IAB पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क वर्शन 2 और Google Analytics

IAB पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़), एक ओपन स्टैंडर्ड टेक्निकल फ़्रेमवर्क है. इसकी मदद से वेबसाइटें, विज्ञापन देने वाले, और विज्ञापन एजेंसियां, वेब पेजों के लिए ग्राहकों की सहमति हासिल करती हैं, उसे रिकॉर्ड करती हैं, और अपडेट भी करती हैं. Google Analytics में, टीसीएफ़ के वर्शन 2 को इंटिग्रेट किया गया है. इसका मकसद, gtag.js या Google Tag Manager का इस्तेमाल करके, ग्राहकों के लिए विज्ञापन सुविधाओं को कंट्रोल करना है.

लागू करना

ग्राहक नीचे दी गई विंडो प्रॉपर्टी को true पर सेट करके, टीसीएफ़ सहायता चालू कर सकते हैं:

window['gtag_enable_tcf_support'] = true

gtag() पर कॉल करने से पहले, इस विंडो प्रॉपर्टी को सेट किया जाना चाहिए. साथ ही, यह प्रॉपर्टी हर उस पेज पर सेट होनी चाहिए जिसके लिए टीसीएफ़ सहायता को चालू करना है. इसमें, ऐसे पेज भी शामिल हैं जिन्हें iframe के ज़रिए लोड किया गया है. अगर प्रॉपर्टी सेट नहीं है या false पर सेट है, तो टीसीएफ़ सहायता को चालू नहीं किया जा सकेगा.

मकसद

टीसीएफ़ के मामले में, "मकसद" का मतलब डेटा प्रोसेस करने के लिए पहले से तय उद्देश्य से है. Google Tag Manager या gtag.js से चालू किए गए ऐसे Google Analytics टैग जिनमें टीसीएफ़ की सुविधा चालू हो, वे ऐसे अनुरोध को हैंडल करेंगे जिनमें सहमति की स्ट्रिंग नीचे दिए गए तरीके के हिसाब से हो:

मकसद ब्यौरा 'मकसद' अस्वीकार होने की वजह से Google Analytics पर होने वाला असर
1 डिवाइस पर जानकारी को स्टोर और/या ऐक्सेस करना Google Analytics, न तो विज्ञापन से जुड़ी कुकी बनाएगा और न ही उनका इस्तेमाल करेगा. Google सिग्नल में रीमार्केटिंग, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और उपयोगकर्ताओं की पसंद के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट जैसी सुविधाएं हैं. इनमें, उन उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा नहीं किया जाएगा जिन्होंने सहमति नहीं दी है.
3 पसंद को ध्यान में रखकर विज्ञापन प्रोफ़ाइल बनाना Google Analytics को मिलने वाले हिट npa=1 पैरामीटर के तौर पर दिखेंगे.

npa=1 के तौर पर मार्क किए गए इवेंट को, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन बनाने की मंज़ूरी नहीं दी जाती है. रीमार्केटिंग ऑडियंस का आकलन करने के लिए इन इवेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ऑडियंस की सूचियों में पहले से शामिल उपयोगकर्ताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
4 लोगों के हिसाब से विज्ञापन चुनना

Google Analytics को मिलने वाले हिट npa=1 पैरामीटर के तौर पर दिखेंगे.

'मकसद' ऊपर दिए गए तीसरे पॉइंट जैसा ही है.

7 विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करना allow_google_signals को false पर सेट किया जाएगा.

Google Analytics, विज्ञापन से जुड़ी कुकी का इस्तेमाल नहीं करेगा. Google सिग्नल में रीमार्केटिंग, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और उपयोगकर्ताओं की पसंद के बारे में जानकारी देने वाली रिपोर्ट जैसी सुविधाएं हैं. इनमें, उन उपयोगकर्ताओं का डेटा इकट्ठा नहीं किया जाएगा जिन्होंने सहमति नहीं दी है.
9 ऑडियंस के बारे में अहम जानकारी पाने के लिए, मार्केट रिसर्च लागू करना  allow_google_signals को false पर सेट किया जाएगा.

'मकसद' ऊपर दिए गए सातवें पॉइंट जैसा ही है.
10 प्रॉडक्ट को डेवलप करना और उन्हें बेहतर बनाना allow_google_signals को false पर सेट किया जाएगा.

'मकसद' ऊपर दिए गए सातवें पॉइंट जैसा ही है.

ध्यान दें: Google Tag Manager और Google टैग, सिर्फ़ वही टीसीएफ़ स्ट्रिंग स्वीकार करते हैं जो नीतियों और तकनीकी ज़रूरतों के मुताबिक सही तरीके से लागू किए जाते हैं और Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करते हैं. अगर आपका सीएमपी 500 मिलीसेकंड में जवाब नहीं देता या आपको "गड़बड़ी", "स्टब" या "लोड हो रहा है" का स्टेटस दिखाई देता है, तो टैग, पाबंदी मोड में चला जाएगा: 

  • विज्ञापन के पहले पक्ष और तीसरे पक्ष की कन्वर्ज़न कुकी लिखने और पढ़ने पर पाबंदी लगा दी जाएगी
  • Google Analytics विज्ञापन सुविधाएं IAB टीसीएफ़ v2 के साथ जोड़ी गई हैं और उन अनुरोधों से साथ वैसा व्यवहार करेंगी जैसे वे अनुरोध सिर्फ़ अस्वीकार करने के लिए ही भेजे गए हैं. इनके बारे में ऊपर दी गई टेबल में बताया गया है. 
  • रीमार्केटिंग सुविधाएं बंद हो जाएंगी.

गड़बड़ी के मैसेज की समस्या का हल करना

अगर आपका सीएमपी 500 मिलीसेकंड में जवाब नहीं देता या आपको "गड़बड़ी", "स्टब" या "लोड हो रहा है" का स्टेटस दिखाई देता है, तो टैग, पाबंदी मोड में चला जाएगा. इसे ठीक करने के लिए:

अगर आपने कन्वर्ज़न टैग को सक्रिय करने के लिए, मैन्युअल तरीके का इस्तेमाल किया है, तो:

  • पक्का करें कि getTCData TCData.eventStatus = 'tcloaded' या 'cmpuishown' + 'useractioncomplete' को जवाब 500 मिलीसेकंड में भेजा गया. इससे पता चलता है कि सीएमपी, उपयोगकर्ता को सहमति से जुड़े विकल्प देने के लिए तैयार है.

अगर आपने कन्वर्ज़न टैग सबमिट करने के लिए, मैन्युअल तरीके का इस्तेमाल नहीं किया है, तो:

  • अपने सीएमपी के साथ काम करें, ताकि यह पक्का हो सके कि वे getTCData के लिए काम करें और उन्हें नतीजे के तौर पर TCData.eventStatus = 'tcloaded' या 'cmpuishow' + 'useractioncomplete' दिखे. इससे यह पता चलता है कि उपयोगकर्ता की सहमति, एपीआई से इस्तेमाल के लिए 500 मिलीसेकंड में तैयार है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
अपना लर्निंग पाथ चुनें

Google Analytics 4 का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, नई वेबसाइट google.com/analytics/learn पर जाएं. नई वेबसाइट में वीडियो, लेख, और आपको गाइड करने के लिए बनी प्रोसेस शामिल हैं. साथ ही, इसमें Google Analytics Discord, Blog, YouTube चैनल, और GitHub का डेटा स्टोर करने की जगह के लिंक दिए गए हैं.

आज ही सीखना शुरू करें!

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10835154452544072072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false