Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
Google Ads पर बेहतर विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाओं का ऐक्सेस कई बातों से तय होता है. कुछ विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएं, सभी विज्ञापन देने वालों के लिए तब तक उपलब्ध नहीं होतीं, जब तक वे हमारी खास शर्तों को पूरा नहीं कर लेतीं या उनका इस्तेमाल करने के लिए सर्टिफ़ाइड नहीं हो जातीं.
सर्टिफ़िकेशन में, सबूत के तौर पर लाइसेंस और पहचान का ऐसा दस्तावेज़ उपलब्ध कराना शामिल हो सकता है जिससे पुष्टि होती है कि आपके पास सुविधाएं ऐक्सेस करने का अधिकार है. इसके अलावा, आपका खाता कुछ समय से नीति का लगातार पालन कर रहा है. सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट और सुविधाएं भी Google Ads की स्टैंडर्ड नीतियों के तहत आती हैं.
इन विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक आपका खाता ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता.
HTML5 विज्ञापन
HTML5 विज्ञापनों का इस्तेमाल करने से जुड़ी शर्तें
नीचे दी गई शर्तें पूरी करने के बाद, आपको अपने Google Ads खाते में HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा:
- आपके खाते को खुले हुए 90 दिन से ज़्यादा हो गए हों.
- खाते से अब तक 9,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.
- खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.
ध्यान रखें कि ऊपर दी गई शर्तें पूरी करना, इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस मिल जाएगा.
अगर आपके खाते में HTML5 विज्ञापन उपलब्ध नहीं हैं, तो HTML5 ऐक्सेस फ़ॉर्म के लिए आवेदन करें भरकर, ऐक्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन सबमिट करने से पहले, पक्का करें कि आपका खाता नीचे दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है. आवेदन सबमिट करने के बाद, आपको सात कामकाजी दिनों में, स्टेटस अपडेट होने का एक ईमेल मिलेगा.
- खाते ने हमारी नीतियों का हमेशा अच्छी तरह से पालन किया हो.
- खाते का, पेमेंट का इतिहास अच्छा रहा हो.
- खाते से अब तक 1,000 डॉलर से ज़्यादा रकम खर्च की गई हो.
HTML5 विज्ञापनों का ऐक्सेस बना रहे, इसके लिए पक्का करें कि आप हमारी नीतियों का उल्लंघन न करें और उनके पालन का रिकॉर्ड बेहतर बना रहे.
फ़िलहाल, अपलोड किए गए एएमपीएचटीएमएल विज्ञापनों या रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों जैसे दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पक्का करें कि आपने डिसप्ले विज्ञापनों से जुड़े निर्देशों का पालन किया है.
क्लिक ट्रैकर
क्लिक ट्रैकर को इस्तेमाल करने से जुड़ी शर्तें
विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां सिर्फ़ Google से सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर का ही इस्तेमाल कर सकती हैं. विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों के विज्ञापन अस्वीकार किए जा सकते हैं जो ट्रैकिंग टेंप्लेट में, बिना पुष्टि वाले क्लिक ट्रैकर इस्तेमाल करती हैं. कृपया सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर की सूची यहां देखें.
इसके अलावा, विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं वे ट्रैकिंग के दूसरे विकल्प इस्तेमाल कर सकती हैं. जैसे, किसी लैंडिंग पेज पर इंप्रेशन पिक्सल सेट अप करना.
ट्रैकिंग टेंप्लेट में क्लिक ट्रैकर सेट अप करना
आपको ट्रैकिंग टेंप्लेट फ़ील्ड में रीडायरेक्ट पैरामीटर (बोल्ड में हाइलाइट किया गया है) में अगले हॉप वाला यूआरएल जोड़ना होगा, जैसा कि नीचे उदाहरण में दिखाया गया है:
https://your.tracker.com/?creative={creative}&device={device}&gclid={gclid}&redirect={your.landing.page.url}
क्लिक ट्रैकर की सेवा देने वाली अलग-अलग कंपनियों के लिए, पैरामीटर का फ़ॉर्मैट अलग-अलग हो सकता है. इसलिए, कृपया ट्रैकर की सुविधा देने वाली कंपनी से बात करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि सही फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया गया है.
आपके पास अपने मुख्य क्लिक ट्रैकर में, एक या एक से ज़्यादा क्लिक ट्रैकर को नेस्ट करने का विकल्प होता है. इस नीति का पालन करने के लिए, हर क्लिक ट्रैकर का नेस्ट होना और मुख्य क्लिक ट्रैकर का सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी है. साथ ही, अगले हॉप वाले पैरामीटर की सटीक जानकारी देनी होगी.
