विज्ञापन और एट्रिब्यूशन

[GA4] विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट

एक नज़र में अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस देखें.

विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट की मदद से, कारोबार की मेट्रिक तुरंत देखी जा सकती हैं. साथ ही, उन एरिया को एक्सप्लोर किया जा सकता है जिनके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.

इस खास जानकारी वाली रिपोर्ट के समरी कार्ड में 14 जून, 2021 के बाद का डेटा शामिल है. हर कार्ड आपके कारोबार के बारे में एक सवाल का जवाब देता है, जैसे आपकी साइट या ऐप पर आने वाले लोग किन टचपॉइंट से होकर ग्राहक बनें? ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देखने के लिए, कार्ड के निचले हिस्से में मौजूद रिपोर्ट के नाम पर क्लिक करें.

विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी रिपोर्ट में ये समरी कार्ड शामिल होते हैं:

  • पिछले कुछ समय के दौरान के कन्वर्ज़न समय के साथ कन्वर्ज़न की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें.
  • डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के हिसाब से कन्वर्ज़न. जानें कि डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के किन चैनलों से सबसे ज़्यादा कन्वर्ज़न मिले हैं.
  • प्राइमरी चैनल ग्रुप के मुख्य इवेंट. यह जानें कि डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप के किन चैनलों से सबसे ज़्यादा मुख्य इवेंट हासिल हुए हैं. यह कार्ड, चैनलों को मुख्य इवेंट एट्रिब्यूट करने के लिए रिपोर्टिंग एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल करता है.
  • मुख्य इवेंट के पाथ देखें कि मुख्य इवेंट को ट्रिगर करने से पहले, उपयोगकर्ता कौनसे टॉप पाथ को चुनते हैं. साथ ही, यह भी देखें कि आपकी चुनी गई तारीख की सीमा के दौरान, उन पाथ ने कितनी मुख्य इवेंट कार्रवाइयां करने में मदद की.
  • मॉडल की तुलना. जानें कि हर चैनल के लिए, क्रेडिट असाइन करने का तरीका अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल के हिसाब से किस तरह बदलता है. अन्य एट्रिब्यूशन मॉडल चुनने और उनकी तुलना करने के लिए, कार्ड के सबसे ऊपर दिए गए ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करें.

इसके अलावा, इनसाइट कार्ड आपको अपने विज्ञापन दिखाने से जुड़े डेटा में होने वाले किसी भी अहम बदलाव या उभरते हुए ट्रेंड के बारे में बताता है. ज़्यादा इनसाइट देखने के लिए स्क्रोल करें. साथ ही, पूरी जानकारी देखने के लिए किसी इनसाइट पर क्लिक करें. इनसाइट के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू