स्वास्थ्य सेवा और दवाई संबंधी नीति में अपडेट (अप्रैल 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अप्रैल 2020 में, Google ने अमेरिका और कनाडा की स्वास्थ्य सेवा और दवाई संबंधी नीति को अपडेट किया है. इससे प्रमाणित टेलीमेडिसिन सेवा (वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग या अन्य किसी तरीके से डॉक्टर की सलाह लेना) देने वाली कंपनियां ऑनलाइन फ़ार्मेसी सेवाओं का प्रचार कर सकती हैं. इसकी वजह से, LegitScript से प्रमाणित टेलीमेडिसिन सेवा देने वाली कंपनियां, स्वास्थ्य सेवा संबंधी विज्ञापनों के लिए तुरंत अप्लाई कर सकती हैं. 

अमेरिका

उत्पाद अनुमति है?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Green checkmark, allowed शर्तों के साथ अनुमति

Google किसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को तभी अनुमति देता है, जब उसे नीचे दी गई सूची में शामिल संगठनों में से किसी एक से मान्यता मिली हो:

LegitScript हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम

  • इंटरनेट फ़ार्मेसी सर्टिफ़िकेशन — ऐसी वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है जो रीफ़िल, ट्रांसफ़र या डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करती हैं; या ऐसी फ़ॉर्मेसी के लिए उपलब्ध है जो मेल-ऑर्डर या किसी दूसरे तरह की रिमोट ऑर्डरिंग सेवा (घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके दवाएं मंगाना) के ज़रिए दवा मुहैया कराती हैं.
  • टेली टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेशन - ऐसी वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है जो वर्चुअल रूप से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताती हैं और उनके लिए दवाएं लिखने की सुविधा देती हैं.

नैशनल एसोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (NABP)

  • VIPPS — यह सर्टिफ़िकेशन पूरी तरह ऑनलाइन काम करने वाली ऐसी फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध है जिनमें डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की बिक्री (या बिक्री की सुविधा देना) या जो अपनी वेबसाइट के ज़रिए डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर लेती हैं.
  • .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम — इस कार्यक्रम के तहत प्रमाणित वेबसाइटों के डोमेन के आखिरी हिस्से में ".pharmacy" शामिल होता है. ऐसी वेबसाइटें, उन फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध होती हैं जो पूरी तरह से या सीमित तौर पर ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराती हैं. ये फ़ार्मेसी डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या सेवाओं की बिक्री (या बिक्री की सुविधा देना) या अपनी वेबसाइट के माध्यम से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करने और उन्हें रीफ़िल या ट्रांसफ़र करने जैसी सेवाएं मुहैया कराती हैं.

ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन या NABP मान्यता के लिए आवेदन करें. 

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवाएं

Green checkmark, allowed शर्तों के साथ अनुमति

नशे से छुटकारा दिलाने वाली दवा और शराब की लत छुड़ाने वाली सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए, आपको LegitScript सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम से, नशे से छुटकारा दिलाने वाली सेवा देने वाले केंद्र के रूप में प्रमाणित होना चाहिए.

LegitScript सर्टिफ़िकेशन के बारे में जानकारी: मादक दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने की सेवा देने वाले सभी केंद्र, LegitScript से प्रमाणित होने की ज़रूरी शर्तें नहीं पूरी करते. ऐसे सभी सेवा केंद्र जो प्रमाणित होने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते, उन्हें Google पर मादक दवाओं और शराब की लत से छुटकारा दिलाने वाली सेवाओं के विज्ञापन की मज़ूरी नहीं दी जाएगी. LegitScript आवेदकों से प्रोसेस और मॉनीटर करने के लिए शुल्क लेती है, लेकिन कुछ मामलों में यह शुल्क माफ़ किया जा सकता है. ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें. 

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

कनाडा

उत्पाद अनुमति है?
ऑनलाइन फ़ार्मेसी

Green checkmark, allowed शर्तों के साथ अनुमति

Google किसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी को तभी अनुमति देता है, जब उसे नीचे दी गई सूची में शामिल संगठनों में से किसी एक से मान्यता मिली हो:

LegitScript हेल्थकेयर मर्चेंट सर्टिफ़िकेशन एंड मॉनीटरिंग प्रोग्राम

  • इंटरनेट फ़ार्मेसी सर्टिफ़िकेशन — ऐसी वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है जो रीफ़िल, ट्रांसफ़र या डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करती हैं; या ऐसी फ़ॉर्मेसी के लिए उपलब्ध है जो मेल-ऑर्डर या किसी दूसरे तरह की रिमोट ऑर्डरिंग सेवा (घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके दवाएं मंगाना) के ज़रिए दवा मुहैया कराती हैं.
  • टेली टेलीमेडिसिन सर्टिफ़िकेशन - ऐसी वेबसाइटों के लिए उपलब्ध है जो वर्चुअल रूप से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताती हैं और उनके लिए दवाएं लिखने की सुविधा देती हैं.

नैशनल एसोसिएशन ऑफ़ बोर्ड्स ऑफ़ फ़ार्मेसी (NABP)

  • VIPPS — यह सर्टिफ़िकेशन पूरी तरह ऑनलाइन काम करने वाली ऐसी फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध है जिनमें डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं की बिक्री (या बिक्री की सुविधा देना) या जो अपनी वेबसाइट के ज़रिए डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर लेती हैं.
  • .pharmacy वेरिफ़ाइड वेबसाइट्स प्रोग्राम — इस कार्यक्रम के तहत प्रमाणित वेबसाइटों के डोमेन के आखिरी हिस्से में ".pharmacy" शामिल होता है. ऐसी वेबसाइटें, उन फ़ार्मेसी के लिए उपलब्ध होती हैं जो पूरी तरह से या सीमित तौर पर ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराती हैं. ये फ़ार्मेसी डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं या सेवाओं की बिक्री (या बिक्री की सुविधा देना) या अपनी वेबसाइट के माध्यम से डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं के नए ऑर्डर स्वीकार करने और उन्हें रीफ़िल या ट्रांसफ़र करने जैसी सेवाएं मुहैया कराती हैं.
ज़्यादा जानें या LegitScript सर्टिफ़िकेशन या NABP मान्यता 

विज्ञापन देने वाले, Google से सर्टिफ़ाइड भी होने चाहिए. आवेदन करने का तरीका देखें.

के लिए आवेदन करें.

(अप्रैल 2020 में पोस्ट किया गया) 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7822264924221665267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false