आपत्तिजनक सामग्री नीति से जुड़े अपडेट (मार्च 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

संवेदनशील घटनाओं की स्थिति को साफ़ करने के लिए Google, मार्च 2020 में, तुरंत प्रभाव से, आपत्तिजनक सामग्री नीति को अपडेट करेगा.  

संवेदनशील घटनाओं के लिए अपडेट की गई नीति

इनकी अनुमति नहीं है:

ऐसी सामग्री जो किसी प्राकृतिक आपदा, संघर्ष, मौत, सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल, या अन्य दुखद घटना के लिए संभावित संवेदनशीलता को बढ़ाएं या उचित संवेदनशीलता को कम करें

उदाहरण (इनके अलावा और भी उदाहरण हो सकते हैं): उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर से कोई लाभ न मिलने के बाद भी एक दुखद घटना से लाभ दिखाना, कीमत बढ़ाना या कृत्रिम रूप से कीमतों को ऐसे को बढ़ाना जो ज़रूरी सामानों तक ग्राहकों की पहुंच को रोकती या सीमित करती हों, ऐसे उत्पादों या सेवाओं की बिक्री (जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) जो संवेदनशील घटना के दौरान काफ़ी कम संख्या में मांग के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जैसी किसी संवेदनशील घटना से जुड़े हुए कीवर्ड को इस्तेमाल करके अतिरिक्त ट्रैफ़िक पाने की कोशिश करना

 

(मार्च 2020 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17291153070008196994
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false