फ़िल्टर की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपकी ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में कौनसा डेटा दिखे. इनकी मदद से, डेटा को आसानी से समझा जा सकता है और रुझान देखे जा सकते हैं. साथ ही, अपने काम की छोटी सी छोटी जानकारी भी पाई जा सकती है. उदाहरण के लिए, अलग-अलग इलाकों, ऐप्लिकेशन के वर्शन, और विज्ञापन यूनिट के हिसाब से डेटा देखने के लिए, रिपोर्ट फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेहतर तरीके से विश्लेषण करने के लिए, एक साथ कई फ़िल्टर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

रिपोर्ट फ़िल्टर का क्या काम है?

रिपोर्ट फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, अपनी ज़रूरत के हिसाब से डेटा देखा जा सकता है. फ़िल्टर लगाने पर बाकी डेटा छिप जाता है. डेटा फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, संगठन के अंदरूनी या डेवलपर ट्रैफ़िक को हटाने का तरीका जानने के लिए, डेटा फ़िल्टर लेख पढ़ें. फ़िल्टर के टाइप के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, फ़िल्टर, सब-प्रॉपर्टी, और उपयोगकर्ता की भूमिकाओं की तुलना करनालेख पढ़ें.

रिपोर्ट में फ़िल्टर कहां होते हैं?

फ़िल्टर, रिपोर्ट में मौजूद चार्ट में ऊपर दिखते हैं. किसी रिपोर्ट में फ़िल्टर जोड़ने पर, उस रिपोर्ट में मौजूद टेबल और चार्ट, दोनों अपडेट हो जाते हैं. सिर्फ़ ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट पर फ़िल्टर लगाए जा सकते हैं.

फ़िल्टर जोड़ने का तरीका

डाइमेंशन वैल्यू चुनने के लिए, एग्ज़ैक्ट मैच, 'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांश' या रेगुलर एक्सप्रेशन का इस्तेमाल करके, फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं.

सिर्फ़ ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट में फ़िल्टर जोड़े जा सकते हैं. अगर आपको फ़िल्टर जोड़ें विकल्प नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि यह खास जानकारी वाली रिपोर्ट है. इसमें अस्थायी रिपोर्ट वाले फ़िल्टर नहीं जोड़े जा सकते. हालांकि, अगर आप एडिटर या एडमिन हैं, तो आपके पास रिपोर्ट को अपनी ज़रूरत के मुताबिक बनाकर, उसमें फ़िल्टर जोड़ने की अनुमति होती है. खास जानकारी वाली रिपोर्ट को अपने हिसाब से बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

एग्ज़ैक्ट मैच के हिसाब से फ़िल्टर करना

एग्ज़ैक्ट मैचिंग की मदद से, ऐसा डेटा फ़िल्टर किया जा सकता है जो किसी डाइमेंशन वैल्यू से एग्ज़ैक्ट मैच करता है या एग्ज़ैक्ट मैच नहीं करता.

  1. रिपोर्ट देखते समय, + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. कोई डाइमेंशन चुनें. सूची में सिर्फ़ वे डाइमेंशन दिखते हैं जिनमें डाइमेंशन वैल्यू मौजूद होती हैं. Google Analytics, उस डाइमेंशन को धूसर कर देगा जो रिपोर्ट में मौजूद अन्य डाइमेंशन के साथ काम नहीं करता.
  3. मैच टाइप फ़ील्ड में, एग्ज़ैक्ट मैच या एग्ज़ैक्ट मैच नहीं करता को चुनें.
  4. एक या उससे ज़्यादा डाइमेंशन वैल्यू चुनें.
  5. ज़्यादा शर्तें तय करने के लिए, नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. इसकी मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा चार शर्तें तय की जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांशों' के हिसाब से फ़िल्टर करना

'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांशों' की मदद से, डाइमेंशन वैल्यू को फ़िल्टर करने पर ज़्यादा नतीजे मिलते हैं. 'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांशों' टाइप का इस्तेमाल करके, ये फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं:

  • इसमें शामिल है
  • इससे शुरू होता है
  • इस पर खत्म होता है
  • इसमें शामिल नहीं है
  • इससे शुरू नहीं होता
  • इस पर खत्म नहीं होता
'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांश' केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं.
  1. रिपोर्ट देखते समय, + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. कोई डाइमेंशन चुनें. सूची में सिर्फ़ वे डाइमेंशन दिखते हैं जिनमें डाइमेंशन वैल्यू मौजूद होती हैं. Google Analytics, उस डाइमेंशन को धूसर कर देगा जो रिपोर्ट में मौजूद अन्य डाइमेंशन के साथ काम नहीं करता.
  3. मैच टाइप फ़ील्ड में, 'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांशों' का कोई टाइप चुनें.
  4. टेक्स्ट बॉक्स में, 'कुछ हद तक मैच करने वाले वाक्यांशों' की वैल्यू डालें.
  5. ज़्यादा शर्तें तय करने के लिए, नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. इसकी मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा चार शर्तें तय की जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

