Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और भरोसेमंद विज्ञापन नेटवर्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ, नए नियमों का पालन करने में मदद करने के लिए, Google चाहता है कि विज्ञापन देने वाले, एक या एक से ज़्यादा पुष्टि कार्यक्रम के तहत अपने खाते की पुष्टि करें. यहां पुष्टि कार्यक्रम के ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें आपको पूरा करने के लिए कहा जा सकता है. इनके बारे में पूरी सूची यहां मिल सकती है.
विज्ञापन देने वालों को, Google Ads की नीतियों का भी पालन करना होगा. जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.
Advertiser verification program
Advertiser verification program में शामिल होने के लिए कई चरणों को पूरा करना होता है. विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सभी चरणों में दिए गए दिशा-निर्देशों को पूरा करके पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस कार्यक्रम के तहत, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से उनके कारोबार और पहचान के बारे में बुनियादी जानकारी देने के लिए कहा जाएगा.
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पुष्टि हो जाने के बाद Google, विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र और विज्ञापन देने वाले की जानकारी में, उसका नाम और जगह वगैरह की जानकारी दिखाएगा. इसमें Google के प्लैटफ़ॉर्म, जैसे कि Google Search और YouTube पर किसी समयावधि में दिखाए गए विज्ञापनों की जानकारी भी शामिल होगी. किसी देश के कानूनों का पालन करने के लिए, Google अपने उपयोगकर्ताओं के साथ, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और विज्ञापन कैंपेन से जुड़ी कुछ अतिरिक्त जानकारी भी शेयर कर सकता है. विज्ञापन पारदर्शिता के बारे में ज़्यादा जानें
Google आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है
Google आपकी जानकारी का इस्तेमाल, इन कामों के लिए करता है:
- आपकी पहचान और/या कारोबार की जानकारी की पुष्टि करने के लिए
- आपके खाते से चलाए जा रहे विज्ञापनों में आपका नाम या आपके कारोबार का नाम और आपके देश की जानकारी दिखाने के लिए
Google, पारदर्शिता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए, हम आपके Google Ads खातों और विज्ञापन कैंपेन के बारे में जानकारी को सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएंगे. इस जानकारी में ये सब बातें शामिल हैं:
- विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के नाम में किए गए बदलाव का इतिहास
- विज्ञापन के क्रिएटिव एलिमेंट
- दिखाए गए विज्ञापनों की तारीखें और जगह की जानकारी
- कानून या नीतियों के उल्लंघन की वजह से हटाए गए विज्ञापन या खातों के निलंबन की जानकारी
- कारोबार की संपर्क जानकारी
विज्ञापन पारदर्शिता के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Search पर यह जानकारी मेरा विज्ञापन केंद्र टूल में, "विज्ञापन देने वाले के बारे में जानकारी" सेक्शन में दिखेगी.
YouTube पर यह जानकारी, “मेरा विज्ञापन केंद्र” में दिखेगी. इस पर जाने के लिए, जानकारी वाले आइकॉन या तीन बिंदु वाले आइकॉन का इस्तेमाल करें.
डिसप्ले विज्ञापनों को दिखाने के लिए, Google के साथ साझेदारी करने वाली वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर यह जानकारी, “यह विज्ञापन क्यों?” सेक्शन में दिखेगी. इस सेक्शन पर जाने के लिए, AdChoices आइकॉन का इस्तेमाल करें.
पुष्टि की प्रक्रिया
अगर विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनियों Advertiser verification program के लिए चुना जाता है, तो Google उसे ईमेल भेजकर और/या खाते में सूचना देकर इसकी जानकारी देगा. पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने की कोई तय समयसीमा होने पर, Google उसकी जानकारी भी देगा. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Advertiser verification program के पेज पर जाकर यह देख सकती हैं कि वे प्रोग्राम की ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं या नहीं और पुष्टि की प्रक्रिया का विकल्प चुन सकती हैं.
ध्यान रखें
- अगर आपको चुनावी विज्ञापन दिखाने हैं, तो कुछ देशों में आपको चुनावी विज्ञापन दिखाने के लिए पुष्टि कराने की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.
- पाबंदी वाले कुछ वर्टिकल, जैसे कि वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके कारोबार से जुड़े कुछ और सर्टिफ़िकेट मांगे जा सकते हैं.
