[UA→GA4] यूज़र ऐक्टिविटी वाले लक्ष्य

यूनिवर्सल Analytics में, सेशन की औसत अवधि और हर सेशन में पेज/स्क्रीन के आधार पर लक्ष्य कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. इन्हें यूज़र ऐक्टिविटी लक्ष्य कहा जाता है, क्योंकि इनसे किसी खास कार्रवाई के पूरा होने के बजाय उपयोगकर्ताओं के दोबारा खरीदारी की संभावना का पता चलता है.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी (GA4) में, इन गतिविधियों को नीचे दिए गए तरीके से मेज़र किया जा सकता है:

GA4 ऑडियंस के तौर पर, हर सेशन के लक्ष्यों को पेज/स्क्रीन की कॉपी बनाना

हर सेशन का पेज/स्क्रीन लक्ष्य तब ट्रिगर होता है, जब कोई उपयोगकर्ता किसी सेशन में तय संख्या में पेज या स्क्रीन लोड करता है. उदाहरण के लिए, यूनिवर्सल Analytics में, हर सेशन में देखे गए दो से ज़्यादा पेजों के लिए यूज़र ऐक्टिविटी लक्ष्य कॉन्फ़िगर किया जा सकता है:

Example of configuring a Pages/Screens per session goal to be triggered when the user views more than 2 pages in a single session. No value is set for the goal.

एक ही तरह के लक्ष्य को पूरा करने वाले उपयोगकर्ताओं के ग्रुप बनाने के लिए, GA4 ऑडियंस बिल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. नई कस्टम GA4 ऑडियंस बनाएं.
  2. इस ऑडियंस को अपने यूनिवर्सल Analytics के हर सेशन पेज लक्ष्य की तरह नाम दें.
  3. सदस्यता अवधि को “ज़्यादा से ज़्यादा सीमा” पर सेट करें.
    ध्यान दें: ज़्यादा से ज़्यादा 100 ऑडियंस (Analytics 360 प्रॉपर्टी के लिए 400) बनाई जा सकती हैं.
  4. दायरा, "एक ही सेशन के अंदर" पर सेट करें.
  5. उपयोगकर्ता शामिल करें में, जब:
    • कोई शर्त जोड़ें, जहां event_name = page_view और event_count पैरामीटर > 2 हो.
    • OR क्लॉज़ जोड़ें.
    • ऐसी शर्त जोड़ें जहां event_name = screen_view और event_count पैरामीटर > 2 हो.
      ध्यान दें: अगर आपकी प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन डेटा स्ट्रीम शामिल नहीं है, तो आपको screen_view इवेंट नहीं दिखेगा. इसी तरह, अगर आपकी प्रॉपर्टी में वेब डेटा स्ट्रीम शामिल नहीं है, तो आपको page_view इवेंट नहीं दिखेगा.
  6. ऑडियंस ट्रिगर बनाएं और यूनिवर्सल Analytics पेज प्रति सेशन लक्ष्य के नाम का ही इस्तेमाल करें.
    ध्यान दें: हर प्रॉपर्टी में ज़्यादा से ज़्यादा 20 ऑडियंस ट्रिगर इवेंट बनाए जा सकते हैं
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. उस ऑडियंस ट्रिगर इवेंट को कन्वर्ज़न के रूप में मार्क करें, जिसे आपने छठे चरण में बनाया था.
ध्यान दें: फ़िलहाल, इस इवेंट की कोई वैल्यू असाइन नहीं की जा सकती, जबकि यूनिवर्सल Analytics में ऐसा हो सकता है.

Example of configuring a GA4 event to replicate a UA "engagement goal."

उपयोगकर्ता का जुड़ाव

GA4 अपने-आप कई तरह के यूज़र ऐक्टिविटी डाइमेंशन और मेट्रिक इकट्ठा करता है. ये कई बिल्ट-इन रिपोर्ट में दिखते हैं और इन्हें एक्सप्लोरेशन यानी विश्लेषण के तरीके में जोड़ा जा सकता है. यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, [GA4] यूज़र ऐक्टिविटी वाली मेट्रिक पर जाएं.

खास तौर पर, GA4 ऐसे सेशन के लिए user_engagement इवेंट रिकॉर्ड करता है जो:

  • 10 सेकंड से ज़्यादा चलते हों या
  • कन्वर्ज़न इवेंट शामिल हो या
  • दो या ज़्यादा पेज व्यू वाले हैं.

यूनिवर्सल Analytics में, हर विज़िट के लिए पेज/स्क्रीन और सेशन की औसत अवधि के लक्ष्यों के लिए, प्रॉक्सी के तौर पर user_engagement का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18143979445935878732
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false