[GA4] Google Analytics 360 के लिए पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) की जानकारी

अपने नतीजों को ज़्यादा सटीक बनाने के लिए, पूरे डेटा को एक्सप्लोर करें.

डेटा सेट बड़े होने पर Google Analytics 360 के उपयोगकर्ता, एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण के तरीके) बना सकते हैं और पूरे डेटा के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इससे एक्सप्लोरेशन ज़्यादा सटीक हो जाता है और ऐसी इनसाइट दिख सकती हैं जो स्टैंडर्ड एक्सप्लोरेशन में नहीं दिखतीं.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन के लिए अनुरोध करना

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन के अनुरोध करने के लिए, आपके पास किसी प्रॉपर्टी में ऐनलिस्ट या इससे ऊपर के लेवल की अनुमतियां होनी चाहिए. अगर आपको अनुमति के लेवल के बारे में कुछ पूछना है, तो अपने Google Analytics एडमिन से संपर्क करें.

ध्यान दें: पूरा डेटा सिर्फ़ Google Analytics 360 के लिए उपलब्ध है. पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन (विश्लेषण का तरीका) का अनुरोध करने के लिए, मौजूदा एक्सप्लोरेशन के नतीजों का सैंपल लेना ज़रूरी है. पूरा डेटा सिर्फ़ उन तकनीकों के लिए उपलब्ध है जो इसके साथ काम करती हैं. नीचे सीमाओं वाला सेक्शन देखें.
  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर नेविगेशन बार में, एक्सप्लोर करें को चुनें.
  3. कोई नया एक्सप्लोरेशन बनाएं या किसी मौजूदा एक्सप्लोरेशन में बदलाव करें.
  4. आपको जिस इनसाइट की ज़रूरत है उसे खोजने के लिए, एक्सप्लोरेशन को कॉन्फ़िगर करें.
  5. एक्सप्लोरेशन सेट अप करने के बाद, सबसे ऊपर दाईं ओर डेटा क्वालिटी पर क्लिक करें.
    सलाह: अगर मौजूदा नतीजे, सैंपल किए गए डेटा पर आधारित हों, तो डेटा क्वालिटी का आइकॉन लाल या पीला होगा. वहीं, पूरे डेटा पर आधारित नतीजों के लिए डेटा क्वालिटी का आइकॉन हरा होगा
  6. पूरे डेटा पर आधारित नतीजों के लिए अनुरोध करें पर क्लिक करें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अनुरोध करने के लिए, आपके पास अपनी प्रॉपर्टी के लिए ज़रूरत के हिसाब से टोकन होना चाहिए.

    सैंपल के बिना तैयार की गई रिपोर्ट के लिए, अनुरोध करने वाले डायलॉग बॉक्स में, उपलब्ध कोटा और अनुरोध के लिए ज़रूरी टोकन की संख्या दिखती है.

इसके बाद क्या होगा

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन के लिए अनुरोध करने पर, एक नया टैब खुलता है. यहां आपको पूरे डेटा से तैयार हुए नतीजे दिखेंगे. पूरे डेटा से तैयार हुए नतीजों वाले अनुरोध के पूरा होने पर, आपको इस टैब के लिंक के साथ एक ईमेल मिलेगा. इस नए टैब में डेटा उपलब्ध होने पर, इसे देखने के लिए पेज को रीफ़्रेश भी किया जा सकता है.

आम तौर पर, पूरे डेटा से तैयार हुए नतीजों का अनुरोध करने में 30 मिनट से कम लगते हैं. हालांकि, सभी उपयोगकर्ताओं से आई कुल मांग के हिसाब से, इसमें ज़्यादा समय भी लग सकते हैं.

"बिना सैंपल के रिपोर्ट तैयार" वाला ईमेल, अनुरोध का मेटाडेटा और "नतीजे देखें" बटन दिखाता है.

