जापान में, स्थानीय कानूनी ज़रूरतों से जुड़ी नीति में होने वाला बदलाव (जुलाई 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

Google, जापान में ऑनलाइन डेटिंग सेवाओं के विज्ञापनों से जुड़ी नीति में बदलाव करने जा रहा है. यह बदलाव 1 जुलाई, 2020 को किया जाएगा. नीति में बदलाव के बाद, जापान में ऑनलाइन डेटिंग की सेवाओं का विज्ञापन देने वालों को Google से सर्टिफ़िकेट हासिल करना होगा. इसके बाद ही वे Google Ads से विज्ञापन दिखा पाएंगे.

Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए, विज्ञापन देने वालों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • नैशनल पब्लिक सेफ़्टी कमीशन (国家公安委員会) में रजिस्टर होना ज़रूरी होगा
  • ऑनलाइन डेटिंग की सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों की उम्र की पुष्टि की जांच करनी होगी 

    पहचान से जुड़े दस्तावेज़, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करना

  • यह पक्का करना होगा कि वे पैसे कमाने के लिए डेटिंग और/या सेक्स की सुविधा नहीं दे रहे हैं. साथ ही, उन्हें अपनी सेवा के इस्तेमाल की शर्तों या ग्रुप के दिशा-निर्देशों में इस पर पाबंदी ज़ाहिर करनी होगी

Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए आवेदन फ़ॉर्म 1 जुलाई, 2020 से उपलब्ध होंगे. इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वाले सर्टिफ़िकेट पाने का अनुरोध कर सकते हैं. यह नीति दुनिया भर के उन सभी लोगों पर लागू होगी जो जापान के दर्शकों को टारगेट करते हुए, इस तरह के उत्पादों और सेवाओं से जुड़े विज्ञापन दिखाते हैं. इस नीति के लागू हो जाने पर, कानूनी ज़रूरतों से जुड़ी नीति वाले पेज को अपडेट कर दिया जाएगा. 

 

(जून 2020 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15137659370711186782
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false