रेगुलर एक्सप्रेशन के हिसाब से फ़िल्टर करना

रेगुलर एक्सप्रेशन की मदद से, ऐडवांस फ़िल्टर की सुविधाएं मिलती हैं. रेगुलर एक्सप्रेशन की मदद से, तय शर्तों के आधार पर डाइमेंशन वैल्यू से मैच करने के लिए, मुश्किल पैटर्न बनाए जा सकते हैं. इन मैच टाइप का इस्तेमाल करके, रेगुलर एक्सप्रेशन फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं:

  • रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच करता है
  • रेगुलर एक्सप्रेशन से कुछ हद तक मैच करता है
  • रेगुलर एक्सप्रेशन से मैच नहीं करता
  • रेगुलर एक्सप्रेशन से कुछ हद तक मैच नहीं करता
रेगुलर एक्सप्रेशन केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर) होते हैं. इनमें ज़्यादा से ज़्यादा 250 वर्ण हो सकते हैं.
  1. रिपोर्ट देखते समय, + फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. कोई डाइमेंशन चुनें. सूची में सिर्फ़ वे डाइमेंशन दिखते हैं जिनमें डाइमेंशन वैल्यू मौजूद होती हैं. Google Analytics, उस डाइमेंशन को धूसर कर देगा जो रिपोर्ट में मौजूद अन्य डाइमेंशन के साथ काम नहीं करता.
  3. मैच टाइप फ़ील्ड में, रेगुलर एक्सप्रेशन का कोई टाइप चुनें.
  4. टेक्स्ट बॉक्स में, रेगुलर एक्सप्रेशन डालें.
  5. ज़्यादा शर्तें तय करने के लिए, नई शर्त जोड़ें पर क्लिक करें. इसकी मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा चार शर्तें तय की जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.

फ़िल्टर बदलने का तरीका

  1. रिपोर्ट देखते समय, उस फ़िल्टर पर क्लिक करें जिसे आपको बदलना है.
  2. वे आइटम चुनें जिन्हें आपको फ़िल्टर में जोड़ना है या उससे हटाना है.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.

फ़िल्टर को हटाने का तरीका

किसी फ़िल्टर को हटाने के लिए उसके बगल में मौजूद, हटाना पर क्लिक करें.

फ़िल्टर करने की शर्तें कैसे तय की जाती हैं?

डाइमेंशन और डाइमेंशन वैल्यू का इस्तेमाल करके, आपकी बनाई शर्तों के आधार पर काम करने वाले फ़िल्टर बनाए जाते हैं.

उदाहरण के लिए:

  • प्लैटफ़ॉर्म डाइमेंशन चुनने के बाद, Android, iOS, और वेब में से कोई एक डाइमेंशन वैल्यू चुनी जा सकती है
  • देश डाइमेंशन में, अर्जेंटीना, जर्मनी, और दूसरे देशों में से किसी एक को चुना जा सकता है

किसी एक शर्त के दायरे में आने वाली एक से ज़्यादा वैल्यू का आकलन, OR लॉजिक से किया जाता है. जैसे, प्लैटफ़ॉर्म = Android OR iOS, देश = अर्जेंटीना OR जापान.

एक ही फ़िल्टर में मौजूद कई शर्तों का आकलन, AND लॉजिक से किया जाता है. जैसे, (प्लैटफ़ॉर्म = Android OR iOS) AND (देश = अर्जेंटीना OR जापान).

ऐसा हो सकता है कि सभी डाइमेंशन वैल्यू उपलब्ध न हों. कुछ डाइमेंशन को बाहर रखने की अनुमति नहीं होती, तो कुछ डाइमेंशन आपके कॉन्फ़िगरेशन की वजह से उपलब्ध नहीं होते.

फ़िल्टर करने की शर्तों को कॉन्फ़िगर करने के लिए, इस्तेमाल किए जा सकने वाले डाइमेंशन की सूची

यहां कुछ ऐसे सामान्य डाइमेंशन दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके, फ़िल्टर करने की शर्तों को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है:

  • उम्र
  • ऑडियंस का नाम
  • ब्राउज़र
  • दिन
  • डिवाइस
  • पहले सेशन की तारीख
  • नए उपयोगकर्ता के लिए कैंपेन
  • नए उपयोगकर्ता का सोर्स / मीडियम
  • पहली बार वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने की तारीख
  • लिंग
  • होस्टनेम
  • घंटा
  • लैंडिंग पेज + क्वेरी स्ट्रिंग
  • भाषा
  • भाषा कोड
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ओएस का नाम और वर्शन
  • पेज का पाथ और स्क्रीन क्लास
  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन
  • कैंपेन का सेशन
  • सेशन का डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप
  • सेशन के लिए सोर्स प्लैटफ़ॉर्म
  • यूज़र आईडी का इस्तेमाल करके साइन इन किया गया
  • स्ट्रीम का नाम
  • टेस्ट डेटा फ़िल्टर का नाम

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13935664758540344276
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false