रिपोर्ट में पेज का पूरा यूआरएल देखें

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी रिपोर्ट के डेटा में केवल अनुरोध URI शामिल होता है, डोमेन नाम नहीं:

पेज का यूआरएल: http://www.example.com/foldername/page.html
अनुरोध URI: /foldername/page.html
डोमेन नाम: www.example.com

अगर आप अपनी रिपोर्ट में डोमेन नाम और अनुरोध URI दोनों देखना चाहते हैं, तो निम्न सेटिंग के साथ अपने व्यू के लिए एक बेहतर फ़िल्टर बनाएं:

फ़िल्टर प्रकार: कस्टम फ़िल्टर > उन्नत
फ़ील्ड A: होस्टनाम
A निकालें: (.*)
फ़ील्ड B: अनुरोध URI
B निकालें: (.*)
आउटपुट गंतव्य: अनुरोध URI
कंस्ट्रक्टर: $A1$B1

ध्यान दें, ऊपर वर्णित यूआरएल रीराइट फ़िल्टर जैसा कोई फ़िल्टर बनाने से Analytics की आपके लक्ष्य ठीक से पूरे करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.

अगर आप अपने यूआरएल फिर से लिखने के लिए Analytics फ़िल्टर का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको पक्का करना होगा कि आपकी लक्ष्य सेटिंग में ये परिवर्तन दिखाई दें. सभी फ़िल्टर की तरह, यूआरएल रीराइट फ़िल्टर भी लक्ष्यों के संसाधित होने से पहले आपके खाते में आने वाले असंसाधित डेटा पर लागू किए जाते हैं. परिणामस्वरूप, आपके लक्ष्य और फ़नल URL में अंतिम, फिर से लिखा गया यूआरएल दिखाई देना चाहिए. उदाहरण के लिए:

अगर आपकी साइट का यूआरएल यह है:

/directory/download/file.html

और फ़िल्टर शामिल करके दोबारा लिखने पर वह ऐसा दिखाई देता है:

/download/file

तब आपका लक्ष्य इससे मेल खाना चाहिए

/download/file कि /directory/download/file.html

अगर आप अपनी रिपोर्ट में दिखाई देने वाले यूआरएल को फिर से लिखने के लिए फ़िल्टर का उपयोग करते हैं (जैसे, सभी पेज रिपोर्ट में), तो हो सकता है कि आपकी रिपोर्ट में दोबारा लिखे गए यूआरएल पर आधारित लिंक काम न करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1257166741195199466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false