[GA4] सेटअप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी GA4 प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करना

अपनी GA4 प्रॉपर्टी के कॉन्फ़िगरेशन को पूरा करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट की सुविधा का इस्तेमाल करें

अपनी GA4 प्रॉपर्टी से, सेटअप असिस्टेंट की सुविधा को ऐक्सेस करें. इससे वे सभी सेटिंग मिलती हैं जिनकी ज़रूरत आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को कॉन्फ़िगर करने के लिए होती है.

  1. स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद, सेटअप असिस्टेंट पर क्लिक करें.

सेटिंग

सेटअप असिस्टेंट की सुविधा को सभी उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इसमें कोई भी बदलाव करने के लिए, आपके पास प्रॉपर्टी में एडिटर की भूमिका होनी चाहिए.

Universal Analytics प्रॉपर्टी से माइग्रेट करने पर, कुछ सेटिंग के लिए, > मेन्यू में, माइग्रेशन से जुड़े अन्य टूल भी दिखेंगे. Universal Analytics के स्टेटस की तुलना Google Analytics 4 के स्टेटस से करने के लिए, किसी भी लाइन में दिख रहे स्टेटस पर क्लिक करें. हालांकि, ध्यान दें कि 'सेटअप असिस्टेंट' सुविधा से, आपकी नई Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में Universal Analytics का पुराना डेटा बैकफ़िल नहीं होता. आपकी नई GA4 प्रॉपर्टी सिर्फ़ नया डेटा इकट्ठा करती है.

डेटा कलेक्शन

वेबसाइट और ऐप्लिकेशन का डेटा इकट्ठा करना
अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में कुछ मेज़रमेंट कोड जोड़कर, डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. मेज़रमेंट कोड, आपकी साइट या ऐप्लिकेशन से उपयोगकर्ता का डेटा इकट्ठा करता है.

वेबसाइटों के लिए

खाता और प्रॉपर्टी बनाने के बाद, यह तरीका अपनाएं:
  1. अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में वेबसाइट की डेटा स्ट्रीम जोड़ें.
  2. अपनी वेबसाइट पर मेज़रमेंट कोड सेट अप करें.

ऐप्लिकेशन के लिए

खाता और प्रॉपर्टी बनाने के बाद, यह तरीका अपनाएं:
  1. अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में ऐप्लिकेशन की डेटा स्ट्रीम जोड़ें.
  2. अपने ऐप्लिकेशन में Firebase SDK टूल जोड़ें.
  3. अपने ऐप्लिकेशन में Firebase के लिए Google Analytics SDK टूल जोड़ें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

प्रॉपर्टी सेटिंग

Google सिग्नल चालू करना
Google सिग्नल चालू करके, उन उपयोगकर्ताओं के बारे में अतिरिक्त डेटा इकट्ठा किया जा सकता है जिन्होंने दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा चालू की है और जिन्होंने अपने Google खातों में साइन इन किया है. Google सिग्नल के बारे में ज़्यादा जानें

Google सिग्नल चालू करना

  1. सेटअप असिस्टेंट की सुविधा में जाकर, लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. Google सिग्नल मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. डेटा कलेक्शन में जाकर, Google सिग्नल का डेटा कलेक्शन चालू करें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

मुख्य इवेंट सेट अप करना

मुख्य इवेंट, आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर Google Analytics का ऐसा इवेंट होता है जो आपके कारोबार की सफलता के लिए ज़रूरी होता है. मुख्य इवेंट, अपने-आप इकट्ठा होने वाले, सुझाए गए, और कस्टम इवेंट का ग्रुप है. ये आपके कारोबार के लिए सबसे अहम हैं. मुख्य इवेंट के सामान्य उदाहरण हैं, उपयोगकर्ता का आपके स्टोर से खरीदारी करना या आपके न्यूज़लेटर की सदस्यता लेना.

Google Analytics के एडमिन के तौर पर, आपके पास किसी भी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का विकल्प होता है. जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर इवेंट ट्रिगर करता है, तो वह Google Analytics में मुख्य इवेंट के तौर पर रिकॉर्ड हो जाता है और Google Analytics रिपोर्ट में दिखता है.

किसी इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना

  1. सेटअप असिस्टेंट की सुविधा में जाकर, लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. मुख्य इवेंट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, इवेंट पर क्लिक करें.
  4. मौजूदा इवेंट की टेबल में, मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करें के नीचे दिए मौजूद टॉगल बटन पर क्लिक करें.