ट्रैकिंग टेंप्लेट को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
समस्या हल करने वाला टूल: क्लिक ट्रैकर
क्लिक ट्रैकर से जुड़ी सामान्य समस्याओं को हल करने का तरीका
- विज्ञापनों के अस्वीकार होने की वजह जानने के लिए, विज्ञापनों की स्थिति देखें. भले ही, क्लिक ट्रैकर को किसी अन्य जगह, जैसे कि कैंपेन लेवल पर कॉन्फ़िगर किया गया हो.
- क्लिक ट्रैकर को हमेशा ट्रैकिंग टेंप्लेट फ़ील्ड (यूआरएल के विकल्पों में) में जोड़ा जाता है
- अगर आपको क्लिक ट्रैकर की जांच करके पता लगाना है कि वह सर्टिफ़ाइड सूची में है या नहीं, तो इसे खाता लेवल, कैंपेन लेवल, विज्ञापन ग्रुप लेवल, विज्ञापन लेवल या कीवर्ड लेवल पर देखा जा सकता है.
- विज्ञापनों के ट्रैकिंग टेंप्लेट में बदलाव करने और सेव करने के बाद, उन विज्ञापनों की फिर से समीक्षा की जाएगी. अगर आपके खाते में मौजूद एक लाख से ज़्यादा विज्ञापनों पर असर पड़ा है, तो उन विज्ञापनों को फिर से समीक्षा के लिए सबमिट करें जिन पर सबसे ज़्यादा असर पड़ा है. ऐसा करने से जल्दी उनकी समीक्षा की जा सकेगी.
क्लिक ट्रैकर - काम नहीं कर रहा
इस समस्या को हल करने के लिए, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- Google Ads से क्लिक ट्रैकर हटाएं और इसकी जगह, लैंडिंग पेज वाले ट्रैकिंग पिक्सल का इस्तेमाल करें.
- किसी सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करें. हमारे ग्राहकों के लिए, सर्टिफ़ाइड ट्रैकर की सूची यहां दी गई है.
- क्लिक ट्रैकर की सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को सर्टिफ़िकेट सबमिट करने के लिए कहें.
- विज्ञापनों में बदलाव करने और उन्हें सेव करने के बाद, उन विज्ञापनों की फिर से समीक्षा की जाएगी. विज्ञापनों को हाल ही में समीक्षा के लिए सबमिट करने के बाद, अगर क्लिक ट्रैकर की सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी को सर्टिफ़िकेट मिला है, तो आपको विज्ञापनों को फिर से सबमिट करना होगा.
क्लिक ट्रैकर - कोई खास पैरामीटर ज़रूरी है
Google के क्लिक ट्रैकर की शर्तों का पालन करने के लिए, आपको अपने क्लिक ट्रैकर को कॉन्फ़िगर करना ज़रूरी है. इस समस्या को हल करने के दो तरीके हैं:
- क्लिक ट्रैकर को Google Ads के साथ इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, क्लिक ट्रैकर के दस्तावेज़ देखें. इसके लिए, एक विकल्प चालू करना पड़ सकता है.
- अस्वीकार किए जाने की वजह के हिसाब से अपने यूआरएल में बदलाव करें, ताकि वह शर्तों के मुताबिक हो:
- पैरामीटर मौजूद नहीं है: उदाहरण के लिए, अगर आपका ट्रैकिंग यूआरएल https://tracker.example.com/track?sid=12345 है और इसे अस्वीकार किए जाने की वजह “&redirection_url={lpurl}” पैरामीटर का मौजूद न होना है, तो अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट में “https://tracker.example.com/track?sid=12345&redirection_url={lpurl}” को जोड़ें
- पैरामीटर हटाएं: अगर आपका ट्रैकिंग यूआरएल “https://tracker.example.com/track?sid=12345&redirection_url={lpurl}&transparent=false” है और इसे अस्वीकार किए जाने की वजह से पता चलता है कि हटाया जाने वाला पैरामीटर “transparent” है, तो अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट में “https://tracker.example.com/track?sid=12345&redirection_url={lpurl}” को जोड़ें.
आपका ट्रैकिंग यूआरएल, तीसरे पक्ष की सेवा और Google से सर्टिफ़िकेट पाने के लिए चुने गए पैरामीटर के आधार पर, “redirection_url=” या “redirection_url=...&transparent=true” जैसा दिख सकता है.
ट्रैकिंग यूआरएल: https://tracker.com/?redirection_url=https://example.org/
रिमाइंडर: सही पैरामीटर इस्तेमाल न करने वाले विज्ञापन अस्वीकार कर दिए जाएंगे.
क्लिक ट्रैकर - गलत पाथ
आपका क्लिक ट्रैकर, अलग-अलग इवेंट, जैसे कि इंप्रेशन और क्लिक को ट्रैक कर सकता है. इसके अलावा, और भी कई तरह के क्लिक को ट्रैक कर सकता है. अगर यह अस्वीकार होता है, तो इसका मतलब है कि क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल, गलत इवेंट टाइप को ट्रैक करने के लिए किया जा रहा है. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने क्लिक ट्रैकर के दस्तावेज़ देखें.
