गलत डेटा

Analytics दृश्य में गलत अभियानों का Google Ads डेटा

जब आप किसी Google Ads खाते को अपने Analytics खाते से लिंक करते हैं तो कभी-कभी किसी वेबसाइट का Google Ads डेटा गलत Analytics दृश्य में प्रदर्शित हो जाता है. जब आप किसी Google Ads खाते का लागत डेटा लागू करते हैं तो प्रत्येक दृश्य पर संपूर्ण खाते का डेटा लागू हो जाता है: Analytics स्वतः अभियानों का विशिष्ट दृश्यों से मिलान नहीं करता.

यदि आपके Google Ads अभियान किसी एक वेबसाइट के लिए हैं और आपके Analytics खाते में कई वेबसाइटें हैं तो:

  1. https://ads.google.com पर अपने Google Ads खाते में प्रवेश करें.
  2. पहले टूल और विश्लेषण टैब पर और फिर Analytics पर क्लिक करें.
  3. उस दृश्य के अलावा वे सभी दृश्य, जिसमें Google Ads डेटा शामिल किया जाना है:
    • वेबसाइट दृश्य तालिका से संपादित करें पर क्लिक करें.
    • मुख्य वेबसाइट दृश्य जानकारी तालिका में संपादित करें पर क्लिक करें.
    • लागत डेटा लागू करें चेकबॉक्स से सही का चिह्न हटाएं.
    • परिवर्तन सहेजें पर क्लिक करें.

सभी Google Ads लागतें और इंप्रेशन डेटा उस दृश्य में आयात किए जाते हैं, जिसके लिए आपने चेकबॉक्स चुना था.

यदि आप कई वेबसाइटों के अभियान चला रहे हैं और उन्हें अपने Analytics खाते में ट्रैक कर रहे हैं तो:

नीचे दिए गए तरीके से, हर उस दृश्य के लिए कस्टम इनक्लूड फ़िल्टर बनाएं, जिसमें आपके Google Ads डेटा का सबसेट शामिल किया जाना है:

  1. https://ads.google.com पर अपने Google Ads खाते में प्रवेश करें.
  2. पहले टूल और विश्लेषण टैब पर और फिर Analytics पर क्लिक करें.
  3. निम्न विशेषताओं वाला एक फ़िल्टर बनाएं:

    फ़िल्टर प्रकार: कस्टम फ़िल्टर > इनक्लूड
    फ़िल्टर फ़ील्ड: अभियान का लक्ष्य URL
    फ़िल्टर पैटर्न: [आपके Google Ads अभियान के गंतव्य URL का डोमेन]
    केस संवेदनशील: नहीं

    उदाहरण के लिए, यदि दृश्य इस वेबसाइट www.example.com का अभियान ट्रैक कर रहा है तो example\.com को फ़िल्टर पैटर्न के रूप में डालें (ध्यान दें कि URL के डॉट से पहले बैकस्लैश होना ज़रूरी है).

  4. जिस दृश्य पर यह फ़िल्टर लागू होता है, उसे उपलब्ध वेबसाइट दृश्य सूची से चुनने के बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. समाप्त करें पर क्लिक करें.

यह फ़िल्टर Analytics को केवल उन अभियानों का Google Ads डेटा शामिल करने का निर्देश देता है, जो किसी खास डोमेन पर ले जाते हैं. आपको उस प्रत्येक दृश्य के लिए एक ऐसा ही फ़िल्टर बनाना होगा, जिसमें आप Google Ads डेटा शामिल करना चाहते हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आप प्रत्येक फ़िल्टर को सही दृश्य पर लागू करते हैं.

ऐसे अभियानों से प्राप्त ट्रैफ़िक, जो मेरे Google Ads खाते में मौजूद नहीं हैं

आपके Analytics खाते में ऐसे अभियान हो सकते हैं, जो आपके Google Ads खाते में नहीं हैं. यदि आपको बिना क्लिक लेकिन कई सत्रों वाले अभियान सूचीबद्ध मिलते हैं तो इसका सामान्य सा अर्थ है कि कोई अन्य Google Ads खाता आपकी साइट पर ट्रैफ़िक भेज रहा है. जब कोई अन्य Google Ads खाता जिसकी ऑटो-टैगिंग चालू है, आपकी वेबसाइट को ट्रैफ़िक भेजता है तो आपको अपने Analytics खाते में वे अभियान सत्र के साथ सूचीबद्ध दिखाई देंगे. ये दोनों खाते आपस में लिंक नहीं हैं इसलिए आपको इन सत्रों से संबद्ध लागत डेटा नहीं दिखाई देगा.

CPC डेटा ऑर्गेनिक या प्रत्यक्ष रूप में रिपोर्ट किया जाता है

यदि आपकी रिपोर्ट में आपका CPC डेटा ऑर्गेनिक या प्रत्यक्ष ट्रैफ़िक के रूप में प्रदर्शित हो रहा है तो शायद आपके विज्ञापनों में गंतव्य URL को गलत ढंग से टैग अथवा टैग नहीं किया गया है. यदि आपने अपने URL मैन्युअल रूप से टैग नहीं किए हैं तो कृपया अपने Google Ads खाते में गंतव्य URL ऑटो-टैगिंग सक्षम करें.

गैर-Google Ads अभियानों के लिए, आपको अपने लिंक मैन्युअल रूप से टैग करने होंगे. आप URL निर्माता टूल का उपयोग करके उचित प्रारूप वाले ऐसे लिंक जनरेट कर सकते हैं, जिनमें स्रोत और माध्यम की जानकारी शामिल होती है.

अंत में, सुनिश्चित करें कि आपने अपने लैंडिंग पृष्ठों में Analytics ट्रैकिंग कोड जोड़ा है. यदि उपयोगकर्ता किसी ऐसे पृष्ठ पर पहुंचता है जिसे ट्रैक नहीं किया जा रहा है तो उस पृष्ठ के लिंक से संबद्ध अभियान जानकारी रिकॉर्ड नहीं की जाएगी. यदि उसके बाद उपयोगकर्ता आपकी साइट के किसी ऐसे पृष्ठ पर चला जाता है जिसे ट्रैक किया जा रहा है तो उस स्थिति में भी ऐसा ही होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13937781658442416643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false