Events and key events

[GA4] ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को एट्रिब्यूट करने का तरीका

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए मेज़रमेंट सेट अप करते समय, ऐप्लिकेशन के लिए कन्वर्ज़न एट्रिब्यूशन, चुने गए रिपोर्टिंग एट्रिब्यूशन मॉडल के आधार पर तय होता है. Google Analytics 4, ऐप्लिकेशन इवेंट और कन्वर्ज़न को जोड़ने के लिए, आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करता है. 

ऐप्लिकेशन का मामला वेबसाइट से अलग होता है, क्योंकि ऐप्लिकेशन से उपयोगकर्ता का जुड़ाव, उसके ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद ही हो सकता है. GA4 में, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल को first_opens के तौर पर ट्रैक किया जाता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उपयोगकर्ता के ऐप्लिकेशन खोलने के बाद ही GA4 SDK टूल चालू होता है. 

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होने का क्रेडिट किस सोर्स को जाएगा, यह तय करने के लिए GA4 में कई तरीके हैं: ऑटो-टैगिंग, यूनिवर्सल लिंक (iOS), Android ऐप्लिकेशन के लिंक, Play Store रेफ़रल एपीआई (Android), और Apple Search Ads की वजह से हुए इंस्टॉल.

ऑटो-टैगिंग

Google Ads कैंपेन के लिए ऑटो-टैगिंग का इस्तेमाल करने से, GA4 उन ऐप्लिकेशन या वेबसाइट क्लिक का पता लगाता है जो उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन पर भेज रहे हैं. ऑटो-टैगिंग चालू करने पर, वेब या ऐप्लिकेशन लिंक में एक यूनीक पैरामीटर जोड़ा जाता है. यह लिंक उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के डाउनलोड पेज पर ले जाता है. जब कोई उपयोगकर्ता इस लिंक पर क्लिक करके, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है और उसे खोलता है, तो Google Analytics इस विज्ञापन इवेंट के सोर्स, मीडियम, और कैंपेन को रिकॉर्ड करता है.

ध्यान दें: ऑटो-टैगिंग की सुविधा iOS डिवाइस में हुए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल को ट्रैक नहीं करती है.

यूनिवर्सल लिंक और Android ऐप्लिकेशन के लिंक

यूनिवर्सल लिंक (iOS) या Android ऐप्लिकेशन लिंक का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल को ट्रैक किया जा सकता है. इसके लिए, ऐसे डीप लिंक बनाएं जो उपयोगकर्ताओं को ऐप स्टोर पर आपके ऐप्लिकेशन के डाउनलोड पेज पर भेजें. utm_source, utm_medium, और utm_campaign जैसे UTM पैरामीटर शामिल करके, मैन्युअल या स्टैटिक टैग को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. ऐसा करने से, आपको अपनी Analytics रिपोर्ट में कैंपेन से जुड़ी जानकारी दिखेगी. 

यूनिवर्सल लिंक का उदाहरण:

http://my.app.link?utm_campaign=myappcampaign&utm_source=foo&utm_medium=bar

Android ऐप्लिकेशन के लिंक का उदाहरण:

http://example.com/gizmos?utm_campaign=myappcampaign&utm_source=foo&utm_medium=bar

जब कोई उपयोगकर्ता ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करता है, तब Analytics इन UTM पैरामीटर के साथ कैंपेन इवेंट लॉग करता है. इसके बाद, आपको कैंपेन के इवेंट का यह डेटा दिखता है:

  • कैंपेन: myappcampaign
  • सोर्स: foo
  • मीडियम: बार

Play Store से मिले इंस्टॉल रेफ़रल

Google Play Store से मिले इंस्टॉल रेफ़रल की जानकारी इस तरह दिखती है:

  • सोर्स = google-play: दो चीज़ों में से एक दिखाता है:
    • उपयोगकर्ता को Play Store के ऐप्लिकेशन लिस्टिंग वाले पेज से ऐसे लिंक के ज़रिए डीप लिंक किया गया जिससे रेफ़रर (उदाहरण के लिए, play.google.com/store/apps/details?id=com.foo.bar&referrer=R) की जानकारी मिलती है
    • उपयोगकर्ता ने Play Store में ऐप्लिकेशन को ऑर्गैनिक तौर पर ढूंढा था
  • सोर्स = (सीधे तौर पर): यह दिखाता है:
    • उपयोगकर्ता को ऐसे लिंक के ज़रिए, Play Store से डीप लिंक किया गया था जिससे रेफ़रर की जानकारी नहीं मिलती

Apple Search Ads की वजह से हुए इंस्टॉल

अगर Apple Search Ads की वजह से कोई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल होता है, तो Analytics उस पैरामीटर के साथ firebase_campaign इवेंट लॉग करता है. इससे आपको कैंपेन से जुड़े इवेंट के लिए, यह डेटा दिखता है:

  • सोर्स = Apple
  • मीडियम = खोज
  • टर्म = <keywordId from AdServices>

Apple Search Ads की वजह से इंस्टॉल हुए ऐप्लिकेशन को ट्रैक करने के लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन की Xcode प्रोजेक्ट फ़ाइल में AdServices फ़्रेमवर्क जोड़ना होगा.

उपयोगकर्ता के पहले ऐप्लिकेशन इंस्टॉल को मैन्युअल तौर पर एट्रिब्यूट करना

उपयोगकर्ता के पहले ऐप्लिकेशन इंस्टॉल के सोर्स, मीडियम, और कैंपेन को मैन्युअल तरीके से रिकॉर्ड करने के लिए, आपको इंस्टॉल के कुछ समय बाद ही campaign_details इवेंट भेजना होगा. जब कोई उपयोगकर्ता पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करता है, तो first_open इवेंट, इंस्टॉल का क्रेडिट campaign_details इवेंट में दी गई कैंपेन की जानकारी को देगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13491272089889294822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false