Google, फ़रवरी 2020 में, जुए और गेम की नीति अपडेट करेगा. इस अपडेट के बाद, जिन इकाइयों को सरकार से लाइसेंस मिला है वे स्विट्ज़रलैंड में ऑनलाइन जुए का प्रचार कर पाएंगी.
विज्ञापन देने वालों को प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना होगा. नीति के लागू हो जाने पर, जुए और गेम की नीति वाला पेज अपडेट कर दिया जाएगा.
(जनवरी 2020 में पोस्ट किया गया)