[UA→GA4] कई व्यू से मिले लक्ष्य

Google Analytics 4 (GA4) प्रॉपर्टी में ज़्यादा से ज़्यादा 30 कन्वर्ज़न कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. हालांकि 360 प्रॉपर्टी के लिए 50 कन्वर्ज़न तक कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. यह अपने-आप इकट्ठा होने वाले चार कन्वर्ज़न इवेंट के अलावा है. ऐसे मामलों में जहां आपने किसी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी में सभी व्यू के लिए 30 से ज़्यादा लक्ष्य तय किए हैं, हो सकता है कि आपको अपने मेज़रमेंट के तरीकों पर फिर से विचार करना हो. कन्वर्ज़न को आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर होने वाले सिर्फ़ सबसे ज़रूरी इवेंट को मेज़र करना चाहिए. अगर ज़रूरी हो, तो आप अपने कन्वर्ज़न विश्लेषण में ऑडियंस और तुलना जैसी GA4 सुविधाओं का इस्तेमाल करें. इससे, आप ऐसे मिलते-जुलते लक्ष्यों को बार-बार लागू कर पाएंगे जिन्हें आपने अपनी यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी के अलग-अलग व्यू में तय किया है.

कई व्यू से मिलते-जुलते लक्ष्यों को मैप करें

अगर आपके लक्ष्य, कई यूनिवर्सल Analytics व्यू में तय किए गए हैं, तो आप उन्हें GA4 कन्वर्ज़न के रूप में कैसे मैप करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि लक्ष्य यूनिवर्सल Analytics व्यू से कितने मिलते-जुलते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी यूनिवर्सल Analytics वेब प्रॉपर्टी में, अमेरिका के लिए एक व्यू और कनाडा के लिए तय किया गया एक व्यू है. साथ ही, दोनों में एक जैसे पेज व्यू और इंटरैक्शन के आधार पर "हमसे संपर्क करें" लक्ष्य है, तो हो सकता है कि आप GA4 प्रॉपर्टी में एक कन्वर्ज़न इवेंट बनाएं, जिसमें अमेरिका और कनाडा, दोनों के उपयोगकर्ता शामिल होते हैं.

दूसरी ओर, अगर हर व्यू में एक "खास ऑफ़र" का लक्ष्य शामिल है, लेकिन एक जैसे नाम वाले दो लक्ष्य अलग-अलग ऑफ़र के मुताबिक हैं, तो हो सकता है कि आप GA4 में अलग-अलग कन्वर्ज़न इवेंट जनरेट करें. उदाहरण के लिए, special_offer_us औरspecial_offer_canada.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10488669489113066424
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false