टोकन

पूरे डेटा का अनुरोध करने के लिए, आपको टोकन खर्च करने होंगे:

  • Google Analytics 360 की हर GA4 प्रॉपर्टी में, हर प्रॉपर्टी के लिए हर दिन 20,000 टोकन का कोटा होता है. साथ ही, हर क्वेरी के लिए 5,000 टोकन की सीमा होती है. टोकन, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किए जाते हैं.
  • जिन रिपोर्ट क्वेरी को चलाने में ज़्यादा खर्चा आता है उनके लिए ज़्यादा टोकन की ज़रूरत होती है. उदाहरण के लिए, जब लंबी समयावधि का अनुरोध किया जाता है या जब ई-कॉमर्स, सेगमेंट या Google Ads का डेटा जैसे जटिल डेटा को शामिल किया जाता है. टोकन की लागत का हिसाब, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के आधार पर लगाया जाता है. जितनी ज़्यादा रिपोर्ट प्रोसेस होती हैं ये एल्गोरिदम उतना ही ज़्यादा सीखता जाता है. टोकन का इस्तेमाल, कई एक्सप्लोरेशन या Data API के अनुरोधों में किया जा सकता है. Google Analytics Data API में, पूरे डेटा पर आधारित रिपोर्ट बनाई जा सकती हैं. कोटा टोकन, Explore रिपोर्ट और Google Analytics Data API के ज़रिए अनुरोध किए गए डेटा के बीच शेयर किए जाते हैं.
  • कोटा आधी रात को पैसिफ़िक समय पर रीसेट किया जाता है.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन का अनुरोध करने पर, आपका बचा हुआ कोटा और अनुरोध को पूरा होने में लगने वाले टोकन की संख्या दिखेगी.

आपकी प्रॉपर्टी में उपलब्ध मौजूदा कोटा के आधार पर, हो सकता है कि कई अनुरोध को मंज़ूरी न मिले. हर अनुरोध को अलग से प्रोसेस किया जाता है.

सलाह: अगर आपको अपना कोटा, आपके इस्तेमाल के हिसाब से कम लग रहा है, तो हो सकता है कि प्रॉपर्टी के अन्य उपयोगकर्ताओं ने कुछ टोकन खर्च किए हों. पूरे डेटा पर आधारित नतीजों वाले एक्सप्लोरेशन, प्रॉपर्टी में मौजूद सभी उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किए जाते हैं. इस वजह से, एक्सप्लोरेशन के होम पेज पर शेयर किए गए एक्सप्लोरेशन की सूची को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि कौनसे उपयोगकर्ता ये अनुरोध कर रहे हैं.
ध्यान दें: किसी भी दिए गए अनुरोध के लिए, खर्च होने वाले टोकन की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. उदाहरण के लिए, अगर आपके अनुरोध के लिए 200 टोकन की ज़रूरत है, लेकिन आपके पास सिर्फ़ 100 टोकन बचे हैं, तो वह अनुरोध पूरा नहीं किया जा सकता. एक्सप्लोरेशन की तारीख की सीमा में बदलाव करके, ज़रूरी टोकन की संख्या कम की जा सकती है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो अनुरोध भेजने के लिए आपको कोटा के रीफ़्रेश होने तक इंतज़ार करना होगा.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल करना: एक उदाहरण

मान लीजिए कि आपको छह महीने का डेटा देखना है, लेकिन आपके पास एक महीने के डेटा के लिए ही टोकन हैं, छह महीने के लिए नहीं. इसके समाधान के तौर पर, हर महीने के लिए पूरे डेटा पर आधारित अलग-अलग टैब बनाए जा सकते हैं.

टैब 1 में ओरिजनल एक्सप्लोरेशन से शुरुआत करें. जनवरी की तारीख सेट करें और उस एक्सप्लोरेशन के लिए पूरे डेटा पर आधारित नतीजों के लिए अनुरोध करें. हर उस महीने के लिए यह प्रोसेस दोहराएं जिसके नतीजे आपको देखने हैं. इसके लिए, सिर्फ़ महीने में बदलाव करें. ऐसा करके, अनुरोध किए गए हर महीने के लिए पूरे डेटा पर आधारित नतीजे देखे जा सकते हैं.

स्टैंडर्ड एक्सप्लोरेशन और पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन के बीच अंतर

स्टैंडर्ड एक्सप्लोरेशन (एक्सप्लोरेशन सेक्शन का इस्तेमाल करने पर मिले डिफ़ॉल्ट नतीजे), सैंपल किए गए डेटा या पूरे डेटा पर आधारित हो सकते हैं. यह क्वेरी में शामिल डेटा के हिसाब से तय होता है.