अगर आपने हाल ही में कोई इवेंट बनाया है या अब तक इवेंट नहीं बनाया, तो किसी नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करना लेख पढ़ें. इससे आपको नए इवेंट को मुख्य इवेंट के तौर पर मार्क करने का तरीका पता चलेगा.

Universal Analytics से लक्ष्यों को माइग्रेट करना

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में, कनेक्ट की गई Universal Analytics प्रॉपर्टी के चुने गए लक्ष्यों को, मुख्य इवेंट के तौर पर फिर से बनाने का तरीका जानने के लिए, लक्ष्यों को माइग्रेट करने वाला टूल लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

ऑडियंस तय करना
ऑडियंस, आपके उपयोगकर्ताओं के ऐसे ग्रुप होते हैं जो एट्रिब्यूट शेयर करते हैं. आपने Google Ads जैसे जिन विज्ञापन प्रॉडक्ट को चुना है उनके साथ ऑडियंस शेयर की जा सकती हैं. इनकी मदद से, खास तरह के उपयोगकर्ताओं को मार्केटिंग के लिए टारगेट किया जा सकता है. ऑडियंस तय करने का तरीका जानने के लिए, ऑडियंस बनाना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें संग्रहित करना लेख पढ़ें.

Universal Analytics से ऑडियंस माइग्रेट करना

Google Sheets के लिए उपलब्ध ऐड-ऑन, Google Analytics के लिए GA4 माइग्रेटर का इस्तेमाल करके, ऑडियंस को Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Analytics 4 प्रॉपर्टी पर माइग्रेट करें. ज़्यादा जानें

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.
सहमति की सेटिंग की पुष्टि करें
यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के असली उपयोगकर्ताओं से मिली सहमति को रिकॉर्ड करने के लिए, अपनी प्रॉपर्टी को सेट अप करें. इससे उन्हें विज्ञापन दिखाने के लिए, उनका निजी डेटा Google के साथ शेयर करने की अनुमति मिल जाएगी. यह पक्का करने के लिए कि दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सेटिंग और मेज़रमेंट पर कोई असर न पड़े, Google टैग और अन्य डेटा सोर्स के लिए, सहमति की सेटिंग की पुष्टि करें. Google Analytics में सहमति की सेटिंग की पुष्टि और अपडेट करने का तरीका जानें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

Google Ads

Google Ads से लिंक करना

Google Analytics को Google Ads खाते से लिंक करके, Analytics और Google Ads के बीच डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं. Analytics में Google Ads कैंपेन और Google Ads डाइमेंशन देखे जा सकते हैं. साथ ही, Analytics ऑडियंस को Google Ads में उपलब्ध कराया जा सकता है, ताकि उनका इस्तेमाल रीमार्केटिंग सूचियों के तौर पर किया जा सके. Google Ads से लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें

अपना Google Ads खाता लिंक करना

  1. सेटअप असिस्टेंट की सुविधा में जाकर, लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. Google Ads के लिंक मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. Google Ads खाते चुनें पर क्लिक करें.
  5. लिंक किए जाने वाले Google Ads खातों को चुनें.
  6. पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  7. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  8. (सुझाया गया) डिफ़ॉल्ट सेटिंग चालू रहने दें और फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  9. अपनी सेटिंग देखें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

Universal Analytics से Google Ads के लिंक माइग्रेट करना

Universal Analytics प्रॉपर्टी से Google Ads के लिंक को, कनेक्ट की गई अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में इंपोर्ट करने का तरीका जानने के लिए, Google Ads के लिंक माइग्रेट करने वाला टूल लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

GA4 कन्वर्ज़न के आधार पर बिड करना
मुख्य इवेंट सेट अप करने के बाद, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न बनाए जा सकते हैं, ताकि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट की जा सके. इससे, कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए मैन्युअल या स्मार्ट बिडिंग से जुड़े फ़ैसले लेने में मदद मिलती है.
मुख्य इवेंट पर आधारित Google Ads कन्वर्ज़न पर बिड करने का तरीका जानने के लिए, Google Analytics के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads में कन्वर्ज़न बनाने से जुड़े लेख में दिया गया तरीका अपनाएं.

