[UA] संगठनों, खातों, उपयोगकर्ताओं, प्रॉपर्टी, और व्यू की हैरारकी

इस लेख में, Universal Analytics की हैरारकी से जुड़ी जानकारी दी गई है, जिसके तहत संगठनों, खातों, उपयोगकर्ताओं, प्रॉपर्टी, और व्यू का क्रम तय होता है. Google Analytics 4 से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए, नीचे दिए गए पेजों पर जाएं:

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:

संगठन

संगठनों में प्रॉडक्ट और उपयोगकर्ताओं का डेटा एक साथ इकट्ठा किया जाता है. संगठन, कंपनी का प्रतिनिधित्व करता है. इससे आपकी कंपनी के लिए इस्तेमाल होने वाले Analytics, Tag Manager, Optimize के प्रॉडक्ट खातों को ऐक्सेस करने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, प्रॉडक्ट के उपयोगकर्ताओं, अनुमतियों, और क्रॉस-प्रॉडक्ट के इंटिग्रेशन को भी मैनेज किया जा सकता है. अपने संगठनों की जानकारी देखने के लिए, marketingplatform.google.com/home पेज पर जाएं.

संगठनों का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, इनसे मिलने वाले फ़ायदों की वजह से इन्हें इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.

संगठनों के बारे में ज़्यादा जानें.

खाते

Analytics का इस्तेमाल करने के लिए, खाता आपका ऐक्सेस पॉइंट होता है. संगठन के पास एक या उससे ज़्यादा Analytics खाते हो सकते हैं.

आपके पास कम से कम एक Analytics खाता होना ज़रूरी है. इसके बाद ही, Analytics को ऐक्सेस किया जा सकता है और उन प्रॉपर्टी को चुना जा सकता है जिन्हें ट्रैक करना है. ज़रूरत के हिसाब से, खातों और प्रॉपर्टी को जोड़ने का तरीका तय किया जा सकता है. आपके पास खाते से प्रॉपर्टी को जोड़ने के दो विकल्प होते हैं: पहला, एक खाता/एक प्रॉपर्टी सेटअप जिसमें एक खाते से सिर्फ़ एक प्रॉपर्टी जोड़ी जा सकती है. दूसरा, एक खाता/कई प्रॉपर्टी सेटअप जिसमें एक खाते से कई प्रॉपर्टी जोड़ी जा सकती हैं. आपके पास एक से ज़्यादा Analytics खाते हो सकते हैं. कोई खाता न होने पर, marketingplatform.google.com पर साइन अप करके एक खाता बनाएं.

प्रॉपर्टी

प्रॉपर्टी के तौर पर, इनमें से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है; कोई वेबसाइट, मोबाइल ऐप्लिकेशन या डिवाइस (किऑस्क या पॉइंट-ऑफ़-सेल डिवाइस). किसी खाते में एक या उससे ज़्यादा प्रॉपर्टी हो सकती हैं.

Analytics खाते में, ऐसी प्रॉपर्टी जोड़ें जिनसे आपको डेटा इकट्ठा करना है. किसी खाते में कोई प्रॉपर्टी जोड़ने पर, Analytics एक ट्रैकिंग कोड जनरेट करता है. इस कोड का इस्तेमाल करके, जोड़ी गई प्रॉपर्टी का डेटा इकट्ठा किया जा सकता है. ट्रैकिंग कोड में एक यूनीक आईडी होता है, जिससे उस प्रॉपर्टी के डेटा की पहचान होती है. इसकी मदद से, अपनी रिपोर्ट में इकट्ठा होने वाले डेटा को पहचानना आसान हो जाता है. Analytics, आपकी जोड़ी गई हर प्रॉपर्टी के लिए बिना फ़िल्टर वाला एक व्यू भी बनाता है.

अपने Analytics खाते में प्रॉपर्टी जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

व्यू

व्यू, आपके लिए रिपोर्ट का ऐक्सेस पॉइंट होता है. इसकी मदद से, किसी प्रॉपर्टी का तय डेटा देखा जा सकता है. उपयोगकर्ताओं को किसी खास व्यू का ऐक्सेस दिया जाता है, ताकि वे उसी व्यू के डेटा पर आधारित रिपोर्ट देख सकें. किसी प्रॉपर्टी में एक या एक से ज़्यादा व्यू हो सकते हैं.

उदाहरण के लिए, किसी प्रॉपर्टी में ये चीज़ें हो सकती हैं:

  • www.example.com के पूरे डेटा के लिए एक व्यू
  • www.example.com पर आने वाले, सिर्फ़ AdWords ट्रैफ़िक के लिए एक व्यू
  • सिर्फ़ www.sales.example.com जैसे किसी सबडोमेन पर आने वाले ट्रैफ़िक के लिए एक व्यू

किसी खाते में कोई प्रॉपर्टी जोड़ने पर, Analytics उस प्रॉपर्टी के लिए पहला व्यू बनाता है. पहले व्यू में कोई फ़िल्टर नहीं होता और इसलिए, उसमें उस प्रॉपर्टी का पूरा डेटा होता है. आपको इस ओरिजनल व्यू को फ़िल्टर नहीं करना चाहिए, ताकि आपके पास हमेशा एक ऐसा व्यू रहे जहां आप पूरा डेटा देख सकें. अतिरिक्त व्यू बनाकर, उन व्यू पर फ़िल्टर लगाया जा सकता है, ताकि उनमें डेटा का वह सबसेट शामिल हो जिसमें आपकी दिलचस्पी है.

व्यू बनाने के बाद, उस व्यू की रिपोर्ट में व्यू बनाने की तारीख के आगे का डेटा दिखेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने 1 जून को कोई व्यू बनाया, तो उस व्यू में 1 जून से आगे का डेटा दिखेगा, लेकिन 1 जून से पहले इकट्ठा किया गया डेटा नहीं दिखेगा.

अगर किसी व्यू को मिटा दिया जाता है, तो जिस मकसद से वह व्यू बनाया गया था उससे संबंधित डेटा नहीं मिलेगा. अगर आपको लगता है कि आने वाले समय में, रिपोर्ट के लिए उस डेटा की ज़रूरत पड़ सकती है, तो वह व्यू न मिटाएं.

अपनी Analytics प्रॉपर्टी में व्यू जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

उपयोगकर्ता और अनुमतियां

किसी Analytics खाते में उपयोगकर्ता जोड़ें. उन उपयोगकर्ताओं को खाता, प्रॉपर्टी या व्यू लेवल पर जोड़ा जा सकता है और हर लेवल पर उनके ऐक्सेस को सीमित किया जा सकता है. उपयोगकर्ता को जोड़ने के बाद, उसे Google खातों में रजिस्टर किए गए ईमेल पते से पहचाना जाता है और सही अनुमतियां असाइन की जाती हैं. आपकी ओर से दी गई अनुमतियों के आधार पर, वह उपयोगकर्ता दूसरे उपयोगकर्ताओं को मैनेज कर सकता है. साथ ही, अतिरिक्त व्यू और फ़िल्टर बनाने जैसे एडमिन के काम करने के साथ-साथ रिपोर्ट का डेटा देख सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14893057927217213111
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false