[UA→GA4] मोबाइल ऐप्लिकेशन और मोबाइल वेब का विकास

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (GA4) को ऐप्लिकेशन, मोबाइल डेटा, और वेब डेटा स्ट्रीम को मेज़र करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हालांकि, मोबाइल के मामले में, खास ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बने ऐप्लिकेशन (आम तौर पर GA4 के मामले में Android या iOS के लिए) और मोबाइल डिवाइस पर ब्राउज़र में चल रही वेबसाइटों के बीच अंतर करना ज़रूरी है. यह लेख में, खास ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बने ऐप्लिकेशन और मोबाइल वेब, दोनों के लिए कन्वर्ज़न और कन्वर्ज़न ऑप्टिमाइज़ेशन के बारे में बताया गया है.

Google Analytics 4 में अपने-आप इकट्ठा होने वाले कई इवेंट खास तौर पर, Android और iOS डेटा स्ट्रीम से जुड़े होते हैं. इसके अलावा, GA4 के उन सभी इवेंट को मोबाइल ऐप्लिकेशन में जनरेट किया जाता है जिन्हें कन्वर्ज़न के तौर पर अपने-आप गिना जाता है.

मोबाइल ऐप्लिकेशन के विकास को मेज़र करने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, अपने-आप इकट्ठा होने वाले इन ऐप्लिकेशन इवेंट को कन्वर्ज़न के तौर पर मार्क करें:

  • ad_click
  • app_update
  • notification_open
उन कार्रवाइयों को कन्वर्ज़न के रूप में भी हाइलाइट किया जा सकता है जिन्हें आप चाहते हैं कि उपयोगकर्ता सबसे कम इस्तेमाल करें. इससे, आप बढ़ोतरी या नेगेटिव रुझान के बारे में जान पाएंगे. उदाहरण के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए app_remove इवेंट एक अच्छा विकल्प है.

क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग एक जैसी होनी चाहिए

इस विषय में बताए गए कारोबार के सभी मामले, वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्लिकेशन पर समान रूप से लागू होते हैं. अगर ऐसी कुछ खास कार्रवाइयां हैं जो आप चाहते हैं कि उनका इस्तेमाल उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन पर करें, (जैसे कि लीड सबमिट करना या वीडियो देखना) तो GA4 क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म मेज़रमेंट की सुविधा, सभी वेब और ऐप्लिकेशन में, बेहतर और सेगमेंट में बांटी जाने वाली रिपोर्टिंग के लिए स्थिरता देती है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12223514192697448715
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false