Google Ads Editor में शॉपिंग कैंपेन बनाना

Google Ads Editor की मदद से, आप शॉपिंग कैंपेन बना सकते हैं और उन्हें मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, आप इससे जुड़े प्रॉडक्ट ग्रुप के साथ-साथ कैंपेन की सेटिंग भी अपडेट कर सकते हैं. प्रॉडक्ट ग्रुप को प्रॉडक्ट का बंटवारा या शॉपिंग की शर्तें भी कहते हैं.

शॉपिंग कैंपेन बनाना और उसमें बदलाव करना

  1. खाता ट्री में वह खाता चुनें जिसमें आप शॉपिंग कैंपेन को दिखाना चाहते हैं.
  2. टाइप लिस्ट में, कैंपेन चुनें.
  3. डेटा व्यू के ऊपर, कैंपेन जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  4. डेटा व्यू में नया कैंपेन चुनें.
  5. एडिट पैनल में, कैंपेन टाइप ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शॉपिंग चुनें और अपने हिसाब से दूसरे बदलाव करें.
ध्यान दें: मर्चेंट आईडी और वह देश चुनना ज़रूरी है जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. आप एडिट पैनल के शॉपिंग सेटिंग टैब में जाकर यह विकल्प चुन सकते हैं.

प्रॉडक्ट का ग्रुप बनाना और उनमें बदलाव करना

  1. खाता ट्री में वह विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें आप शॉपिंग कैंपेन दिखाना चाहते हैं.
  2. टाइप लिस्ट में, कीवर्ड और टारगेटिंग > प्रॉडक्ट के ग्रुप चुनें.
  3. प्रॉडक्ट के ग्रुप जोड़ने के लिए, "एक साथ कई बदलाव करें" टूल का इस्तेमाल करें.
  4. एडिट पैनल में, प्रॉडक्ट ग्रुप का टाइप (बोली लगाने लायक, बाहर रखा गया या सबडिविज़न) चुनें और अपने हिसाब से कोई बदलाव करें.

आप CSV फ़ाइल में अपने बदलाव इंपोर्ट करके, शॉपिंग कैंपेन बना भी सकते हैं और उनमें बदलाव कर सकते हैं.

Google Ads सहायता केंद्र में शॉपिंग कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानकारी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
789570425683792982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false