कस्टम सूचनाएं बनाना और मैनेज करना

कस्टम सूचनाएं बनाएं, उनमें बदलाव करें, और उन्हें मिटाएं.

कोई कस्टम सूचना बनाने पर, वह आपके मौजूदा रिपोर्टिंग व्यू में सिर्फ़ आपको ही दिखेगी. अगर इसे किसी दूसरे व्यू के लिए लागू किया जाता है, तो यह वहां भी दिखेगी.

शर्तों के मुताबिक ट्रिगर होने के बाद, कस्टम सूचना मिलने में दो दिन लग सकते हैं. कुल डेटा के आधार पर सूचनाएं तैयार होती हैं. Analytics पहले डेटा इकट्ठा करता है और उसे आपकी बनाई शर्तों से मैच कराने के बाद आपके लिए सूचनाएं जनरेट की जाती हैं.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

कस्टम सूचनाएं बनाना

कोई कस्टम सूचना बनाने के लिए:

  1. Google Analytics में साइन इन करें.
  2. अपने रिपोर्टिंग व्यू पर जाएं.
  3. रिपोर्ट खोलें.
  4. कस्टमाइज़ेशन > कस्टम सूचनाएं पर क्लिक करें.
  5. कस्टम सूचनाओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  6. + नई सूचना पर क्लिक करें.
  7. सूचना का नाम: सूचना के लिए कोई नाम डालें.

    इन पर लागू करें: वे रिपोर्टिंग व्यू चुनें जिन पर सूचना लागू करनी है.

    अवधि: सूचना जनरेट होने की फ़्रीक्वेंसी चुनें, जैसे कि दिन, हफ़्ता, महीना. रोज़ मिलने वाली सूचना, ट्रैफ़िक/व्यवहार में रोज़ होने वाले बदलावों पर आधारित होती है; इसी तरह, हर हफ़्ते और हर महीने मिलने वाली सूचनाएं, हफ़्ते और महीने में होने वाले बदलावों पर आधारित होती हैं.

    इस सूचना के ट्रिगर होने पर मुझे ईमेल भेजें: अगर कोई सूचना जनरेट होने पर आपको ईमेल पाना है, तो इस चेकबॉक्स को चुनें. अगर आपको लगता है कि दूसरे लोगों को भी ईमेल मिले, तो अन्य ईमेल पते वाला मेन्यू खोलें. इसके बाद, नया ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करके पता और लेबल डालें. फिर, ठीक है पर क्लिक करें. सूचना, इस ईमेल पते से भेजी जाएगी: noreply@google.com.

    [सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है] अपना मोबाइल नंबर डालने के लिए, अपना मोबाइल फ़ोन सेट अप करें पर क्लिक करें.

    सूचना की शर्तें:
    • यह इस पर लागू होता है: वह डाइमेंशन चुनें जिसके बारे में आपको सूचनाएं चाहिए.
    • ऐसा होने पर मुझे सूचना भेजें: वह मेट्रिक चुनें जिसके लिए सूचना चाहिए. इसके बाद, वह शर्त चुनें जिसके आधार पर सूचनाएं ट्रिगर हों, जैसे कि इससे कम है, इससे ज़्यादा है. साथ ही, शर्त के लिए वैल्यू डालें, जैसे कि 20 से कम है.
  8. सूचना सेव करें पर क्लिक करें.

कस्टम सूचनाओं में बदलाव करना

कस्टम सूचना में बदलाव करने के लिए, अपने व्यू पर जाएं. इसके बाद:

 

  1. रिपोर्ट खोलें.
  2. कस्टमाइज़ेशन > कस्टम सूचनाएं पर क्लिक करें.
  3. कस्टम सूचनाओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. कस्टम सूचनाओं की सूची में, सूचना के नाम पर क्लिक करें.
  5. सूचना के कॉन्फ़िगरेशन में अपनी पसंद के मुताबिक कोई बदलाव करें. इसके बाद, सूचना सेव करें पर क्लिक करें.

कस्टम सूचनाएं मिटाना

कस्टम सूचना मिटाने के लिए, अपने व्यू पर जाएं. इसके बाद:

 

  1. रिपोर्ट खोलें.
  2. कस्टमाइज़ेशन > कस्टम सूचनाएं पर क्लिक करें.
  3. कस्टम सूचनाओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. कस्टम सूचनाओं की सूची में मौजूद किसी सूचना को हटाने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
173380751836119815
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false