अपना टैग सेटअप जांचें

पक्का करें कि आप डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. साथ ही, यह आपकी रिपोर्ट में दिखाई भी दे रहा है.

अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता कि आपका Google Analytics टैग सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं, तो अपने सेटअप की जांच करने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई एक आज़माएं.

इस लेख में:

अपनी रीयल-टाइम रिपोर्ट जांचें

रीयल-टाइम रिपोर्ट से आप अपनी साइट पर होने वाली मौजूदा गतिविधि देख सकते हैं. अगर इन रिपोर्ट में डेटा है, तो आपका स्निपेट उम्मीद के अनुसार डेटा इकट्ठा कर रहा है और उसे Analytics को भेज रहा है.

रीयल-टाइम खास जानकारी और व्यवहार रिपोर्ट से आप कुछ खास पेजों की गतिविधि देख सकते हैं. अगर आपने अपनी साइट के सभी पेजों में स्निपेट नहीं जोड़ा है, तो आप इन रिपोर्ट की जांच यह देखने के लिए कर सकते हैं कि स्निपेट आपके टैग किए गए पेजों से डेटा भेज रहा है या नहीं. ये रिपोर्ट सिर्फ़ सबसे सक्रिय पेजों की गतिविधि ही दिखाती हैं. इसलिए, इनसे सही तरीके से रिपोर्ट का पूरा आकलन नहीं हो पाता, लेकिन इनसे इस बात का संकेत अच्छे से मिल जाता है कि आपका स्निपेट सही से काम कर रहा है या नहीं.

रीयल-टाइम रिपोर्ट देखने के लिए:

  1. अपने Analytics खाते में साइन इन करें.
  2. उस प्रॉपर्टी में किसी व्यू पर नेविगेट करें, जिसमें आपने स्निपेट जोड़ा है. अगर आपने इस प्रॉपर्टी (वेबसाइट) में हाल ही में ट्रैकिंग कोड जोड़ा है, तो हो सकता है कि आपको सिर्फ़ ही एक ही व्यू दिखाई दे.
  3. रिपोर्टिंग खोलें.
  4. रीयल-टाइम > खास जानकारी चुनें.
रीयल-टाइम रिपोर्ट में न दिखने वाले पेज देखने के लिए, आप व्यवहार > साइट सामग्री रिपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि गैर-रीयल टाइम रिपोर्ट के लिए डेटा प्रोसेस होने में 24-48 घंटे लग सकते हैं.

अपने सेटअप की पुष्टि के लिए Google टैग सहायक का इस्तेमाल करें

Google टैग सहायक एक मुफ़्त Chrome ब्राउज़र एक्सटेंशन है जो दिखाता है कि आपके Google Analytics टैग (स्निपेट) सही से सक्रिय हो रहे हैं या नहीं. टैग सहायक से आप अपनी साइट पर किसी उपयोगकर्ता की कार्रवाइयां रिकॉर्ड कर सकते हैं और फिर उस यात्रा के दौरान भेजे गए सभी हिट की रिपोर्ट देख सकते हैं. साथ ही, हिट भेजने के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई यह भी देख सकते हैं.

नीचे दी गई इमेज में, टैग सहायक में आने वाली गड़बड़ियों के उदाहरण दिखाए गए हैं:

GTR त्रुटियां और चेतावनियां
Google टैग सहायक रिकॉर्डिंग चेतावनियां

टैग सहायक रिपोर्ट का एक उदाहरण देखें.

Google टैग सहायक इंस्टॉल करने और उपयोगकर्ता यात्रा रिकॉर्ड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

 

टैग सेटअप की समस्या हल करें

अगर आपको अपने Analytics खाते में डेटा नहीं दिखता या आपको सेशन की संख्या में काफ़ी गिरावट नज़र आती है, तो इसे हल करने वाला टूल आज़माएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11082132556428397736
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false