- अगर हमें पता चला कि आपके खाते से Google Ads से जुड़ी नीति का उल्लंघन हुआ है या पुष्टि कार्यक्रम के दौरान आपने गलत जानकारी दी है, तो पुष्टि को रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही, आपके खाते को निलंबित भी किया जा सकता है.
- Google अपने पास यह अधिकार सुरक्षित रखता है कि वह जब चाहे, आपकी पहचान और कारोबार की जानकारी की फिर से पुष्टि कर सकता है. पुष्टि की ज़रूरत पड़ने पर, आपको सूचना भेजी जाएगी. जैसे, अगर Google को पता चलता है कि आपके Google Ads खाते में अहम बदलाव किए गए हैं, तो आपसे अपनी पहचान या कारोबार की जानकारी की फिर से पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. इन बदलावों में, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में किए जाने वाले बदलाव भी शामिल हैं. जब तक पुष्टि नहीं हो जाती है, तब तक आपके खाते से चलाए जा रहे कुछ विज्ञापन रोक दिए जाएंगे. जैसे, वित्तीय सेवाओं के विज्ञापन.
- Google, पुष्टि की इन ज़रूरी शर्तों को किसी भी समय अपडेट कर सकता है.
अगर पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई समयसीमा दी गई है
सूचना मिलने के 30 दिनों के अंदर, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को पुष्टि की प्रक्रिया शुरू करनी होगी और अगले 30 दिनों में इसे पूरा भी करना होगा. तय समयसीमा में पुष्टि की प्रक्रिया या उससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते पर रोक लगा दी जाएगी. खाते पर लगाई जाने वाली रोक के बारे में ज़्यादा जानें.
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Google के Advertiser verification program के तहत, तय समयसीमा में पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए चुना जा सकता है. इसके बाद, उन्हें इन शर्तों के आधार पर पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करनी होगी:
- पारदर्शिता बढ़ाने की Google की कोशिशों के तहत किए जा रहे बदलावों के मुताबिक, विज्ञापन देने वाले सभी लोगों या कंपनियों को Google के Advertiser verification program को पूरा करना होगा. इसके लिए, उन्हें ऊपर बताए गए चरण पूरे करने होंगे. इस कार्यक्रम को अलग-अलग फ़ेज़ में रोल आउट किया जाएगा. फ़िलहाल, Google ने पहचान की पुष्टि करने की प्रक्रिया, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए शुरू की है जो इन देशों में रजिस्टर हो चुकी हैं.
- अगर हमें लगता है कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के विज्ञापन का कॉन्टेंट या उसे दिखाने के तौर-तरीके, उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर सकते हैं, तो उन लोगों या कंपनियों को पुष्टि की इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चुना जा सकता है. हम यह पक्का करना चाहते हैं कि Google पर विज्ञापनों के ज़रिए दिखाए जाने वाले प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में, उपयोगकर्ताओं को यह पता होना चाहिए उन्हें कौन उपलब्ध करा रहा है.
- Google, उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से Advertiser verification program के तहत पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध कर सकता है. इस संबंध में यहां कुछ स्थितियां बताई गई हैं. उदाहरण के लिए, अगर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, विज्ञापन दिखाने के लिए अलग-अलग इलाके टारगेट कर रही हैं, कारोबार के ऐसे वर्टिकल या उद्योगों के लिए ब्रैंड से जुड़ी क्वेरी या उपयोगकर्ता से जुड़ी क्वेरी के लिए विज्ञापन दिखा रही हैं जिनमें लोगों के साथ बुरा बर्ताव, अमान्य गतिविधि, और धोखाधड़ी होने की आशंका है. जैसे, यात्रा, ग्राहक या तकनीकी सहायता सेवाएं, और वित्तीय सेवाएं. जब विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी को पुष्टि से जुड़ी अतिरिक्त प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा जाता है, तब विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. ऐसा तब होता है, जब विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी उन क्वेरी के लिए विज्ञापन दिखाती है जिन पर Google ने रोक लगाई हुई है. अगर Google Ads की ओर से पाबंदी लगाई गई क्वेरी की वजह से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ रहा था, तो अनुरोध की गई पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करके, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है.
- विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों के खाते Google Ads की नीतियों के उल्लंघन की वजह से निलंबित किए गए हैं उन्हें अपने खाते के निलंबन के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए, पुष्टि की इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा जा सकता है. ऐसे मामले में, पुष्टि की प्रक्रिया पूरी होने तक विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते निलंबित रहेंगे.
अगर पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोई समयसीमा नहीं दी गई है
विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Advertiser verification program के तहत, इस तरह की स्थितियों में बिना किसी समयसीमा के पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करने का विकल्प मिल सकता है:
- पहले ही अपने खातों की पुष्टि करवाने के लिए
- Google Ads के ऐडवांस विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएं ऐक्सेस करने के लिए, जैसे कि कारोबार की जानकारी. हम नीति के उल्लंघनों और गलत इस्तेमाल का पता लगाने के लिए, सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट की समीक्षा करते हैं. साथ ही, कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए, हम पुष्टि से जुड़ी नई ज़रूरी शर्तें भी लागू कर सकते हैं
- खास सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन फिर से चलाने के लिए
- खाते पर लगी पाबंदियों को हटाने के लिए
पुष्टि की प्रक्रिया शुरू या पूरा न करने के बावजूद विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, विज्ञापन दिखाना जारी रख सकती हैं. अगर वे पुष्टि कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं कर रही हैं, तो भी वे विज्ञापन दिखा सकती हैं.
अगर Advertiser verification program के तहत पुष्टि की प्रक्रिया शुरू होते ही, आपके खाते पर रोक लगा दी गई है
कुछ मामलों में, Advertiser verification program के तहत पुष्टि की प्रक्रिया शुरू होते ही, हम आपके Google Ads खातों पर तुरंत रोक लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि जब तक पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आपके खाते से विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते.
हम आपके खाते पर तुरंत रोक लगा देंगे, अगर हमें लगता है कि:
- आपके विज्ञापन Google Ads की इन नीतियों का उल्लंघन करते हैं: गुमराह करने के इरादे से कॉन्टेंट दिखाना, झूठे दावे, बिना पहचान वाले कारोबार, कारोबार के नाम के लिए ज़रूरी शर्तें, फ़ंड या दान के लिए अनुरोध, संवेदनशील घटनाएं/स्थिति, और साज़िश के तहत धोखाधड़ी से जुड़ी नीतियां
- आपके विज्ञापनों या कारोबार के तरीकों से उपयोगकर्ताओं को शारीरिक या आर्थिक नुकसान हो सकता है. उदाहरण के लिए: विज्ञापन के कॉन्टेंट में प्रॉडक्ट या सेवा को गलत तरीके से पेश करना, झूठे दावों के साथ वित्तीय प्रॉडक्ट या सेवाएं ऑफ़र करना या तीसरे पक्षों की मंज़ूरी के बिना, उनकी तरफ़ से ग्राहक सहायता से जुड़ी सेवाएं ऑफ़र करना. इसमें इनके अलावा, ऐसे और भी उदाहरण हो सकते हैं
- पुष्टि की प्रक्रिया से बचने की कोशिश की जा रही है
- आपकी पहचान या विज्ञापन देने के तौर-तरीकों को साफ़ तौर पर ज़ाहिर नहीं किया गया है
पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते पर रोक लगाई जानी चाहिए या नहीं, यह तय करने के लिए हम कई सोर्स से मिली जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं. जैसे, नियमों-कानूनों का पालन करने से जुड़ी चेतावनियां और विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के कारोबार के तरीकों से जुड़े फ़ैसले या उपयोगकर्ताओं, कारोबारों, और दूसरी इकाइयों से मिली शिकायतें, जिनमें यह बताया गया हो कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पहचान झूठी है या वह धोखाधड़ी कर रही है. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
पुष्टि की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खातों पर से रोक हटा दी जाएगी. साथ ही, ऐसे सभी विज्ञापनों को दिखाना शुरू कर दिया जाएगा जो Google Ads की नीतियों के मुताबिक हैं. हालांकि, ऐसे सभी खातों पर लगी रोक जारी रहेगी जो पुष्टि के इस कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करते.
विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पहचान की पुष्टि करने का तरीका
Advertiser verification program में शामिल होने के लिए कई चरणों को पूरा करना होता है. इनमें, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को अपने कारोबार से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे. साथ ही, अपनी पहचान की पुष्टि या अपने कारोबार की जानकारी की पुष्टि या फिर दोनों की पुष्टि करानी होगी. हालांकि, कुछ Google Ads खातों के लिए, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने के चरण अलग-अलग हो सकते हैं. ये चरण, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के खाते की सेटिंग और बिलिंग सेटअप के आधार पर तय होते हैं. इसके अलावा, ये इस आधार पर भी तय होते हैं कि विज्ञापन किसी संगठन की ओर से दिया जा रहा है या व्यक्ति की ओर से. कृपया, Google Ads खाते में लॉग इन करें और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करें.
यहां Advertiser verification program के बारे में जानकारी दी गई है:
आपके कारोबार की जानकारी
Advertiser verification program के पहले चरण में Google, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों से उनके Google Ads खाते और कारोबार से जुड़े कुछ बुनियादी सवाल पूछेगा. ये सवाल, ‘आपके कारोबार की जानकारी’ सेक्शन में दिखेंगे. इन सवालों की मदद से, हम आपके कारोबार को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. यहां उदाहरण के तौर पर कुछ सवाल दिए गए हैं:
- क्या आपका विज्ञापन एजेंसी का कारोबार है
- आपके विज्ञापनों के लिए पैसे कौन चुकाता है
- जिन प्रॉडक्ट या सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं वे आपके हैं या किसी और के
- आपका कारोबार किस सेक्टर के तहत आता है
Google Ads खाते के किसी एडमिन को ही इस सेक्शन को पूरा करना होगा. यह भी ज़रूरी है कि उस एडमिन को आपके कारोबार और Google Ads खाते से विज्ञापन दिखाने के तरीकों के बारे में जानकारी हो. अगर पुष्टि की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आपको 30 दिन की समयसीमा दी गई है, तो इसकी जानकारी आपके खाते में और ईमेल भेजकर दी जाएगी. आपको अपना जवाब उसी समयसीमा में देना होगा, वरना आपके खातों पर रोक लगा दी जाएगी.
खाते पर लगाई जाने वाली रोक के बारे में ज़्यादा जानें.
'आपके कारोबार की जानकारी' सेक्शन में पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर, आपके लिए पुष्टि से जुड़ी ज़रूरी शर्तें तय होंगी. इसके बाद, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को पुष्टि की अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए अगले चरणों पर जाने के लिए कहा जाएगा. इसके तहत आपकी पहचान, कारोबार की जानकारी की पुष्टि या फिर दोनों की पुष्टि कराने के लिए कहा जा सकता है.
'आपके कारोबार की जानकारी' सेक्शन में पूछे गए सवालों के जवाब सबमिट करने के बाद, आपसे विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की पुष्टि या कारोबार की जानकारी की पुष्टि की प्रक्रिया के ज़रिए, अपने कानूनी नाम की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. आपके Google Ads खाते के सेटअप के मुताबिक, आपसे अपने संगठन और/या क्लाइंट के संगठन के लिए (अगर आप किसी एजेंसी में कर्मचारी हैं), पुष्टि की इस प्रक्रिया को पूरा करने का अनुरोध किया जा सकता है. Google आपकी पहचान की पुष्टि करेगा. साथ ही, आपके खाते से चलाए जा रहे हर विज्ञापन के साथ जानकारी के तौर पर, आपका और आपके देश का नाम दिखाएगा. पारदर्शिता और विज्ञापन देने वाले की जानकारी के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
पुष्टि की इस प्रक्रिया को किसी ऐसे आधिकारिक प्रतिनिधि को पूरा करना होगा जो Google Ads खाते और/या विज्ञापनों के लिए पेमेंट करने वाले पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का एडमिन हो. अगर पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको 30 दिन की समयसीमा दी गई है, तो आपके खाते में सूचना देकर और ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी. आपको इस पुष्टि की प्रक्रिया के साथ-साथ, अनुरोध की गई पुष्टि की अन्य प्रक्रियाओं को भी उसी तय समयसीमा के अंदर पूरा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर, 30 दिनों के बाद आपके खातों पर रोक लगा दी जाएगी. खाते पर लगाई जाने वाली रोक के बारे में ज़्यादा जानें.
पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी करने से जुड़े कुछ और निर्देश देखने के लिए यहां जाएं.
