टैग सेट अप में होने वाली आम गलतियां

अगर Google Analytics टैग इंस्टॉल करने के 24 घंटों के बाद भी आपके रिपोर्ट में डेटा नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि इनमें से एक या ज़्यादा समस्याएं हों.

इस लेख में:

Google Tag Manager से जुड़ी समस्याएं

अगर आपने Google Tag Manager इस्तेमाल करके अपनी साइट को टैग किया है, तो हो सकता है कि इन समस्याओं की वजह से आपका डेटा न दिखे.

  • गलत फ़िल्टर सेटिंग
    इससे आपको दिखने वाले डेटा पर असर पड़ सकता है. साथ ही, गलती से आपकी रिपोर्ट से पूरा डेटा भी फ़िल्टर हो सकता है. ज़्यादातर मामलों में, ऐसा तब होता है जब उपयोगकर्ता कई "शामिल करें" फ़िल्टर लागू करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, 'शामिल करें' और 'बाहर रखें' फ़िल्टर लेख पढ़ें.
  • अनपब्लिश्ड कंटेनर
    जांच लें कि आपने Analytics टैग जोड़ने के बाद अपना कंटेनर पब्लिश किया है. किसी कंटेनर में किए गए बदलाव, साइट पर तब तक नहीं दिखते, जब तक आप कंटेनर को पब्लिश न करें. टैग जोड़ने या उनमें बदलाव करने के बाद, जोड़े और बदले गए टैग साइट पर दिखाई दें इसके लिए आपको कंटेनर पब्लिश करना होगा.
  • टैग चालू नहीं हो रहा
    Google Tag Manager के सहायता केंद्र में, "समस्याओं को हल करना" पढ़ें.

Analytics टैग की समस्याएं

  • क्या आपने टैग को सही जगह पर चिपकाया था?
    टैग को शुरुआती <head> टैग के ठीक बाद चिपकाएं. टैग ढूंढने का तरीका जानने के साथ-साथ ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, Analytics टैग सेट अप करें पढ़ें.
  • गलत टैग का इस्तेमाल करना और/या गलत खाता, प्रॉपर्टी या व्यू देखना
    एक से ज़्यादा वेबसाइटों के साथ काम करने और/या एक से ज़्यादा Analytics खातों का ऐक्सेस होने पर, हो सकता है कि आपने किसी दूसरी प्रॉपर्टी के टैग का इस्तेमाल किया हो. ऐसा भी हो सकता है कि आपने गलत खाते में या गलत प्रॉपर्टी और व्यू की रिपोर्ट देखी हो. पक्का करें कि आपने प्रॉपर्टी के लिए सही टैग का इस्तेमाल किया है. साथ ही, सही खाता, प्रॉपर्टी, और व्यू देखा है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपना Google Analytics आईडी ढूंढने का तरीका देखें.
  • ज़रूरत से ज़्यादा, खाली सफ़ेद जगह या वर्ण
    टैग को टेक्स्ट एडिटर या कोड की फ़ॉर्मैटिंग सुरक्षित रखने वाले एडिटर का इस्तेमाल करके कॉपी करें और सीधे अपनी वेबसाइट पर चिपकाएं. खाते से टैग को कॉपी करने के लिए वर्ड प्रोसेसर का इस्तेमाल न करें.  ऐसा करने से टैग में ग़ैरज़रूरी खाली जगह जुड़ सकती है या कोटेशन मार्क में बदलाव हो सकता है. यह तब ही काम करेगा, जब टैग का फ़ॉर्मैट बिल्कुल सही हो.
  • कस्टमाइज़ेशन में गड़बड़ी
    अगर आपको टैग को कस्टमाइज़ करना हो, तो इन बातों का ध्यान रखें:
    • फ़ंक्शन के नाम केस सेंसिटिव (अक्षर बड़े-छोटे होने से फ़र्क़ पड़ता है) होते हैं, इसलिए इनका केस सही होना चाहिए
    • बूलियन वैल्यू (उदाहरण, सही या गलत) कोट में नहीं होनी चाहिए
  • गलत फ़िल्टर सेटिंग
    इससे आपको दिखने वाले डेटा पर असर पड़ सकता है. साथ ही, गलती से आपकी रिपोर्ट से पूरा डेटा भी फ़िल्टर हो सकता है. ज़्यादातर मामलों में, ऐसा तब होता है जब उपयोगकर्ता कई "शामिल करें" फ़िल्टर लागू करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, 'शामिल करें' और 'बाहर रखें' फ़िल्टर लेख पढ़ें.
  • पेज पर दूसरी स्क्रिप्ट
    अगर आपने पेज पर दूसरी स्क्रिप्ट भी चलाई हैं, तो पक्का करें कि आपने ऐसा कोई वैरिएबल इस्तेमाल न किया हो जो Analytics करता है. Analytics टैग जो वैरिएबल इस्तेमाल करता है उनके बारे में ज़्यादा जानने के लिए डेवलपर के दस्तावेज़ में, यूनिवर्सल Analytics (gtag.js) JavaScript लाइब्रेरी देखें.

पुष्टि करना कि टैग काम कर रहा है या नहीं

यह पुष्टि करने के लिए कि टैग काम कर रहा है या नहीं, अपनी वेबसाइट पर जाकर देखें कि आपकी वेबसाइट पर लोगों के आने की जानकारी, रीयल-टाइम रिपोर्ट में रजिस्टर हो रही है या नहीं.

आपका टैग सही तरीके से लागू हुआ है या नहीं, यह पता लगाने के लिए Google Tag Assistant, ब्राउज़र एक्सटेंशन, और Tag Assistant Companion का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. Tag Assistant, डीबग करने का एक मुख्य, लेकिन वैकल्पिक टूल है. हमारा सुझाव है कि आप इसका इस्तेमाल करें. Tag Assistant का इस्तेमाल करने पर एक्सटेंशन, डीबग करने की अतिरिक्त जानकारी देता है.

Tag Assistant खोलें | Tag Assistant Companion इंस्टॉल करें | Tag Assistant इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें

कोड सेट अप की समस्या हल करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13280719604832044794
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false