राजनीतिक सामग्री से जुड़ी नीति में होने वाले बदलाव (मई 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Google, 26 मई, 2020 को, न्यूज़ीलैंड के लिए, राजनीतिक सामग्री से जुड़ी नीति में बदलाव करेगा. इसमें, ये बदलाव शामिल होंगे:

न्यूज़ीलैंड में, चुनावी विज्ञापन वे विज्ञापन होते हैं जो इनमें से कुछ भी दिखाते हैं:

  • राजनीतिक दल, चुना हुआ मौजूदा पदाधिकारी या न्यूज़ीलैंड की नई संसद का उम्मीदवार; या 
  • वोट के लिए जनमत संग्रह का विकल्प या जनमत संग्रह के विकल्प का प्रस्ताव. इसके अलावा, किसी अधिनियम या आदेश में, राष्ट्रीय जनमत संग्रह की घोषणा आधिकारिक तौर पर हो जाने के बाद, वोट देने का आमंत्रण. 

न्यूज़ीलैंड में चुनावी विज्ञापन देने वाले सभी लोगों की, Google से पुष्टि होना ज़रूरी है. न्यूज़ीलैंड में चुनावी विज्ञापन चलाने के लिए पुष्टि 19 मई, 2020 से होगी. पुष्टि से जुड़ी शर्तों की जानकारी यहां मौजूद है. 

Google, 26 मई, 2020 को, राजनीतिक सामग्री से जुड़ी नीति में यह तय करने के लिए भी बदलाव करेगा कि चुनावी विज्ञापनों को चलाने के लिए, विज्ञापन देने वाले की सीधे तौर पर पुष्टि होनी चाहिए, न कि उसकी ओर से काम करने वाली किसी एजेंसी या प्रतिनिधि की. उदाहरण के लिए, किसी राजनीतिक दल की ओर से विज्ञापन देने वाली एजेंसी की पुष्टि, राजनीतिक दल के तौर पर होनी चाहिए. 

(अप्रैल 2020 में पोस्ट किया गया)


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10587836003601148303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false