[GA4] इवेंट बनाना बनाम ऑडियंस ट्रिगर

Google Analytics में इवेंट बनाने और ऑडियंस ट्रिगर बनाने के बीच के अंतर के बारे में जानकारी

नीचे मौजूद टेबल में, Google Analytics में इवेंट बनाने और ऑडियंस ट्रिगर के बीच के मुख्य अंतर को दिखाया गया है:

  इवेंट बनाना ऑडियंस ट्रिगर
डेटा का दायरा

इवेंट

उपयोगकर्ता, सेशन या इवेंट
इवेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

मौजूदा इवेंट में ज़्यादा से ज़्यादा 50 बदलाव किए जा सकते हैं और उतने ही कस्टम इवेंट बनाए जा सकते हैं.

इवेंट का डेटा इकट्ठा करने पर भी शर्तें लागू होती हैं, जैसे कि हर उपयोगकर्ता के लिए हर रोज़ 1,00,000 इवेंट.

हर प्रॉपर्टी में ज़्यादा से ज़्यादा 100 ऑडियंस की सीमा के आधार पर, ज़्यादा से ज़्यादा 20 ऑडियंस ट्रिगर के लिए गुंजाइश हो सकती है.
इसकी गिनती कब की जाती है क्लाइंट साइड (Google Analytics को डेटा भेजने से पहले) डेटा प्रोसेसिंग के दौरान, (Google Analytics को डेटा भेजने के बाद) जब उपयोगकर्ता ऑडियंस की सदस्यता का हिस्सा बनते हैं और/या उसे अपडेट करते हैं
Chrome DevTools के नेटवर्क टैब में दिखता है हां, क्योंकि इसकी गिनती क्लाइंट साइड पर की जाती है नहीं, क्योंकि इसकी गिनती क्लाइंट साइड पर नहीं, बल्कि डेटा प्रोसेसिंग के दौरान की जाती है
gtag.js/Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल डिपेंडेंसी हां नहीं, क्योंकि यह मेज़रमेंट प्रोटोकॉल / डेटा इंपोर्ट का इस्तेमाल करके काम कर सकता है
पैरामीटर/वैल्यू में बदलाव करता है हां नहीं
सब-प्रॉपर्टी और रोल-अप प्रॉपर्टी में काम करती है नहीं, क्योंकि इससे क्लाइंट-साइड से इकट्ठा किए गए डेटा पर असर पड़ेगा. हां, क्योंकि ऑडियंस ट्रिगर इवेंट, क्लाइंट-साइड से इकट्ठा किए गए डेटा से अलग प्रोसेस किए जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12670954665318334153
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false