रिमाइंडर: Google ने किन पाथ को पारदर्शी के तौर पर सर्टिफ़ाइड किया है, यह जानने के लिए कृपया क्लिक ट्रैकर की सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें. अगर यूआरएल में कई बार बदलाव हुआ है, तो कृपया उस कंपनी से अनुरोध करने के लिए कहें, ताकि वह ज़्यादा पाथ को सर्टिफ़ाइड करा सके और पुराने यूआरएल का इस्तेमाल बंद कर सके.
क्लिक ट्रैकर - विज्ञापन से मेल न खाने वाला डेस्टिनेशन
अस्वीकार करने वाले नोटिफ़िकेशन इन वजहों से दिख सकते हैं:
- क्लिक ट्रैकर और फ़ाइनल यूआरएल फ़ील्ड में तय किए गए डेस्टिनेशन के मैच न होने पर.
- उदाहरण के लिए, अगर फ़ाइनल यूआरएल “https://example.org/” है, क्लिक ट्रैकर का यूआरएल “https://click.tracker.com/?redir=https://web.dev/” है, और अस्वीकार किए जाने की वजह “https://web.dev/” पैरामीटर का मौजूद होना है, तो ऐसी स्थिति में विज्ञापन को अस्वीकार कर दिया जाएगा. इसकी वजह यह है कि उपयोगकर्ताओं को फ़ाइनल यूआरएल वाले लैंडिंग पेज के बजाय कहीं और भेजा गया है. अपने फ़ाइनल यूआरएल या ट्रैकिंग टेंप्लेट में बदलाव करें, ताकि वह तय किए गए डेस्टिनेशन से मैच करे.
- विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के रीडायरेक्शन टारगेट में, बिना सर्टिफ़िकेट वाला क्लिक ट्रैकर शामिल है.
- उदाहरण के लिए, अगर फ़ाइनल यूआरएल “https://example.org/” है, क्लिक ट्रैकर का यूआरएल “https://click.tracker1.com/?redir=https://different-clicktracker.com/?url=https://example.org/” है, और अस्वीकार किए जाने की वजह “https://different-clicktracker.com/?url=https://example.org/” पैरामीटर का मौजूद होना है, तो ऐसी स्थिति में विज्ञापन अस्वीकार कर दिया जाएगा, क्योंकि different-clicktracker.com सर्टिफ़ाइड नहीं है.
- इस्तेमाल किए जाने वाले सभी क्लिक ट्रैकर, सर्टिफ़ाइड होने चाहिए. यह शर्त, ट्रैकिंग टेंप्लेट और फ़ाइनल यूआरएल के बीच मौजूद हर क्लिक ट्रैकर पर लागू होती है.
बदलाव करने के बाद विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, एसएसए का इस्तेमाल करके विज्ञापनों को समीक्षा के लिए, फिर से सबमिट कर सकती है.
रिमाइंडर: हमेशा पक्का करें कि आपका ट्रैकिंग टेंप्लेट इस तरह से कॉन्फ़िगर किया गया हो कि वह आपके ट्रैकर पर, तय किए गए डेस्टिनेशन से मैच करे. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपने ट्रैकिंग टेंप्लेट में एक और क्लिक ट्रैकर को नेस्ट कर सकती हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि दोनों क्लिक ट्रैकर ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म की मदद से सर्टिफ़ाइड किए जा चुके हों.
क्लिक ट्रैकर - पार्स नहीं किया जा सकने वाला ट्रैकिंग टेंप्लेट
गड़बड़ी कैसे ठीक करें: सभी खास वर्णों को हटा दें, जिनकी वजह से आपके ट्रैकर में इस्तेमाल किया गया यूआरएल सही तरीके से काम नहीं कर रहा. यह पक्का करें कि आईपी पते या डीप लिंक की जगह, वेबपेज का इस्तेमाल ट्रैकिंग टेंप्लेट के तौर पर किया गया है.
रिमाइंडर: आईपी पते (12.34.45.56) और डीपलिंक (tel://) इस्तेमाल नहीं किए जा सकते.
क्लिक ट्रैकर से जुड़ा सर्टिफ़िकेशन
अगर आप क्लिक ट्रैकर की सेवा उपलब्ध कराने वाली कोई ऐसी कंपनी हैं जो सर्टिफ़िकेशन प्रोग्राम के दिशा-निर्देशों में दी गई शर्तें पूरी करती है, तो आपके पास सर्टिफ़िकेट के लिए, आवेदन करने का विकल्प है. सर्टिफ़ाइड होने के बाद, विज्ञापन देने वालों को सर्टिफ़ाइड क्लिक ट्रैकर का इस्तेमाल करके, विज्ञापन दिखाने की अनुमति दी जाएगी.
क्लिक ट्रैकर की सेवा देने वाली सर्टिफ़ाइड कंपनियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें.