Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
कैलिफ़ोर्निया सरकार के कोड § 84504.6 (2018) में, कैलिफ़ोर्निया के चुनावों और मतदान से जुड़ी कुछ समितियों और ऑनलाइन विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के लिए नई जवाबदेही तय की गई है. यह कानून 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा.
Google आपको यह नहीं बता सकता कि आप या आपके विज्ञापन, कानून के दायरे में आते हैं या नहीं. इसके अलावा, Google यह भी नहीं बता सकता कि कानून के तहत आपकी खास जवाबदेही क्या है. हालांकि, हमने Google में कैलिफ़ोर्निया के कानून की ज़रूरी शर्तों को लागू करने के बारे में एक मार्गदर्शिका तैयार की है. इसमें, अपने खाते को इन शर्तों के हिसाब से प्रबंधित करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए गए हैं.
साफ़ तौर पर सूचना देने और पुष्टि करने के लिए ज़रूरी शर्तें
कैलिफ़ोर्निया सरकार के कोड § 84504.6 और हमारी चुनावी विज्ञापनों की नीतियों के मुताबिक, Google पर विज्ञापन देने वालों को ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- Google की, राजनीतिक विज्ञापन देने वालों की पुष्टि करने के लिए बनाई गई प्रोसेस से, अपनी पहचान और चुनावी विज्ञापन चलाने की अनुमति की पुष्टि करना;
- “ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर जानकारी ज़ाहिर करने वाले विज्ञापन” चलाने के लिए, Google को Google Ads सहायता केंद्र में यहां और DV360 सहायता केंद्र में यहां साफ़ तौर पर सूचना देना.
- Google को जानकारी देना, ताकि वह कानूनी तौर पर उस जानकारी को ज़ाहिर करने की जवाबदेही का पालन कर सके.
(1) पुष्टि की प्रोसेस
इस कानून के दायरे में रहकर विज्ञापन चलाने के लिए, आपको पहले Google की चुनावी विज्ञापन की नीतियों के तहत अपनी पहचान और चुनावी विज्ञापन चलाने की अनुमति की पुष्टि करनी होगी. पुष्टि के लिए यहां आवेदन करें. कृपया साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रक्रिया पूरी करने से पहले, पुष्टि की प्रोसेस पूरी करें.
(2) साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस
"ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर ज़ाहिर करने वाले विज्ञापन" चलाने के लिए, Google को इसकी साफ़ तौर पर सूचना दें. जब तक यह प्रोसेस पूरी नहीं हो जाती, तब तक आप ये विज्ञापन नहीं चला सकते.
(3) Google को नीचे बताई गई जानकारी दें:
- AdWords का ग्राहक आईडी (अपना ग्राहक आईडी पता करने के लिए, ये निर्देश देखें). अगर आप एक से ज़्यादा Google Ads खाते प्रबंधित करने वाली कोई एजेंसी या व्यक्ति हैं, तो कृपया अपने 'Google Ads मैनेजर खाते' का ग्राहक आईडी न डालें. कृपया व्यक्तिगत खाते का ग्राहक आईडी डालें.
- आधिकारिक समिति का नाम
- समिति की पहचान संख्या
- ज़ाहिर की गई जानकारी में दिया गया नाम
- समिति का पता
- समिति का कोषाध्यक्ष
- उन उम्मीदवार (उम्मीदवारों) और चुने गए कार्यालय (कार्यालयों)) और/या प्रस्तावित कानून (कानूनों) और अधिकार क्षेत्रों के नाम, जिनका संदर्भ आपके विज्ञापनों में दिया गया है
ध्यान दें: अपने विज्ञापन डेटा की पारदर्शिता का आसानी से रखरखाव करने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप हर उस चुनावी उम्मीदवार या प्रस्तावित कानून के लिए एक नया खाता बनाएं जिसके लिए आप विज्ञापन चलाना चाहते हैं. अगर आप एक से ज़्यादा चुनावी उम्मीदवारों और/या प्रस्तावित कानूनों के लिए एक ही खाते से विज्ञापन चलाते हैं, तो आपको हर उस चुनावी उम्मीदवार या प्रस्तावित कानून की ज़रूरी जानकारी (उम्मीदवार और चुने गए कार्यालय या प्रस्तावित कानून और अधिकार क्षेत्र) देनी होगी जिसके लिए आप विज्ञापन चला रहे हैं या चलाएंगे.
अगर आप एक ही खाते से किसी नए चुनावी उम्मीदवार या प्रस्तावित कानून के लिए विज्ञापन चलाना चाहते हैं, तो आपको साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस फिर से पूरी करनी होगी. हर बार साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस पूरी करते समय, आपको उन सभी चुनावी उम्मीदवारों और प्रस्तावित कानूनों की पूरी सूची देनी होगी जिनके लिए आपने खाते में विज्ञापन चलाए हैं या चलाएंगे.
