Google Analytics 4 पर स्विच करना

Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने का तरीका

Google Analytics 4 अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करने वाली सेवा है. इसने Universal Analytics की जगह ले ली है. अपनी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस का मेज़रमेंट जारी रखने के लिए, आपको Google Analytics प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करना होगा.



माइग्रेशन की समयावधि

Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है.

360 Universal Analytics प्रॉपर्टी को प्रोसेसिंग के लिए एक बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है. यह एक्सटेंशन 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगा. माइग्रेशन की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें.


Google Analytics पर स्विच करना: शुरू करने का तरीका

Universal Analytics से Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने वाले सभी लोगों को यहां दिए गए टास्क पूरे करने होंगे.



अपने खाते के स्ट्रक्चर पर ध्यान देना

अपनी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन के लिए अलग-अलग प्रॉपर्टी बनाई जा सकती हैं या उन्हें एक ही प्रॉपर्टी में जोड़ा जा सकता है. अगर आपके पास सिर्फ़ एक वेबसाइट और एक ऐप्लिकेशन है, तो इस चरण को छोड़ा जा सकता है.

Google Analytics खाते के स्ट्रक्चर के बारे में ज़्यादा जानें.



GA प्रॉपर्टी और डेटा स्ट्रीम बनाना

डेटा माइग्रेट करने का यह पहला चरण है. आपको एक नई Google Analytics प्रॉपर्टी बनानी होगी. इसके बाद, अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन को इस प्रॉपर्टी से लिंक करना होगा. GA सेटअप असिस्टेंट की मदद से, इस प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है.

किसी वेबसाइट और/या ऐप्लिकेशन के लिए Analytics सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.



वेबसाइट और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करना

यह चरण सिर्फ़ तब ज़रूरी है, जब GA सेटअप असिस्टेंट आपके मौजूदा टैग अपने-आप इस्तेमाल न कर पाए. अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन से डेटा इकट्ठा करने के लिए, आपको मैन्युअल तरीके से टैग सेट अप करने होंगे.

अपने वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से, Google टैग इंस्टॉल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.



Google सिग्नल चालू करना

बेहतर रीमार्केटिंग के लिए इस चरण को पूरा करना ज़रूरी है. आपके उपयोगकर्ताओं को बेहतर तरीके से समझने के लिए Google सिग्नल, Google खातों के डेटा का इस्तेमाल करता है.

Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए, Google सिग्नल चालू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.



मुख्य इवेंट सेट अप करना

मुख्य इवेंट, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं की कार्रवाइयां होती हैं. यह ट्रैक करने के लिए कि उपयोगकर्ता आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से कैसे इंटरैक्ट करते हैं, आपको Google Analytics में मुख्य इवेंट सेट अप करने होंगे.

मुख्य इवेंट सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.



उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

उपयोगकर्ता वे लोग होते हैं जो आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करते हैं. इनकी गतिविधियों को Google Analytics की मदद से मेज़र किया जा सकता है.

Analytics के उपयोगकर्ताओं और उनके ग्रुप को मैन्युअल तरीके से जोड़ने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें मिटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics पर स्विच करना: विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए अतिरिक्त चरण



Google Ads से लिंक करना

Google Analytics से मिली इनसाइट की मदद से, बिक्री, लीड या वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करें. साथ ही, Google Ads की मदद से अपने कारोबार को Search Network, YouTube वगैरह पर सही ग्राहकों तक पहुंचाएं.

Google Ads को Google Analytics से कनेक्ट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


ऑडियंस को माइग्रेट करना

ऑडियंस, उपयोगकर्ताओं के ऐसे ग्रुप होते हैं जिन्हें अपने मार्केटिंग कैंपेन से टारगेट किया जा सकता है. अगर आपने अपनी Universal Analytics प्रॉपर्टी में, कस्टम डाइमेंशन के हिसाब से UA ऑडियंस बनाई हैं, तो आपको अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी में भी वही कस्टम डाइमेंशन बनाने होंगे.

