[GA4] ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन, मैन्युअल टैगिंग, और ऑटो-टैगिंग

ट्रैफ़िक-सोर्स डाइमेंशन से तीन अहम बातों की जानकारी मिलती है. पहली, आपका ट्रैफ़िक कहां से आता है यानी सोर्स क्या है. उदाहरण के लिए, Google, baidu, और bing. दूसरी, वे तरीके जिनसे उपयोगकर्ता आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आते हैं यानी मीडियम क्या है. उदाहरण के लिए, ऑर्गैनिक, सीपीसी, और ईमेल. तीसरी, ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल हुई मार्केटिंग रणनीति में क्या-क्या शामिल है. उदाहरण के लिए, कैंपेन, क्रिएटिव फ़ॉर्मैट, और कीवर्ड.

Analytics की मदद से, अपने डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल रूप से टैग करके ट्रैफ़िक-सोर्स डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. इसके अलावा, Analytics और अपने विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म को इंटिग्रेट करते समय, उन इंटिग्रेशन के साथ उपलब्ध ऑटो-टैगिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके भी यह डेटा जुटाया जा सकता है.

मैन्युअल टैगिंग और ऑटो-टैगिंग दोनों का इस्तेमाल करने पर, पैरामीटर और पैरामीटर वैल्यू को आपकी रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन के साथ-साथ, ऑडियंस और सेगमेंट बिल्डर में डाइमेंशन और डाइमेंशन वैल्यू के तौर पर दिखाया जाता है.

मैन्युअल टैगिंग

Analytics और अलग-अलग विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म, जैसे कि Google Ads, Display & Video 360, और Search Ads 360 को इंटिग्रेट किए बिना भी ट्रैफ़िक सोर्स डाइमेंशन का बुनियादी डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. इसके लिए, अपने विज्ञापनों में डाले जाने वाले डेस्टिनेशन यूआरएल को मैन्युअल तौर पर यूटीएम पैरामीटर से टैग करें:

पैरामीटर डाइमेंशन
utm_source

मैन्युअल सोर्स

नए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल सोर्स

सेशन का मैन्युअल सोर्स

utm_medium

मैन्युअल मीडियम

नए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल मीडियम

सेशन का मैन्युअल मीडियम

utm_campaign

मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का नाम

नए उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का नाम

सेशन के लिए, मैन्युअल तौर पर बनाए गए कैंपेन का आईडी

utm_term

मैन्युअल टर्म

सेशन के लिए इस्तेमाल हुआ मैन्युअल टर्म

नए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल टर्म

utm_content

मैन्युअल कॉन्टेंट

मैन्युअल कॉन्टेंट का सेशन

नए उपयोगकर्ता के लिए मैन्युअल कॉन्टेंट

utm_source_platform

मैन्युअल सोर्स प्लैटफ़ॉर्म

सेशन के लिए मैन्युअल सोर्स प्लैटफ़ॉर्म

नए उपयोगकर्ता के लिए, मैन्युअल सोर्स प्लैटफ़ॉर्म

utm_creative_format

क्रिएटिव फ़ॉर्मैट

सेशन के लिए क्रिएटिव फ़ॉर्मैट

नए उपयोगकर्ता के लिए क्रिएटिव फ़ॉर्मैट

utm_marketing_tactic

मार्केटिंग रणनीति

सेशन के लिए मार्केटिंग रणनीति

नए उपयोगकर्ता के लिए मार्केटिंग रणनीति

फ़िलहाल, utm_creative_format और utm_marketing_tactic पैरामीटर का डेटा Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में रिकॉर्ड नहीं किया जाता.

मैन्युअल टैगिंग का इस्तेमाल करने पर, आपको अपने डेस्टिनेशन यूआरएल में हर पैरामीटर के लिए वैल्यू जोड़नी होगी. उदाहरण के लिए:

http://www.example.com/?utm_source=google&utm_medium=cpc&utm_campaign=summersale

यूआरएल बनाने के लिए, Analytics यूआरएल बिल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर मैन्युअल टैगिंग और ऑटो-टैगिंग का एक साथ इस्तेमाल किया जाता है, तो सोर्स, मीडियम, और ट्रैफ़िक-क्लासिफ़िकेशन के दूसरे डाइमेंशन, अपने-आप टैग हुई वैल्यू का इस्तेमाल करते हैं. utm_content और utm_term की मैन्युअल तौर पर टैग की गई वैल्यू का इस्तेमाल, मैन्युअल विज्ञापन कॉन्टेंट और मैन्युअल टर्म डाइमेंशन के लिए किया जाता है.

यूआरएल बिल्डर के काम करने के तरीके और यूटीएम पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें.

ऑटो-टैगिंग

अगर Google Analytics प्रॉपर्टी को अलग-अलग विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट करना है, तो आपको हर इंटिग्रेशन के साथ लागू की गई ऑटो-टैगिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए. ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करने पर, आपको मैन्युअल टैगिंग की तुलना में ज़्यादा और प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से डाइमेंशन मिलते हैं.

उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़े, क्रॉस-चैनल डेटा को समझने के लिए, हमारा सुझाव है कि सोर्स, सेशन का सोर्स, और नए उपयोगकर्ता का सोर्स जैसे क्रॉस-चैनल डाइमेंशन इस्तेमाल करें. इसके बाद, किसी विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के लिए उपयोगकर्ता हासिल करने से जुड़े डेटा का विश्लेषण करने के लिए, प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे, SA360 का सोर्स, SA360 के सेशन का सोर्स, और SA360 के नए उपयोगकर्ता का सोर्स.

Analytics को अपने विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटिग्रेट करने पर, ऑटो-टैगिंग से मिलने वाले डाइमेंशन की सूची नीचे दी गई है.

