खाते का डेटा स्प्रेडशीट (CSV) में एक्सपोर्ट करें

अपने खाते का डेटा स्प्रेडशीट में एक्सपोर्ट करें

  • 'खाता मेन्यू' > 'एक्सपोर्ट करें' पर जाएं. आप 'पूरे खाते को लेकर जाएं, चुने हुए कैंपेन और विज्ञापन समूह को लेकर जाएं, मौजूदा व्यू को लेकर जाएं' या 'कस्टम नियम लेकर जाएं' चुन सकते हैं.
  • मौजूदा व्यू लेकर जाएं को चुनना सबसे ज़्यादा काम तब आता है जब किसी खास आइटम के प्रकार में अपलोड किया जा रहा हो या बदलाव लागू किए जा रहे हों
  • अगर खाते में ऐसी इमेज शामिल हैं, जिन्हें आप लेकर जाना चाहते हैं, तो खाता मेन्यू > लेकर जाएं > पूरा खाता लेकर जाएं पर जाएं और ज़िप संग्रह (.zip) में इमेज वाली CSV फ़ाइलें चुनें. इस विकल्प से आपके खाते में मौजूद किसी भी इमेज को CSV फ़ाइल के साथ ZIP फ़ाइल में पैक किया जाता है.

CSV निर्यात करने से आप अपने खाते की जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं, जो 'Google Ads Editor' का इस्तेमाल नहीं करता. अपना पूरा खाता, अपना मौजूदा व्यू (जैसे बेहतर सर्च नतीजे), कोई एक कैंपेन या विज्ञापन समूह या अपने चुने हुए खास कैंपेन और विज्ञापन समूह निर्यात करें. अगर आपने आंकड़े डाउनलोड किए हैं, तो उन्हें CSV के एक्सपोर्ट में शामिल किया जाएगा.

सलाह: 

अगर आप CSV में बदलाव करना चाहते हैं और पहले के आइटम का अपना परफ़ॉर्मेंस इतिहास खोना नहीं चाहते हैं, तो अपने निर्यात सेटिंग में जाकर CSV/ZIP निर्यात में मूल स्तंभ शामिल करें चुनना सुनिश्चित करें, जो टूलबारमें "सेटिंग" के अंतर्गत देखे जा सकते हैं. ज़्यादा जानें

अगर आप अपनी CSV फ़ाइल बदलाव करते हैं, तो आप Google Ads Editor में अपने बदलाव लागू करने के लिए इसे इंपोर्ट कर सकते हैं.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6330626594324420383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false