Universal Analytics से माइग्रेट करना: Google Ads में बिडिंग स्विच करना

अगर Google Ads में Universal Analytics कन्वर्ज़न के आधार पर बिडिंग की जा रही है, तो आपको अपने Google Ads खाते में कुछ बदलाव करने होंगे. Universal Analytics कन्वर्ज़न के लिए बिडिंग बंद करने और GA4 के मुख्य इवेंट के आधार पर Google Ads कन्वर्ज़न के लिए बिडिंग शुरू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. सेटअप असिस्टेंट में जाकर, GA4 कन्वर्ज़न पर बिड करें लाइन पर जाएं और कर्सर को स्टेटस कॉलम पर घुमाएं. इससे आपको यह दिखेगा कि Google Ads में, Google Analytics 4 कन्वर्ज़न की तुलना में Universal Analytics के कितने कन्वर्ज़न के लिए बिडिंग हो रही है.
  2. अपने लिंक किए गए Google Ads खातों पर जाएं.
    अगर कई खाते जोड़े गए हैं, तो आपको हर खाते के लिए इन चरणों को दोहराना होगा. Google Analytics में, जोड़े गए Google Ads खातों की सूची देखी जा सकती है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, मेज़रमेंट सेक्शन में जाकर कन्वर्ज़न चुनें.
  4. कन्वर्ज़न का सोर्स कॉलम देखें और वेबसाइट (Google Analytics (UA)) पर सेट किया गया कोई भी कन्वर्ज़न ढूंढें.
  5. पक्का करें कि आपने इनमें से हर कन्वर्ज़न के लिए, GA4 कन्वर्ज़न बनाया हो और उसे Google Ads में इंपोर्ट किया हो.
  6. अपनी Google Analytics प्रॉपर्टी में, UA कन्वर्ज़न की संख्या की तुलना, GA4 के मुख्य इवेंट पर आधारित Google Ads के कन्वर्ज़न की संख्या से करें.. ध्यान दें कि आपको इस बात की उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि Google Analytics 4 के मुख्य इवेंट की संख्या, Universal Analytics कन्वर्ज़न की संख्या से पूरी तरह मैच करेगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि कई ऐसे फ़ैक्टर हैं जो इन संख्याओं को मैच करने से रोकते हैं.

    Google Analytics 4 के मुख्य इवेंट लागू करने के बाद, Universal Analytics कन्वर्ज़न से इनकी तुलना करने के लिए, बेहतर होगा कि दो हफ़्ते इंतज़ार करें, ताकि आपके पास ज़रूरी डेटा इकट्ठा हो जाए.

  7. अपने कन्वर्ज़न की पुष्टि करने के बाद, Google Ads खाते पर जाएं और UA कन्वर्ज़न के ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन को सेकंडरी ऐक्शन (सिर्फ़ निगरानी करने वाले) पर स्विच करें. उसी सेशन में, GA4 के मुख्य इवेंट पर आधारित कन्वर्ज़न को प्राइमरी ऐक्शन में बदलें:
    1. अपने Google Ads खाते में, टूल और सेटिंग > मेज़रमेंट > कन्वर्ज़न पर जाएं.
    2. कन्वर्ज़न ऐक्शन वाला वह लक्ष्य खोजें जिसमें आपको बदलाव करना है.
    3. लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    4. आपको जिस कन्वर्ज़न ऐक्शन को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, सेकंडरी ऐक्शन (सिर्फ़ निगरानी करने के लिए) या प्राइमरी ऐक्शन चुनें.
    5. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  8. अगर Universal Analytics और Google Analytics 4 के कन्वर्ज़न की संख्या में ज़्यादा अंतर है, तो Analytics के कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करें, ताकि आपको सही संख्या दिखे.

बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए, विज्ञापन देने वाली बड़ी कंपनियों को Google Ads API, Google Analytics API या Google Ads Editor का इस्तेमाल करना चाहिए.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

विज्ञापनों को GA4 की ऑडियंस के लिए टारगेट करना
रीमार्केटिंग के मकसद से अपनी ऑडियंस को Google Ads में उपलब्ध कराने के लिए, उन्हें Google Ads से जोड़ें, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करें को डिफ़ॉल्ट विकल्प के तौर पर सेट रखें, और Google सिग्नल को चालू करें. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर भी, ऑडियंस को Google Ads में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. हालांकि, उनका इस्तेमाल दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए नहीं किया जा सकता.