नीचे दिए गए डाइमेंशन, डाइमेंशन के नामों का रूट बनाते हैं. डाइमेंशन के पूरे नाम इस तरह से होते हैं:

[scope] [linked product] [dimension]

उदाहरण के लिए: सेशन Google Ads कैंपेन (स्कोप = सेशन; लिंक किया गया प्रॉडक्ट = Google Ads; डाइमेंशन = कैंपेन)

Google Ads

Google Ads पैरामीटर से अपने-आप टैग हुए यूआरएल में, GCLID पैरामीटर शामिल होता है. ऑटो-टैगिंग से इवेंट, सेशन, और नए उपयोगकर्ता के स्कोप में ये डाइमेंशन मिलते हैं:

  • Google Ads खाते का नाम
  • Google Ads विज्ञापन ग्रुप का आईडी
  • Google Ads विज्ञापन ग्रुप का नाम
  • Google Ads विज्ञापन का नेटवर्क टाइप
  • Google Ads कैंपेन
  • Google Ads ग्राहक आईडी
  • Google Ads का कीवर्ड टेक्स्ट
  • Google Ads से जुड़ी क्वेरी

Campaign Manager 360

Campaign Manager 360 (CM360) पैरामीटर से अपने-आप टैग हुए यूआरएल में, GCLID पैरामीटर शामिल होता है. ऑटो-टैगिंग से इवेंट, सेशन, और नए उपयोगकर्ता के स्कोप में ये डाइमेंशन मिलते हैं:

  • CM360 खाता आईडी
  • CM360 खाते का नाम
  • CM360 खाते में मौजूद, विज्ञापन देने वाले का आईडी
  • CM360 खाते में मौजूद, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम
  • CM360 कैंपेन का आईडी
  • CM360 कैंपेन का नाम
  • CM360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट
  • CM360 क्रिएटिव आईडी
  • CM360 क्रिएटिव का नाम
  • CM360 क्रिएटिव टाइप का आईडी
  • CM360 क्रिएटिव टाइप का नाम
  • CM360 क्रिएटिव का वर्शन
  • CM360 डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग
  • CM360 मीडियम
  • CM360 प्लेसमेंट की लागत का स्ट्रक्चर
  • CM360 प्लेसमेंट आईडी
  • CM360 प्लेसमेंट का नाम
  • CM360 रेंडरिंग आईडी
  • CM360 साइट आईडी
  • CM360 साइट का नाम
  • CM360 सोर्स
  • CM360 सोर्स / मीडियम

Display & Video 360

Display & Video 360 (DV360) पैरामीटर से अपने-आप टैग हुए यूआरएल में DCLID और/या GCLID पैरामीटर शामिल होते हैं. ऑटो-टैगिंग से इवेंट, सेशन, और नए उपयोगकर्ता के स्कोप में ये डाइमेंशन मिलते हैं:

  • DV360 ऐडवर्टाइज़र का आईडी
  • DV360 ऐडवर्टाइज़र का नाम
  • DV360 कैंपेन आईडी
  • DV360 कैंपेन का नाम
  • DV360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट
  • DV360 क्रिएटिव आईडी
  • DV360 क्रिएटिव का नाम
  • DV360 डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग
  • DV360 एक्सचेंज आईडी
  • DV360 एक्सचेंज का नाम
  • DV360 इंसर्शन ऑर्डर आईडी
  • DV360 इंसर्शन ऑर्डर का नाम
  • DV360 लाइन आइटम आईडी
  • DV360 लाइन आइटम का नाम
  • DV360 की मार्केटिंग रणनीति
  • DV360 मीडियम
  • DV360 पार्टनर आईडी
  • DV360 पार्टनर का नाम
  • DV360 साइट आईडी
  • DV360 साइट का नाम
  • DV360 सोर्स
  • DV360 सोर्स / मीडियम

अहम जानकारी: अगर आपका कोई YouTube कैंपेन नहीं चल रहा है, तो हमारा सुझाव है कि सही ट्रैफ़िक सोर्स एट्रिब्यूशन के लिए, बेहतर एट्रिब्यूशन को चालू रखें और YouTube के लिए ऑटो-टैगिंग सुविधा को बंद कर दें. YouTube के लिए ऑटो-टैगिंग और बेहतर एट्रिब्यूशन, दोनों सुविधाओं को चालू करने से DV360 में डिसप्ले कैंपेन से आने वाले ट्रैफ़िक को Google Ads के तौर पर एट्रिब्यूट किया जाता है.

Search Ads 360

Search Ads 360 (SA360) पैरामीटर से अपने-आप टैग हुए यूआरएल में, GCLID पैरामीटर शामिल होता है. ऑटो-टैगिंग से इवेंट, सेशन, और नए उपयोगकर्ता के स्कोप में ये डाइमेंशन मिलते हैं:

  • SA360 विज्ञापन ग्रुप आईडी
  • SA360 विज्ञापन ग्रुप का नाम
  • SA360 कैंपेन आईडी
  • SA360 कैंपेन का नाम
  • SA360 क्रिएटिव फ़ॉर्मैट
  • SA360 डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुपिंग
  • SA360 के इंजन खाते का आईडी
  • SA360 के इंजन खाते का नाम
  • SA360 इंजन खाता टाइप
  • SA360 कीवर्ड
  • SA360 मैनेजर खाते का आईडी
  • SA360 मैनेजर खाते का नाम
  • SA360 की मार्केटिंग रणनीति
  • SA360 मीडियम
  • SA360 से जुड़ी क्वेरी
  • SA360 सोर्स
  • SA360 सोर्स / मीडियम

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2843380868697618414
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false