Google, अपनी राजनीतिक कॉन्टेंट की नीति में बदलाव करने जा रहा है. इसमें, इज़राइल के लिए चुनावी विज्ञापन नीति शामिल होगी. यह बदलाव 5 जून, 2020 को किया जाएगा.
इज़राइल में चुनावी विज्ञापन ऐसे विज्ञापन होते हैं जिनमें नीचे बताए गए लोग या संस्था शामिल होती हैं या इनके ज़रिए विज्ञापन दिए जाते हैं:
- एक राजनीतिक पार्टी, चुने गए मौजूदा पदाधिकारी या नेसेट के लिए कोई उम्मीदवार; या,
- नेसेट के लिए तैयार की गई उम्मीदवारों की सूची जिसमें एक या एक से ज़्यादा राजनीतिक दल शामिल हों
इस बदलाव के बाद, इज़राइल में चुनावी विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब Google ने विज्ञापन देने वाले की पुष्टि की हो. विज्ञापन देने वालों की पुष्टि करने की प्रोसेस, जून 2020 की शुरुआत में चालू होगी. Google, अपनी नीति में किए गए बदलाव को जून 2020 के आखिर में लागू कर देगा.
(मई 2020 को पोस्ट किया गया)