ध्यान दें: मार्च 2024 में, Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाने की सुविधा ईईए (यूरोपियन इकनॉमिक एरिया) के अंदर और बाहर के सारे ट्रैफ़िक के लिए बंद कर दी गई थी. Universal Analytics की ऐसी सुविधाएं जो अब सेवा में नहीं हैं और उनसे संबंधित Google Analytics 4 की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफ़िक को मेज़र करने के लिए, Google Analytics के पिछले वर्शन को Universal Analytics कहा जाता है. अगर आपने अपनी वेबसाइट के लिए 14 अक्टूबर, 2020 से पहले Google Analytics सेट अप किया है, तो हो सकता है कि आपने Universal Analytics प्रॉपर्टी बनाई हो.