ट्रैश में ले जाने के 35 दिनों बाद, आपकी प्रॉपर्टी हमेशा के लिए मिट जाएगी. अगर कोई प्रॉपर्टी मिट जाती है, तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. इसके अलावा, न तो उसका पुराना डेटा वापस आएगा और न ही उससे जुड़ी किसी रिपोर्ट को पहले जैसा किया जा सकेगा.
GA4 प्रॉपर्टी को ट्रैश में ले जाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- एडमिन में, प्रॉपर्टी में जाकर, प्रॉपर्टी की जानकारी पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए प्रॉपर्टी के लेवल पर प्रॉपर्टी को मिटाया जा सके.
- ट्रैश कैन में ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.