पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई विज्ञापन नीतियों का अपडेट: मकान, रोज़गार, और क्रेडिट (अक्टूबर 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

Google, पसंद को ध्यान में रखकर बनाई गई विज्ञापन नीतियों को अपडेट करने जा रहा है. अब इसमें टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) से जुड़ी नई पाबंदियों को भी शामिल किया जाएगा. यह अपडेट 19 अक्टूबर, 2020 में किया जाएगा. सामाजिक पक्षपात से प्रभावित लोगों की स्थिति को बेहतर करने के मकसद से; मकान, रोज़गार और क्रेडिट उत्पाद या सेवाओं के लिए लोगों को जनसांख्यिकी (लिंग, उम्र, अभिभावक हैं या नहीं, शादी हुई या नहीं या पिन कोड) के आधार पर टारगेट नहीं किया जा सकेगा. 

उत्पाद या सेवाओं के विज्ञापन पर पड़ने वाले असर को लेकर नीचे उदाहरण दिए गए हैं. हालांकि, इनमें और भी उदाहरण हो सकते हैं

  • मकान: मकान मुहैया कराने वाली साइटें, बिक्री या किराये के लिए कोई मकान, रीयल एस्टेट सेवाओं से जुड़े विज्ञापन
  • रोज़गार: नौकरी के लिए विज्ञापन, नौकरी दिलाने से जुड़ी साइटें, ऐसी साइटें जहां अलग-अलग नौकरियों की जानकारी हो
  • क्रेडिट: क्रेडिट कार्ड, होम लोन, कार लोन, घरेलू सामान के लिए लोन, शॉर्ट टर्म लोन शामिल हैं

नीति में किया गया यह बदलाव, सिर्फ़ अमेरिका और कनाडा में लागू होगा.  विज्ञापन देने ऐसे सभी लोग जो दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए विज्ञापनों का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अमेरिका और कनाडा में दर्शकों को टारगेट करने से जुड़े इन बदलावों का पालन करना होगा.

मकान, रोज़गार या क्रेडिट को बढ़ावा दे रहे विज्ञापन देने वालों के लिए इसके क्या मायने हैं

  • विज्ञापन देने वाले ऐसे सभी लोग जिन पर इस नीति का असर हुआ हो, उन्हें Google Ads खाते में इसकी सूचना मिलेगी. इसमें, उनसे कहा जाएगा कि वे नीति के इन बदलावों को स्वीकार करें. साथ ही, इस बात पर अपनी सहमति दें कि वे स्थानीय कानूनों का पालन करेंगे. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जिन्होंने 19 अक्टूबर को लागू होने वाले इन बदलावों को स्वीकार करने पर सहमति नहीं दी है, वे ‘स्वीकार करें’ पर क्लिक किए बिना कोई भी नया कैंपेन शुरू नहीं कर पाएंगे. 
  • इसके अलावा, 19 अक्टूबर से नीति लागू होने के बाद, मकान, रोज़गार या क्रेडिट उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन देने वाले लोग, इनके आधार पर दर्शकों को टारगेट नहीं कर सकेंगे: लिंग, उम्र, अभिभावक हैं या नहीं, शादी हुई या नहीं या पिन कोड. मकान, रोज़गार या क्रेडिट उत्पादों और सेवाओं वाले ऐसे मौजूदा कैंपेन जो नए प्रतिबंधित दर्शकों को टारगेट करते हैं, उनके विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. इस नीति के लागू होने से पहले, विज्ञापन देने वालों को अपने कैंपेन अपडेट करने होंगे. इससे यह पक्का हो जाएगा कि उन पर इसका खराब असर नहीं पड़ा है. 

अपने खाते में नीति से जुड़े इन बदलावों को स्वीकार करने और नीति के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए विज्ञापन  और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के लिंक पर जाएं. यहां पर आप मकान, रोज़गार, और क्रेडिट से जुड़ी आने वाली नीति देख सकते हैं.

 

(अगस्त 2020 की पोस्ट)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6972483903217470640
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false