सरकारी सेवाओं की नई नीति (मई 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

 

मई 2020 में, Google पाबंदी वाले दूसरे कारोबारों की नीति को अपडेट करेगा. साथ ही, सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं की नई नीति जोड़ेगा. मुफ़्त आइटमों की बिक्री से जुड़ी हमारी मौजूदा नीति को हटा दिया जाएगा. यह नीति, पाबंदी वाले दूसरे कारोबारों की नीति का हिस्सा है.

सरकारी दस्तावेज़ों और आधिकारिक सेवाओं के लिए नई नीति

Google अब ऐसे दस्तावेज़ों और/या सेवाओं के लिए विज्ञापन की अनुमति नहीं देगा जिन्हें सरकार से या सेवा देने वाली उसकी प्रतिनिधि कंपनी से सीधे हासिल किया जा सकता है. इसमें इन उत्पादों या सेवाओं को हासिल करने में सहायता करने के ऑफ़र भी शामिल हैं. सेवा देने वाली प्रतिनिधि कंपनी वह होती है जिसे कुछ उत्पाद या सेवाएं देने की ज़िम्मेदारी, सेवा देने वाली मूल कंपनी (सरकार) की तरफ़ से आधिकारिक तौर पर सौंपी जाती है या दी जाती है. ये वे उत्पाद या सेवाएं होती हैं जो आम तौर पर सरकार खुद देती है या पहले देती थी. सेवा देने वाली आधिकारिक कंपनियों और दोबारा बेचने वालों (रीसेलर) की तरफ़ से किए जाने वाले प्रचारों पर पाबंदी होगी. विज्ञापन देना वाला, उत्पाद या सेवा के लिए जो भी शुल्क ले रहा हो, यह नीति लागू होगी.

इस नई नीति से, ऐसे दस्तावेज़ों या सेवाओं के प्रचार पर पाबंदी होगी जो ये सुविधाएं देती हैं, सरकारी दस्तावेज़ों या जानकारी को पाने की सुविधा, उनके रिन्यूअल, रिप्लेसमेंट या उन्हें खोजने की सुविधा. इनमें वे सरकारी दस्तावेज़ या जानकारी शामिल हैं जिन्हें सरकार से या सेवा देने वाली उसकी प्रतिनिधि कंपनी से सीधे हासिल किया जा सकता है.

उदाहरण (इनके साथ और भी उदाहरण हो सकते हैं): पासपोर्ट और राष्ट्रीय पहचान के दूसरी तरह के आईडी; स्थायी निवास का सबूत; इमिग्रेशन की स्थिति/रजिस्ट्रेशन का सबूत; ड्राइविंग लाइसेंस; यात्रा के दस्तावेज़, जैसे कि वीज़ा और यात्रा की इलेक्ट्रॉनिक अनुमति (ईटीए); सामाजिक सुरक्षा कार्ड; शिकार या मछली पकड़ने का लाइसेंस; गन का लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन. साथ ही, आधिकारिक रिकॉर्ड से मिलने वाले दस्तावेज़ और जानकारी, जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, शादी के प्रमाणपत्र, और सैन्य रिकॉर्ड.

इस नई नीति से, ऐसी सार्वजनिक या आधिकारिक सेवाओं के लिए, आवेदन करने या उनके लिए पैसे चुकाने में मदद करने की सुविधा देने के प्रचार पर भी पाबंदी होगी जिन्हें सरकार से या सेवा देने वाली उसकी प्रतिनिधि कंपनी से सीधे हासिल किया जा सकता है.

उदाहरण (इनके साथ और भी उदाहरण हो सकते हैं): सरकारी नौकरियों या उनसे फ़ायदा पाने के लिए आवेदन करने में सहायता करना; आधिकारिक तौर पर पता बदलने, आधिकारिक नाम बदलने, दावा छोड़ी गई रकम या डाक रोकने का अनुरोध करने में सहायता करना. साथ ही, पुल का इस्तेमाल करने पर लगने वाले टोल या ट्रैफ़िक शुल्क जैसे परिवहन शुल्क के पैसे चुकाने में सहायता करना.
 

इस नीति से, इन पेशेवर सेवाओं पर पाबंदी नहीं लगती: टैक्स चुकाने की तैयारी के लिए सेवाएं, कानूनी सेवाएं, बिज़नेस-टू-बिज़नेस (B2B)/ एंटरप्राइज़ सेवाएं. साथ ही, इमिग्रेशन में मदद की सेवा देने वाले वकील या इमिग्रेशन सलाहकार, जहां सिर्फ़ खास यात्रा के दस्तावेज़ पाने में सहायता के बजाय, उसके बारे में सलाह देने पर ध्यान दिया जाता है.

(मार्च 2019 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5639876354862810784
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false