सत्रों की संख्या की गणना कैसे की जाती है

सत्रों की संख्या फ़्रीक्वेंसी और रीसेंसी रिपोर्ट में हिस्टोग्राम के रूप में दिखाई जाती है.

एक नज़र में

सत्रों की संख्या आयाम के मान हिस्टोग्राम के रूप में दिखाए जाते हैं और उनकी सीमा 1 से 60 तक होती है. यह हिस्टोग्राम फ़्रीक्वेंसी और रीसेंसी रिपोर्ट में प्रदर्शित होता है.

गहन जानकारी

सत्रों की संख्या आयाम कैसे काम करता है यह समझने के लिए पहले हमें यह समझना होगा कि Analytics में सत्रों की गणना कैसे की जाती है.

जब भी कोई उपयोगकर्ता सत्र शुरू करता है तो उस उपयोगकर्ता के सत्र काउंटर में वृद्धि होती है. उदाहरण के लिए, यदि उपयोगकर्ता A आपकी साइट पर पहली बार जनवरी में आता है तो उस उपयोगकर्ता के सत्र की संख्या 1 होगी. यदि वह उपयोगकर्ता फ़रवरी में वापस आता है तो सत्रों की संख्या 2 होगी और इसी तरह उसके हर बार आने पर बढ़ती जाएगी.

यदि आप जनवरी महीने की फ़्रीक्वेंसी और रीसेंसी रिपोर्ट देखें तो पाएंगे कि उपयोगकर्ता A का सत्र 1 वाली पंक्ति में शामिल किया गया है, जिससे पता चलता है कि चयनित दिनांक सीमा के पहली बार आने वाले उपयोगकर्ता का 1 सत्र था. यदि आप फ़रवरी महीने की फ़्रीक्वेंसी और रीसेंसी रिपोर्ट देखें तो पाएंगे कि उपयोगकर्ता A का सत्र 2 वाली पंक्ति में शामिल किया गया है, जिससे पता चलता है कि चयनित दिनांक सीमा के दौरान दूसरी बार आने वाले उपयोगकर्ता का 1 सत्र था).

यह भी हो सकता है कि उपयोगकर्ता A चयनित दिनांक सीमा के दौरान दो सत्र शुरू कर दे. इस मामले में, सत्र की संख्या पर लागू होने वाली प्रत्येक पंक्ति के सत्र की गणना की जाती है.

इसे दर्शाने के लिए, यह तालिका देखें, जो तीन उपयोगकर्ताओं के सत्र की तिथि तथा संख्या दिखाती है:

दिनांक उपयोगकर्ता गणनाएं
जन उपयोगकर्ता A
उपयोगकर्ता B
1
2
 
फ़र उपयोगकर्ता B
उपयोगकर्ता C
3
1
 
मार्च उपयोगकर्ता A
उपयोगकर्ता B
उपयोगकर्ता C
2
4
2

यदि आपके फ़रवरी के डेटा में यह उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या थी तो आपको हिस्टोग्राम में ये सत्र इस प्रकार वितरित दिखाई देंगे:

  • 1 सत्र: 1
  • 2 सत्र: 0
  • 3 सत्र: 1

यदि आप मार्च महीने के लिए यही रिपोर्ट देखें तो आपको हिस्टोग्राम में ये सत्र इस प्रकार वितरित दिखाई देंगे:

  • 1 सत्र: 0
  • 2 सत्र: 2
  • 3 सत्र: 0
  • 4 सत्र: 1

और यदि आप फ़रवरी और मार्च के लिए यही रिपोर्ट देखें तो आपको हिस्टोग्राम में ये सत्र इस प्रकार वितरित दिखाई देंगे:

  • 1 सत्र: 1
  • 2 सत्र: 2
  • 3 सत्र: 1
  • 4 सत्र: 1

इस मामले में, सत्रों की कुल संख्या दरअसल अनन्य उपयोगकर्ताओं की संख्या से अधिक है, क्योंकि फ़्रीक्वेंसी और रीसेंसी रिपोर्ट अद्वितीय उपयोगकर्ताओं पर गौर करने के बजाय सत्रों पर ध्यान देती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15459227857267233646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false