[UA→GA4] लीड बनाने के कन्वर्ज़न को मेज़र करना

लीड बनाना अक्सर कई तरह की वेबसाइटों का मुख्य मकसद होता है. जैसे, रीयल एस्टेट, वित्तीय सेवाएं, पेशेवर सेवाएं, और ऑटो डीलरशिप. ई-कॉमर्स या प्रकाशन पर फ़ोकस करने वाली साइटों के लिए भी, लीड बनाना एक अहम मकसद हो सकता है.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को लागू और ऑप्टिमाइज़ करना

लीड बनाने के कन्वर्ज़न को मेज़र करने का पहला चरण, सबमिशन कार्रवाई को ट्रैक करना है. आप यह कैसे करते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि पुष्टि कैसी दिखती है. यहां दिए गए संभावित समाधान [UA→GA4] डेस्टिनेशन लक्ष्यों में बताए गए हैं.

पुष्टि किसी दूसरे पेज पर दिखती है

अगर /submission-confirmation जैसे पाथ के साथ कोई अलग पुष्टि पेज, लीड सबमिशन के बाद लोड होता है, तो विकल्प 1: यूज़र इंटरफ़ेस के ज़रिए एक नया कन्वर्ज़न इवेंट बनाएं में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें.

पुष्टि एक ही पेज पर दिखती है

कुछ तरह के वेबसाइट डेवलपमेंट आर्किटेक्चर में, फ़ॉर्म सबमिट करने की पुष्टि एक ही पेज पर दिखती है. इसके लिए, आपको अलग से पुष्टि करने वाले पेज पर रीडायरेक्ट नहीं किया जाता है. इस मामले में, वर्चुअल पेजव्यू में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें या विकल्प 2: अपने साइट कोड से एक खास कन्वर्ज़न इवेंट भेजें में बताए गए तरीके से कन्वर्ज़न इवेंट जनरेट करें.

भले ही, आप वर्चुअल या किसी खास जगह पर होने वाले इवेंट के आधार पर कोई कन्वर्ज़न इवेंट बनाएं या लीड सबमिट होने पर, स्टैंडअलोन कन्वर्ज़न इवेंट जनरेट करें, हो सकता है कि आपको कन्वर्ज़न भेजने के लिए सुझाए गए sign_up इवेंट के लिए ऑप्ट-इन करना हो.

लीड बनाने वाले कन्वर्ज़न की रिपोर्ट

लीड बनाने की प्रोसेस का विश्लेषण करने और उसे ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, फ़नल एक्सप्लोरेशन और पाथ एक्सप्लोरेशन तकनीक का इस्तेमाल करें.

फ़नल एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) खास तौर पर तब काम आते हैं, जब लीड सबमिशन की प्रोसेस का मकसद, कई खास और पहले से पहचाने गए चरणों का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ताओं को गाइड करना हो.

पाथ एक्सप्लोरेशन में मौजूद एंड पॉइंट विश्लेषण की मदद से, ऐसे पाथ की पहचान की जा सकती है जिनका इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता लीड सबमिशन की प्रोसेस को पूरा कर रहे हैं. भले ही, उन पाथ को खास तौर पर डिज़ाइन किया गया या न किया गया हो.

पाथ एक्सप्लोरेशन में आपका पहचाने जाने वाला कोई भी लोकप्रिय पाथ पैटर्न, फ़नल एक्सप्लोरेशन के तौर पर फ़ॉर्मल होने के लिए सही हो सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10502539645310449414
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false