ऑडियंस बनाने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें संग्रहित करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


बिडिंग के लिए, Google Ads में मुख्य इवेंट इंपोर्ट करना

Google Analytics के मुख्य इवेंट पर आधारित Google Ads कन्वर्ज़न से, आपको यह ट्रैक करने में मदद मिल सकती है कि Google Ads पर दिखाए जा रहे आपके विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इससे आपको मार्केटिंग के लिए, अपनी रणनीति को बेहतर बनाने और बिडिंग की रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिल सकती है.

Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर, Google Ads में कन्वर्ज़न बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


रीमार्केटिंग के लिए, किसी कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में Analytics ऑडियंस जोड़ना

Google Analytics प्रॉपर्टी के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न, लेन-देन, और Google Analytics में बनाए गए ऑडियंस सेगमेंट को अपने Google Ads खाते में इंपोर्ट किया जा सकता है.

Google Ads में किसी ऑडियंस सोर्स के तौर पर Google Analytics को सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics पर स्विच करना: ऐडवांस सेटअप

यहां दिए गए संसाधनों की मदद से, Analytics में ऐडवांस इंटिग्रेशन और सुविधाएं सेट अप की जा सकती हैं.



ई-कॉमर्स गतिविधि को मेज़र करना

अपने उपयोगकर्ताओं के शॉपिंग व्यवहार के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए, ई-कॉमर्स इवेंट सेट अप किए जा सकते हैं. इवेंट की मदद से, अपने सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट की संख्या का पता लगाया जा सकता है. साथ ही, रेवेन्यू पर प्रमोशन और प्रॉडक्ट प्लेसमेंट का असर देखा जा सकता है.

ई-कॉमर्स को मेज़र करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


BigQuery से लिंक करना

BigQuery में, अपने डेटा को बाहरी स्टोरेज में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. इसके अलावा, बाहरी डेटा का इस्तेमाल अपने Analytics डेटा के साथ करने के लिए, उसे इंपोर्ट भी किया जा सकता है.

BigQuery Export के बारे में ज़्यादा जानें.


डेटा मैनेजमेंट

  • बाहरी सिस्टम से डेटा इंपोर्ट करना: आपके कारोबार के सिस्टम, यूनीक डेटा जनरेट करते हैं. आम तौर पर, यह डेटा अलग-अलग सिस्टम में स्टोर होता है. Google Analytics में डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा से, इस डेटा को नियमित तौर पर मर्ज किया जा सकता है. ऐसा करने पर, अलग-अलग सिस्टम से मिले डेटा की मदद से नई इनसाइट मिलती है. इस तरह, यह डेटा Analytics के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाता है.

  • मेज़रमेंट प्रोटोकॉल: मेज़रमेंट प्रोटोकॉल नियमों का एक स्टैंडर्ड सेट है. इसकी मदद से, इवेंट के डेटा को इकट्ठा किया जाता है और उसे सीधे तौर पर Google Analytics के सर्वर पर भेजा जाता है.


माइग्रेशन के लिए उपलब्ध संसाधन



User-ID की मदद से गतिविधि को मेज़र करना

User-ID की सुविधा से, आपके आइडेंटिफ़ायर अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़े जा सकते हैं. इससे, आपको यह समझने में मदद मिलती है कि अलग-अलग सेशन में, अलग-अलग डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ताओं का व्यवहार कैसा है. Analytics में हर यूज़र आईडी को एक अलग उपयोगकर्ता की तरह गिना जाता है. इससे आपको उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में सटीक जानकारी मिलती है. साथ ही, आपको यह भी पता चलता है कि आपके कारोबार के साथ उपयोगकर्ता का जुड़ाव कैसा है.

User-ID की मदद से, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर गतिविधि को मेज़र करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

बधाई हो!

आपको जल्द ही Google Analytics से अपने ग्राहकों के बारे में इनसाइट मिलने लगेगी. इससे आपको कई ज़रूरी कदम उठाने में मदद मिलेगी. इस दौरान ग्राहकों की निजता का भी पूरा ख्याल रखा जाता है.

आगे क्या करना है? Google Analytics की मदद से, कारोबार से जुड़े सामान्य सवालों के जवाब पाने का तरीका जानें. इसके लिए, अपनी रिपोर्ट देखें या Explore के लिए प्लेबुक लेख पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू