विज्ञापन और बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

Display & Video 360 के उपयोगकर्ताओं को इस Google Ads नीति का पालन करना होगा. अन्य पाबंदियों के बारे में जानने के लिए, Display & Video 360 के सहायता केंद्र पर जाएं.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए नीतियां

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, लागू होने वाले सभी नियमों और कानूनों का पालन करना ज़रूरी है.

विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, बच्चों के लिए बनाए गए कॉन्टेंट पर, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखा सकते, तीसरे पक्ष के ट्रैकर इस्तेमाल नहीं कर सकते, और न ही बच्चों की निजी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं.

बच्चों को टारगेट करने के लिए बनाए गए विज्ञापन या बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, गुमराह करने वाले, गलत या आपत्तिजनक नहीं होने चाहिए. इसमें इस तरह के विज्ञापन शामिल है:

प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने के लिए उकसाने वाले: पैसे देकर दिखाए जाने वाले ऐसे विज्ञापन जो बच्चों को कोई प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने के लिए उकसाते हैं या जिनकी वजह से बच्चे किसी चीज़ को खरीदने के लिए अपने माता-पिता या दूसरों से ज़िद करें.

धोखाधड़ी और गुमराह करने के मकसद से किए गए दावे

  • पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन ऐसे नहीं होने चाहिए जो बच्चों को गुमराह करते हों. इसके अलावा, इनमें धोखाधड़ी या झूठे दावे नहीं होने चाहिए. विज्ञापन में किए गए सभी दावों की पुष्टि उसी वीडियो में करना ज़रूरी है.
  • पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में यह दावा नहीं किया जाना चाहिए कि इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से आपकी सामाजिक स्थिति बेहतर हो जाएगी.
  • पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में कोई ऐसी सुविधा या कॉल-टू-ऐक्शन शामिल नहीं होना चाहिए जो काम नहीं करता हो या जिसका इस्तेमाल करने पर वह ऐक्शन पूरा न हो.

प्रतिबंधित कैटगरी और पाबंदी वाला कॉन्टेंट

बच्चों के लिए बने कॉन्टेंट के तहत इन कैटगरी के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है:

सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला और वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट: सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला और मैच्योर कॉन्टेंट, जो वयस्क ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है और 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के लिए सही नहीं है.

उम्र के हिसाब से संवेदनशील मीडिया कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं को दिखाने के लिहाज़ से संवेदनशील है. इसमें G (सभी लोगों के लिए कॉन्टेंट) और PG (अभिभावक की देखरेख में देखे जाने वाला कॉन्टेंट) से ऊपर की रेटिंग वाली फ़िल्में और टीवी शो शामिल हैं. इसमें रोमैंटिक शैली के तहत आने वाली किताबों या कॉमिक्स के साथ-साथ काल्पनिक कॉन्टेंट को बढ़ावा देने वाले ऑफ़र भी शामिल हैं.

अल्कोहल / तंबाकू / नशीली दवाएं: अल्कोहल, तंबाकू, और नशीली दवाओं जैसे प्रॉडक्ट, जिनके विज्ञापन के लिए खास कानूनी दिशा-निर्देश हैं या जिन्हें बच्चों को दिखाना गैर-कानूनी है. इसमें पाबंदी वाले कॉन्टेंट और प्रतिबंधित कॉन्टेंट भी शामिल हैं. इसके अलावा, शराब, तंबाकू या नशीली दवाओं से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने पर भी प्रतिबंध है. जैसे, विनयर्ड यानी अंगूर के बागानों की यात्रा, ई-सिगरेट या नशीली दवाओं से जुड़े सामान के ऑफ़र वाले विज्ञापन.

ज्योतिष / तंत्र-मंत्र / असाधारण घटनाएं: ज्योतिष, तंत्र-मंत्र या भूत-प्रेत से जुड़ी घटनाओं से जुड़े कॉन्टेंट के विज्ञापन.

ब्यूटी और कॉस्मेटिक: शरीर की कुछ खासियतों को ध्यान में रखकर इस्तेमाल किए जाने वाले कॉस्मेटिक और अन्य प्रॉडक्ट. इसमें कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं या सर्जरी, टैनिंग, टैटू या पियर्सिंग के विज्ञापन भी शामिल हैं.

प्रतियोगिताएं और स्वीपस्टेक (एक तरह की लॉटरी): प्रतियोगिताओं या स्वीपस्टेक के प्रमोशन, भले ही इनमें हिस्सा लेने के लिए कोई शुल्क न देना हो.

खतरनाक कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जिसका इस्तेमाल 13 साल से कम उम्र के लोगों के लिए गलत और खतरनाक हो या जिसका इस्तेमाल करने के लिए आम तौर पर किसी बड़े व्यक्ति की निगरानी ज़रूरी हो. उदाहरण के लिए, पटाखे, हथियार या हथियार से संबंधित सामान, शिकार, पेंटबॉल से जुड़े ऑफ़र वगैरह.

डेटिंग और रिलेशनशिप: डेटिंग सेवाओं, मैचमेकर, निजी रिश्तों के बारे में सलाह या काउंसलिंग के विज्ञापन.

लड़ाई से जुड़े खेल: बॉक्सिंग, कुश्ती, मार्शल आर्ट, और खुद के बचाव की ट्रेनिंग से जुड़े ऑफ़र.

खाने-पीने के प्रॉडक्ट: खाने-पीने के प्रॉडक्ट, चाहे उनमें पोषण की मात्रा कितनी भी हो.

जुआ: ऑनलाइन या किसी जगह पर जाकर जुआ खेलने, लॉटरी या सट्टेबाज़ी के विज्ञापन. इसमें कसीनो में उपलब्ध मनोरंजन की सुविधा और कसीनो होटलों में ठहरने से जुड़े ऑफ़र भी शामिल हैं.

सेहत और स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सेवा और सभी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े ऑफ़र. इनमें प्रजनन स्वास्थ्य, नशाखोरी या इससे छुटकारा, खान-पान से जुड़ी बुरी आदतें, 'चमत्कारी इलाज', स्वास्थ्य बीमा वगैरह शामिल हैं. इसमें वज़न घटाने, खान-पान और पोषण से जुड़े विज्ञापन भी शामिल हैं.

मोबाइल के लिए ली जाने वाली सदस्यताएं: ऐसे ऑफ़र जिनका शुल्क हर महीने के फ़ोन बिल में जुड़कर आएगा, जैसे कि रिंगटोन के लिए ली जाने वाली सदस्यता सेवाएं.

ऑनलाइन या वर्चुअल कम्यूनिटी: ऐसे प्लैटफ़ॉर्म या सेवाओं के ऑफ़र जिनका मुख्य मकसद उपयोगकर्ताओं को दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने और बातचीत की सुविधा देना है. इसमें दोस्तों और साथ में काम करने वाले लोगों के लिए बने सोशल और प्रोफ़ेशनल नेटवर्क, अनजान लोगों से संपर्क करने, वर्चुअल वर्ल्ड, और उपयोगकर्ताओं को लाइव स्ट्रीम के ब्रॉडकास्ट की सुविधा देने वाले प्लैटफ़ॉर्म शामिल हैं. हालांकि, इसमें इनके अलावा और भी कई प्लैटफ़ॉर्म शामिल हो सकते हैं.

दवाएं और सप्लीमेंट: दवाएं, विटामिन, और पोषण से जुड़े सप्लीमेंट के विज्ञापन.

राजनैतिक विज्ञापन: राजनैतिक उम्मीदवारों, राजनैतिक कार्यसमितियों या उनकी नीतियों के बारे में जानकारी के साथ-साथ, किसी भी तरह के राजनैतिक विज्ञापन. साथ ही, इसमें संवेदनशील या विवादास्पद सामाजिक मुद्दों से जुड़े ऑफ़र भी शामिल हैं.

मौत से जुड़े मामले: मौत, हत्या, अंतिम संस्कार, और प्राकृतिक आपदाओं का ज़िक्र.

धर्म: सभी तरह के धार्मिक विज्ञापन.

स्प्रे पेंट और कांच पर नक्काशी: स्प्रे पेंट, ऐरोसॉल पेंट, शीशे पर नक्काशी से जुड़ी चीज़ें या ग्रैफ़ीटी प्रॉडक्ट को बेचने या उनके बारे में जानकारी मुहैया कराने से जुड़े ऑफ़र.

जासूसी करना और किसी की गिरफ़्तारी से जुड़ी जानकारी जुटाना: इस तरह की सेवा में, पार्टनर की जासूसी की जाती है या किसी तीसरे पक्ष की बहुत ही निजी जानकारी मुहैया कराई जाती है. साथ ही, इसमें किसी व्यक्ति की गिरफ़्तारी से जुड़ी जानकारी के लिए, सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध रिकॉर्ड खोजे जाते हैं. जैसे, किसी यौन अपराधी के बारे में पता लगाना.

वीडियो गेम: उन वीडियो गेम के विज्ञापनों पर पाबंदी है जो इंडस्ट्री की रेटिंग के हिसाब से, 12 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के लिए सही नहीं हैं या फिर वे नीचे दी गई कैटगरी में आते हैं:

  • कसीनो गेम:
  • कसीनो और सट्टेबाजी से जुड़े गेम (भले ही, इसमें दांव लगाने के लिए पैसे न लगाए जाते हों) या ऐसे गेम में सफल होने के तरीके बताने वाली गाइड
  • वयस्क थीम वाले गेम:
  • सेक्शुअल या दूसरे वयस्क कॉन्टेंट दिखाने वाले गेम
  • ऐसे गेम जिनमें किरदारों को चूमते हुए या फिर किसी दूसरी रोमैंटिक हालत में दिखाया गया हो
  • फ़र्स्ट-पर्सन शूटर ऐंड बैटल गेम:
  • ऐसे गेम जहां उपयोगकर्ता खिलाड़ी के नज़रिए से सोचता है और अन्य किरदारों पर गोली चलाता है
  • ऐसे गेम जिनमें होने वाली लड़ाइयों में सेनाओं या लड़ाकों को कंट्रोल किया जाता है
  • हथियार या किरदार का लुक चुनने का ऑफ़र देने वाले वीडियो गेम

पाबंदी वाला विज्ञापन कॉन्टेंट

हिंसक और दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट: इस तरह का कॉन्टेंट वयस्क दर्शकों के लिए होता है और इसे 13 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं माना जाता.

डरावनी तस्वीरें: डरावनी तस्वीरों का इस्तेमाल करके बनाए गए विज्ञापनों पर पाबंदी है. ऐसे विज्ञापन कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक नहीं होते. जैसे, ज़ॉम्बी, कंकाल, मास्क, डरावने जोकर, खून वगैरह की तस्वीरों वाले विज्ञापन.

अश्लील या भद्दा मज़ाक़: ऐसे विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है जिनमें किसी प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए भद्दे या अश्लील मज़ाक़ का सहारा लिया गया हो या फिर विचलित करने वाली तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया हो.

अपशब्दों का इस्तेमाल और अश्लील इशारे: ऐसे विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है जिनमें अपशब्द शामिल हों या अश्लील इशारों का इस्तेमाल किया गया हो.

बहुत कम कपड़ों में दिखाना: ऐसे विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है जिनमें पुरुषों या महिलाओं ने ऐसे कपड़े पहने हों जो उनके शरीर को पूरी तरह से कवर न करते हों (चाहे तस्वीरों में सेक्शुअल कॉन्टेंट शामिल हो या नहीं) या जिनमें ज़्यादा स्किन एक्सपोज़र हो यानी किसी को बहुत कम कपड़ों में दिखाया गया हो.

प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने के लिए उकसाना: ऐसे विज्ञापन या कॉन्टेंट दिखाने पर पाबंदी है जो बच्चों को कोई प्रॉडक्ट या सेवा खरीदने के लिए उकसाते हैं. इनमें ऐसे विज्ञापन या कॉन्टेंट भी शामिल है जिनकी वजह से बच्चे किसी चीज़ को खरीदने के लिए अपने माता-पिता या दूसरों से ज़िद करें.

धोखाधड़ी और गुमराह करने के मकसद से किए गए दावे:

  • पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन ऐसे नहीं होने चाहिए जो बच्चों को गुमराह करते हों. इसके अलावा, इनमें धोखाधड़ी या झूठे दावे नहीं किए जाने चाहिए. विज्ञापन में किए गए सभी दावों की पुष्टि उसी वीडियो में करना ज़रूरी है.
  • पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में यह दावा नहीं किया जाना चाहिए कि इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से आपकी सामाजिक स्थिति बेहतर हो जाएगी.
  • पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों में ऐसी सुविधाएं या कॉल-टू-ऐक्शन शामिल नहीं होने चाहिए जो काम न करते हों या जिनसे वह कार्रवाई पूरी न की जा सकती हो जिसका दावा किया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1909148053574151944
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false