स्वास्थ्य सेवा और दवाइयों की नीति में बदलाव: डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली, दर्द खत्म करने की ओपिओइड दवाइयां (मार्च 2020)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

मार्च 2020 में, Google Ads की स्वास्थ्य सेवा और दवाइयों की नीति में बदलाव किया जाएगा. इससे अमेरिका, कनाडा, और न्यूज़ीलैंड में डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली ओपिओइड दवाइयों से संबंधित विज्ञापन पर पाबंदी लगाई जाएगी. अमेरिका, कनाडा, और न्यूज़ीलैंड के बाहर, डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाइयों से संबंधित विज्ञापन पर पाबंदी रहेगी.

ओपिओइड की लत से निपटने में मदद करने के लिए Google, नशा मुक्ति सेवाओं के ओपिओइड दवाइयों से संबंधित विज्ञापन दिखाना जारी रखेगा. अगर नशा मुक्ति सेवाएं ओपिओइड दवाइयों के शब्दों का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाना चाहती हैं, तो वे हमारी नशा मुक्ति सेवाओं की नीति के तहत सर्टिफ़ाइड होनी चाहिए.

दूसरे सीमित मामलों में, सरकारी या जाने-माने गैर-लाभकारी स्वास्थ्य सेवाओं की सिफ़ारिश करने वाले संगठनों के जन स्वास्थ्य और सुरक्षा जागरुकता से जुड़े कैंपेन को इस नीति से छूट दी जाएगी. मार्च 2020 की शुरुआत में जब हम हेल्थकेयर सर्टिफ़िकेशन फ़ॉर्म में बदलाव करेंगे, तब विज्ञापन देने वाले वे लोग Google के इस सर्टिफ़िकेशन के लिए अनुरोध कर सकते हैं जो इन छूट के योग्य होंगे.

(दिसंबर 2019 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11832502294461087838
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false