Universal Analytics से माइग्रेट करना: Google Ads में ऑडियंस स्विच करना

अगर Google Ads में Universal Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको अपने Google Ads खाते में कुछ बदलाव करने होंगे. Universal Analytics ऑडियंस का इस्तेमाल बंद करने और Google Analytics 4 ऑडियंस का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. 'सेटअप असिस्टेंट' सुविधा में जाकर, विज्ञापनों को GA4 की ऑडियंस के लिए टारगेट करना लाइन पर जाएं और कर्सर को स्टेटस कॉलम पर घुमाएं. इससे आपको यह दिखेगा कि Google Ads में, Google Analytics 4 की ऑडियंस की तुलना में Universal Analytics की कितनी ऑडियंस का इस्तेमाल हो रहा है.
  2. अपने लिंक किए गए Google Ads खातों पर जाएं.
    अगर कई खाते जोड़े गए हैं, तो आपको हर खाते के लिए इन चरणों को दोहराना होगा. Google Analytics में, जोड़े गए Google Ads खातों की सूची देखी जा सकती है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, टूल और सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, शेयर की गई लाइब्रेरी सेक्शन में जाकर ऑडियंस मैनेजर चुनें.
  4. हर ऑडियंस पर कर्सर घुमाएं और Google Analytics टैग वाले पेज के विज़िटर देखें. अगर आपके पास कई ऑडियंस हैं, तो UA ऑडियंस की पहचान करने के लिए, सोर्स के साथ Google Analytics (UA) पर सेट किया गया कोई फ़िल्टर जोड़ें.
  5. ऐसी हर ऑडियंस के लिए, पक्का करें कि आपने उतनी ही GA4 ऑडियंस बनाई हो (या तो मैन्युअल तरीके से या ऑडियंस को माइग्रेट करने वाले टूल की मदद से). साथ ही, आपकी Analytics प्रॉपर्टी को Google Ads पर ऑडियंस भेजने के लिए कॉन्फ़िगर किया गया हो.
  6. पुष्टि करें कि GA4 ऑडियंस का साइज़ आपके हिसाब से सही हो.

    Google Analytics 4 की ऑडियंस सेट अप करने के बाद, Universal Analytics ऑडियंस से इनकी तुलना करने के लिए, बेहतर होगा कि दो हफ़्ते इंतज़ार करें, ताकि आपके पास ज़रूरी डेटा इकट्ठा हो जाए.

  7. जब आप GA4 ऑडियंस पर स्विच करने के लिए तैयार हों, तो उसे किसी भी ऐसे कैंपेन/विज्ञापन ग्रुप पर लागू करें जिस पर मिलती-जुलती UA ऑडियंस पहले से लागू की गई हो.

बड़े पैमाने पर बदलाव करने के लिए, विज्ञापन देने वाली बड़ी कंपनियों को Google Ads API, Google Analytics API या Google Ads Editor का इस्तेमाल करना चाहिए.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

(ज़रूरी नहीं) बेहतर सेटअप

उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें
एडमिन के तौर पर, आपके पास अपनी Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ने, हटाने, और उनके ऐक्सेस में बदलाव करने का विकल्प होता है. उपयोगकर्ताओं, संगठनात्मक संरचनाओं, और अनुमतियों को अलाइन करने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, आपके पास उपयोगकर्ताओं के ग्रुप बनाने, उन्हें हटाने, और उनके ऐक्सेस में बदलाव करने का भी विकल्प होता है. उपयोगकर्ताओं और उपयोगकर्ता के ग्रुप को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें

किसी प्रॉपर्टी में उपयोगकर्ताओं को जोड़ना

  1. 'सेटअप असिस्टेंट' सुविधा में जाकर, लाइन की दाईं ओर मौजूद ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करें.
  2. उपयोगकर्ता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. प्रॉपर्टी ऐक्सेस मैनेजमेंट में जाकर, पहले + पर और फिर उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. उपयोगकर्ता के Google खाते या Google Workspace खाते का ईमेल पता डालें.
  5. उपयोगकर्ता को मैसेज भेजने के लिए, नए उपयोगकर्ताओं को ईमेल से सूचना दें चुनें.
  6. उपयोगकर्ता के लिए अनुमतियां चुनें. अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें
  7. जोड़ें पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईमेल पता और उससे जुड़ा पासवर्ड, उस उपयोगकर्ता के लिए Analytics का लॉगिन क्रेडेंशियल बन जाता है.