Google आपकी दी गई जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है:
"पैसे देने वाले" की जानकारी
आपको अपने सभी विज्ञापनों में "पैसे देने वाले" की जानकारी को अपने हिसाब से ज़ाहिर करने की अनुमति होगी. यह जानकारी 'यह विज्ञापन क्यों?' आइकॉन में मौजूद होती है जो विज्ञापन के कोने में दिखाई देता है. उपयोगकर्ताओं को इस आइकॉन पर क्लिक करके, विज्ञापन और विज्ञापन देने वाले के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. अगर आप "ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर जानकारी ज़ाहिर करने वाले विज्ञापन" चला रहे हैं, तो आप अपने विज्ञापनों पर यह आइकॉन दिखाने से ऑप्ट-आउट नहीं कर सकते.
इसमें यह जानकारी बताई जाएगी:
- जानकारी ज़ाहिर करने वाले का नाम (और नाम में होने वाले अपडेट)
- आपकी समिति के बारे में दूसरी जानकारी: (1) समिति का कोषाध्यक्ष, (2) समिति का पता, (3) समिति का आईडी संख्या
- हमारी Google पारदर्शिता रिपोर्ट पर राजनीतिक विज्ञापन में आपके विज्ञापन देने वाले पेज का लिंक. आपके विज्ञापनों के चलाए जाने और रिपोर्ट में उनके दिखाई देने के बीच में थोड़ा समय लग सकता है
पारदर्शिता रिपोर्ट में विज्ञापन के रिकॉर्ड
Google, हमारी Google पारदर्शिता रिपोर्ट पर राजनीतिक विज्ञापन में, आपके विज्ञापन के हर पेज के बारे में दूसरी जानकारी शामिल करेगा.
इसमें यह जानकारी बताई जाएगी:
- समिति का नाम
- समिति का आईडी संख्या
- उन उम्मीदवार (उम्मीदवारों) और चुने गए कार्यालय (कार्यालयों)) और/या प्रस्तावित कानून (कानूनों) और अधिकार क्षेत्रों के नाम, जिनका संदर्भ आपके विज्ञापनों में दिया गया है
नोट और सबसे सही तरीके
हर खाते के लिए एक समिति और जानकारी ज़ाहिर करने वाले का नाम: हर खाते के साथ सिर्फ़ एक समिति का नाम और जानकारी ज़ाहिर करने वाले का नाम जुड़ा हो सकता है. अगर आप एक से ज़्यादा समितियों के विज्ञापन प्रबंधित कर रहे हैं, तो आपको हर समिति के लिए अलग से खाता बनाना होगा. साथ ही, हर खाते के लिए साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस पूरी करनी होगी.
हर चुनावी उम्मीदवार या कानूनी प्रस्ताव के लिए एक नया खाता बनाएं: हम हर उस चुनावी उम्मीदवार या कानूनी प्रस्ताव के लिए एक नया खाता बनाने का सुझाव देते हैं जिसके लिए आप विज्ञापन चलाना चाहते हैं, भले ही ये विज्ञापन एक ही समिति चला रही हो. इससे यह पक्का होगा कि पारदर्शिता रिपोर्ट में उस चुनावी उम्मीदवार या कानूनी प्रस्ताव को साफ़ तौर पर दिखाया गया है जिसका संदर्भ आपके हर विज्ञापन में दिया गया है. आपको हर खाते के लिए साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस पूरी करनी होगी.
खाते के सभी विज्ञापनों में ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी पाई जा सकेगी: खाते के लिए साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस पूरी करने के बाद, खाते से चलने वाले सभी चालू विज्ञापनों के लिए कैलिफ़ोर्निया के बारे में ज़ाहिर की जाने वाली विशेष जानकारी पाई जा सकेगी. अगर आपके कुछ विज्ञापन कैलिफ़ोर्निया के कानून के दायरे में नहीं आते हैं और आप नहीं चाहते कि वे कैलिफ़ोर्निया की कानूनी ज़रूरतों का विषय हों, तो हमारी सलाह है कि आप उन विज्ञापनों को अलग खाते में रखें.
विज्ञापन फ़ॉर्मैट की पाबंदियां: अगर Google, कानून की जानकारी ज़ाहिर करने की ज़रूरतों को लागू नहीं कर पाता है, तो आपके ऊपर कुछ फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है.
जानकारी बदलने पर: अगर साफ़ तौर पर सूचना देने की प्रोसेस में दी गई किसी भी जानकारी में बदलाव होता है, जैसे ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी का नाम या चुनावी उम्मीदवार या कानूनी प्रस्ताव जिनका संदर्भ आपके विज्ञापनों में दिया गया है, तो आपको साफ़ तौर पर सूचना देने की पूरी प्रोसेस फिर से पूरी करनी होगी. आपके ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी के नाम में हुए बदलाव, पांच कामकाजी दिनों में आपके विज्ञापनों में दिखाई देंगे.
संसाधन:
नया स्टैंड-अलोन खाता बनाने का तरीका जानने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, यहां विज्ञापन सहायता केंद्र देखें.
एक से ज़्यादा खाते प्रबंधित करने के सबसे सही तरीके जानने के लिए, यहां विज्ञापन सहायता केंद्र देखें.
अपने मैनेजर खाते में नया खाता जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, यहां विज्ञापन सहायता केंद्र (अपने मैनेजर खाते से एक नया चाइल्ड खाता बनाना) और यहां (पहले से मौजूद चाइल्ड खाते को अपने मैनेजर खाते से जोड़ना) देखें.