अगर लागू हो, तो हम 'आपके कारोबार की जानकारी' सेक्शन में पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर, आपसे कारोबार की जानकारी की पुष्टि कराने और संबंधित दस्तावेज़ मुहैया कराने के लिए कह सकते हैं. इसमें कारोबार का मॉडल, कारोबार के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी, आपका कारोबार जिस तरह की सेवाएं देता है उनकी जानकारी, कारोबार के तरीके, और विज्ञापन में दिखाए जाने वाले ब्रैंड, प्रॉडक्ट या तीसरे पक्षों के साथ कारोबारी संबंधों से जुड़ी जानकारी शामिल हो सकती है.
पुष्टि की इस प्रक्रिया को शुरू करने के बाद, आपको कारोबार की जानकारी की पुष्टि के साथ-साथ, अनुरोध की गई पुष्टि की अन्य प्रक्रियाओं (अगर लागू हों) को पूरा करने के लिए 30 दिन मिलेंगे. कुछ मामलों में हो सकता है कि Business Operations Verification Program के तहत पुष्टि की प्रक्रिया शुरू होने पर हम आपके Google Ads खातों पर तुरंत रोक लगा दें. इसका मतलब है कि जब तक पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आपके खाते से विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. खाते पर लगाई जाने वाली रोक के बारे में ज़्यादा जानें.
कारोबार की जानकारी की पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें.
अपने संगठन की पहचान की पुष्टि कराने के बाद, आपके पास यह पुष्टि करने का विकल्प है कि जिस संगठन की पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी की गई है उससे आपका संबंध है. आपको अपने संगठन का ईमेल पता देना होगा और उसकी पुष्टि करनी होगी, ताकि यह पक्का हो सके कि जिस संगठन की पहचान की पुष्टि की प्रक्रिया पूरी की गई है उससे आपका संबंध है.
यह एक वैकल्पिक सुविधा है. पुष्टि की इस प्रक्रिया को पूरा न करने पर, आपके खाते पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.
प्रतिबंधित कॉन्टेंट
अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, हम कुछ खास उद्योगों से जुड़े कॉन्टेंट को प्रमोट करने की अनुमति, विज्ञापन देने वाले सिर्फ़ उन लोगों को देते हैं जिनके पास इसकी कानूनी अनुमति होती है. ये ऐसे उद्योग हैं जिन्हें सरकार नियंत्रित करती है. जैसे, जुआ और गेम, स्वास्थ्य सेवा और दवाएं, और वित्तीय प्रॉडक्ट या सेवाएं. अगर आपको हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर इस कॉन्टेंट का विज्ञापन दिखाना है, तो आपको साबित करना होगा कि स्थानीय लाइसेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की जा रही हैं. इसके लिए, आपको पुष्टि कार्यक्रम के तहत पुष्टि की प्रक्रिया को पूरा करना होगा आपको पहचान की पुष्टि के लिए कुछ और प्रक्रियाएं भी पूरी करनी पड़ सकती हैं.
उद्योग में होने वाले बदलावों और कानून के उल्लंघन से जुड़े रुझानों को ध्यान में रखते हुए, हम अपनी विज्ञापन नीतियों की समीक्षा करते रहते हैं. इसके तहत, हम कुछ तरह के कॉन्टेंट के लिए, पुष्टि से जुड़ी नई ज़रूरी शर्तें भी लागू कर सकते हैं.
विज्ञापन देने वाले की ज़िम्मेदारी
Google Ads के नियमों और शर्तों के मुताबिक, विज्ञापन देने वाले अपने Google Ads खाते के इस्तेमाल के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार होंगे. हमारे पुष्टि कार्यक्रमों के तहत गलत जानकारी देना, सिस्टम को गच्चा देने वाली गतिविधियों को रोकने की हमारी नीति का उल्लंघन माना जाएगा. इन पुष्टि कार्यक्रमों के तहत, Google पूरी कोशिश करता है कि विज्ञापन देने वालों से मिली जानकारी की अच्छी तरह समीक्षा करके उसकी पुष्टि की जाए. हालांकि, पुष्टि किए जाने का मतलब यह नहीं है कि Google ने विज्ञापन देने वाली कंपनियों के कॉन्टेंट या गतिविधि के लिए गारंटी दी है या उसकी ज़िम्मेदारी ली है.