Universal Analytics से उपयोगकर्ताओं को माइग्रेट करना

Universal Analytics प्रॉपर्टी से उपयोगकर्ताओं को इंपोर्ट करने का तरीका जानने के लिए, उपयोगकर्ता को माइग्रेट करने वाला टूल लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

डेटा इंपोर्ट करें
बाहरी सोर्स से कीमत, आइटम, उपयोगकर्ता, और ऑफ़लाइन इवेंट का डेटा इंपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, Google Analytics प्रॉपर्टी में मौजूद डेटा को इंपोर्ट किए गए इस डेटा के साथ जोड़ा जा सकता है. Google Analytics में डेटा इंपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेटा इंपोर्ट के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.
Universal Analytics से इंपोर्ट किए गए डेटा को GA4 में पोर्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि GA4 और Universal Analytics के डेटा मॉडल मैच नहीं होते. आपको शुरू से ही GA4 के लिए डेटा इंपोर्ट सेट अप करना होगा.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.
BigQuery से जोड़ना
BigQuery एक क्लाउड डेटा वेयरहाउस है. इसकी मदद से, बड़े डेटासेट की ज़्यादा परफ़ॉर्म करने वाली क्वेरी चलाई जा सकती हैं.

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी से सभी रॉ इवेंट को BigQuery में एक्सपोर्ट किया जा सकता है. इसके बाद, SQL जैसे सिंटैक्स का इस्तेमाल करके उस डेटा के लिए क्वेरी की जा सकती है. BigQuery में, अपने डेटा को बाहरी स्टोरेज में एक्सपोर्ट किया जा सकता है या बाहरी डेटा को अपने Analytics डेटा के साथ मिलाने के लिए, उसे इंपोर्ट किया जा सकता है.

BigQuery से लिंक कैसे करें, इससे जुड़े निर्देशों के लिए BigQuery Export सेट अप करना लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.

यूज़र आईडी सेट अप करना
User-ID सुविधा की मदद से, आपके आइडेंटिफ़ायर अलग-अलग उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़े जा सकते हैं. इससे, आपको यह समझने में मदद मिलती है कि अलग-अलग सेशन में, अलग-अलग डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर उपयोगकर्ताओं का व्यवहार कैसा है.
Analytics में, हर यूज़र आईडी को एक अलग उपयोगकर्ता की तरह गिना जाता है. इसलिए, यूज़र आईडी को किसी उपयोगकर्ता के साथ जोड़कर, उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में ज़्यादा सटीक जानकारी मिल सकती है. साथ ही, आपको इस बात की भी बेहतर जानकारी मिलती है कि आपके कारोबार के साथ उपयोगकर्ता का कैसा जुड़ाव है.
User-ID सुविधा सेट अप करने के तरीके के बारे में जानकारी पाने के लिए यूज़र आईडी भेजना लेख पढ़ें.

आगे क्या करना है

Once you complete the steps, click the Actions menu आगे बढ़ें ऐरो to mark the row as complete. When you mark the row as complete, all users of the property will see the same status.
मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करना
Google Analytics 4 के लिए Google Analytics मेज़रमेंट प्रोटोकॉल की मदद से, डेवलपर अपनी वेब और ऐप्लिकेशन स्ट्रीम बेहतर बनाने के लिए, एचटीटीपी अनुरोधों के ज़रिए सीधे Google Analytics सर्वर पर इवेंट भेज सकते हैं. इससे, सर्वर-टू-सर्वर और ऑफ़लाइन होने वाले इंटरैक्शन को मेज़र करना आसान हो जाता है.
मेज़रमेंट प्रोटोकॉल सेट अप करने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी पाने के लिए, मेज़रमेंट प्रोटोकॉल (Google Analytics 4) लेख पढ़ें.
Universal Analytics से मिला मेज़रमेंट प्रोटोकॉल का डेटा, GA4 में पोर्ट नहीं किया जा सकता. आपको शुरू से ही GA4 के लिए मेज़रमेंट प्रोटोकॉल सेट अप करना होगा.

आगे क्या करना है

सारे काम पूरे होने पर, ऐक्शन मेन्यू आगे बढ़ें ऐरो पर क्लिक करके, लाइन को 'पूरा हो गया' के तौर पर मार्क करें. ऐसा करने के बाद, प्रॉपर्टी के सभी उपयोगकर्ताओं को एक जैसा स्टेटस दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12287538106339237103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false