समय ग्राफ़ बदलना

समय ग्राफ़ के ऊपर, इसके अनुसार ग्राफ़ बनाएं नामक विशेषता दी गई है, जिसकी सहायता से आप घंटे, सप्ताह, या महीने के आधार पर अपने डेटा का ग्राफ़ बनाकर, चयनित दृश्य के अनुसार रुझानों का विश्लेषण कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के लिए घंटे के आधार पर भी ग्राफ़ उपलब्ध हैं.

  • घंटा
    यह विकल्प तब दिखाया जाता है जब उस रिपोर्ट के लिए प्रति घंटे की रिपोर्टिंग उपलब्ध होती है.
    उदाहरण के लिए, यदि आप विज़िटर्स > विज़िट रुझान अनुभाग के अंतर्गत विज़िट रिपोर्ट पर जाते हैं, तो आपको ग्राफ़ को घंटे के आधार पर देखने का विकल्प दिखाई देता है. इस विकल्प के साथ आपको 24 डेटा बिंदु दिखाई देते हैं, यानी दिन के प्रत्येक घंटे के लिए एक बिंदु.
  • दिन
    यह आपके ग्राफ़ का डिफ़ॉल्ट दृश्य है, और समय अवधि के दैनिक मान दिखाता है.


  • सप्ताह
    सप्ताह रविवार से शुरू होता है और शनिवार को समाप्त होता है.
    उदाहरण के लिए, यदि आप एक ऐसी तिथि सीमा चुनते हैं जो रविवार 1 जनवरी से शुरू होकर शनिवार 14 जनवरी को समाप्त होती है, तो आपके पास दो सप्ताह के लिए दो डेटा बिंदु होते हैं. प्रत्येक डेटा बिंदु में सप्ताह के लिए योग शामिल होता है. यदि आपकी चयनित समयावधि रविवार से शुरू नहीं होती या शनिवार को समाप्त नहीं होती तो आंशिक सप्ताह दर्शाए जाते हैं, लेकिन ये ग्राफ़ में हाइलाइट नहीं होते.


  • माह
    आपकी Analytics रिपोर्ट्स के ग्राफ़ एक वास्तविक कैलेंडर माह के आधार पर कोई माह परिभाषित करते हैं, जहां दिनों की संख्या माह विशेष पर निर्भर करते हुए 28 से ले कर 31 हो सकती है. उदाहरण के लिए, यदि आपकी तिथि सीमा में पूरा जनवरी माह शामिल है, तो आपके पास एक डेटा बिंदु होगा, जो कि 1 जनवरी से ले कर 31 जनवरी तक के डेटा का कुल योग होगा. यदि आपके द्वारा चयनित समयावधि महीने के पहले दिन से शुरू नहीं होती या महीने के अंतिम दिन पर समाप्त नहीं होती तो आंशिक माह दर्शाए जाते हैं, लेकिन वे ग्राफ़ में हाइलाइट नहीं किए जाते.


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7618022509699501900
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false