Google Analytics 360 प्रॉपर्टी के जिन एक्सप्लोरेशन का अनुरोध खास तौर पर पूरे डेटा के लिए किया जाता है वे इन मामलों में स्टैंडर्ड एक्सप्लोरेशन से अलग होते हैं:

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन को रीयल-टाइम में नहीं देखा जा सकता

स्टैंडर्ड एक्सप्लोरेशन कुछ ही सेकंड में नतीजे दिखाते हैं, जबकि पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन के नतीजों के लिए आपको ईमेल का इंतज़ार करना होगा.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन सिर्फ़ रीड-ओनली ऐक्सेस वाले होते हैं

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन में बदलाव नहीं किया जा सकता. अनुरोध किए जाने के बाद, ये काम नहीं किए जा सकते: डाइमेंशन या मेट्रिक में बदलाव नहीं किया जा सकता या उन्हें बदला नहीं जा सकता, विज़ुअलाइज़ेशन को बदला नहीं जा सकता, फ़िल्टर जोड़े या हटाए नहीं जा सकते, डेटा से ऑडियंस या सेगमेंट नहीं बनाए जा सकते, तारीख की सीमा नहीं बदली जा सकती वगैरह. हालांकि, एक्सप्लोरेशन और किसी टैब का नाम बदला जा सकता है और नए टैब जोड़े जा सकते हैं.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन आपके डेटा के स्नैपशॉट होते हैं

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन स्टैटिक होते हैं: समय के साथ या आपकी प्रॉपर्टी में हुए बदलावों की वजह से, डेटा में बदलाव नहीं होता. उदाहरण के लिए, डेटा को मिटाने के अनुरोध, नए कस्टम डाइमेंशन और मेट्रिक जोड़ने, इवेंट में बदलाव करने वगैरह से एक्सप्लोरेशन पर कोई असर नहीं होगा.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन, सिर्फ़ कुछ समय के लिए होते हैं

पूरे डेटा से तैयार हुए नतीजों वाले टैब, अनुरोध के 50 दिन के बाद अपने-आप मिट जाते हैं. इस डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, इसे इनमें से किसी एक फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है: Google Sheets, CSV, PDF वगैरह.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन, आपकी प्रॉपर्टी के साथ शेयर किए जाते हैं

अगर किसी ऐसे एक्सप्लोरेशन में, पूरे डेटा से तैयार हुए नतीजों के लिए अनुरोध किया जाता है जो आपके लिए निजी है, तो उस एक्सप्लोरेशन को प्रॉपर्टी के साथ शेयर किया जाएगा. एक्सप्लोरेशन को फिर से निजी बनाने के लिए, पूरे डेटा पर आधारित नतीजों वाला टैब मिटाएं और विश्लेषण को 'शेयर नहीं किया गया' के तौर पर मार्क करें.

पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन की सीमाएं

  • पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन की सुविधा सिर्फ़ Google Analytics 360 में मौजूद है.
  • पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन सिर्फ़ तब उपलब्ध होंगे, जब क्वेरी में एक अरब से ज़्यादा इवेंट दिखेंगे. (GA360 प्रॉपर्टी, पूरे डेटा वाले एक अरब इवेंट तक की क्वेरी पहले से ही कर सकती हैं.)
  • पूरे डेटा पर आधारित नतीजों के लिए सिर्फ़ तब अनुरोध किया जा सकता है, जब मौजूदा नतीजे सैंपल किए गए डेटा पर आधारित हों.
  • एक्सप्लोरेशन में ज़्यादा से ज़्यादा 10 टैब जोड़े जा सकते हैं. अगर एक्सप्लोरेशन में पहले से ही 10 टैब हैं, तो पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन के नतीजों के लिए अनुरोध करने से पहले, आपको किसी एक टैब को मिटाना होगा.
  • पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन में, उपयोगकर्ता की लाइफ़टाइम तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • पूरे डेटा पर आधारित एक्सप्लोरेशन में, TSV और CSV एक्सपोर्ट के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,00,000 सेल शामिल होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7764715485024054922
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false