[UA→GA4] Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, GA4 लागू करने के लिए सलाह

यह लेख उन वेबसाइट के मालिकों के लिए है जो यूनिवर्सल Analytics का इस्तेमाल कर रहे हैं और Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए डेटा इकट्ठा करना है. Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, GA4 डेटा इकट्ठा करने की बुनियादी जानकारी के लिए, यह लेख पढ़ें.

टैग किस तरह के हैं

यूनिवर्सल Analytics में सिर्फ़ एक तरह का टैग (यूनिवर्सल Analytics) होता है, जबकि Google Analytics 4 में दो तरह के टैग होते हैं: Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन और Google Analytics: GA4 इवेंट

  • GA4 इवेंट टैग, GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग का इस्तेमाल करता है और इसलिए यह GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग के सेट अप होने पर निर्भर करता है.
  • रनटाइम पर, GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, GA4 इवेंट टैग से पहले सक्रिय होना चाहिए.

यह पक्का करने के लिए कि GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, GA4 इवेंट टैग से पहले सक्रिय हुआ है, एक GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ट्रिगर असाइन करें, जिसकी गारंटी है कि GA4 इवेंट टैग के ट्रिगर से पहले ही चालू होगा.

सभी इवेंट में सेटिंग को लागू रखना

यूनिवर्सल Analytics, टैग की ऐसी सेटिंग को लागू रखने के लिए, “Google Analytics की सेटिंग” वैरिएबल का इस्तेमाल करता है (उदाहरण के लिए, ट्रैकिंग आईडी, कुकी डोमेन या विज्ञापन सुविधाएं बंद करना) जिनका पूरे यूनिवर्सल Analytics टैग में एक जैसा होना ज़रूरी है. GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग का इस्तेमाल करके, GA4 इवेंट टैग में सेटिंग लागू रखी जा सकती है. GA4 इवेंट टैग, लिंक किए गए GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग के पैरामीटर और उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी को इनहेरिट करते हैं.

पेज पर मौजूद gtag.js कोड और Tag Manager GA4 टैग के बीच इंटरैक्शन

अगर आपने gtag.js और Tag Manager GA4, दोनों को एक ही पेज पर लागू किया है, तो पेज पर मौजूद gtag.js कोड का असर Tag Manager GA4 टैग पर पड़ सकता है. “cookie_prefix” या “allow_ad_personalization_signals” जैसे कुछ सेटिंग पैरामीटर, जो पेज पर मौजूद gtag('set', paramName, paramValue) निर्देश से असाइन हुए हैं वे Tag Manager से सक्रिय हुए GA4 टैग में पैरामीटर भेजेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17344894162237988085
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false