गर्भपात से जुड़े विज्ञापनों के लिए सर्टिफ़िकेशन और डिसक्लोज़र के बारे में जानकारी

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

अगर आपको अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, और आयरलैंड में गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के खोज नतीजों में विज्ञापन दिखाने हैं, तो आपके लिए यह ज़रूरी है कि सबसे पहले आप विज्ञापन देने वाले ऐसे व्यक्ति या कंपनी के तौर पर सर्टिफ़ाइड हों जो या तो गर्भपात की सेवा देती है या नहीं देती है. अगर आपके पास सर्टिफ़िकेट नहीं है, तो गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के खोज नतीजों में आपके विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते.

विज्ञापन देने वाले ऐसे व्यक्ति या कंपनी के तौर पर सर्टिफ़ाइड होने की ज़रूरी शर्तें जो गर्भपात की सेवा देती है

अगर गर्भपात की सेवा देने के लिए आपके पास खुद की जगहें हैं, तो आपको ऐसी इकाई माना जाएगा जिसके पास गर्भपात की सेवा देने के लिए खुद की जगहें होती हैं. इनमें हॉस्पिटल, क्लिनिक (गर्भपात की सेवा देने वाले क्लिनिक और बिना किसी खास सुविधा वाले क्लिनिक, दोनों) या डॉक्टर का ऐसा क्लिनिक शामिल है जहां गर्भपात किए जाते हैं या इसके लिए गोलियां दी जाती हैं. हालांकि, इसमें इनके अलावा, और भी जगहें शामिल हो सकती हैं.

(सिर्फ़ अमेरिका में लागू) आपको सर्टिफ़ाइड ऑनलाइन फ़ार्मेसी तब ही माना जाएगा, जब आपकी फ़ार्मेसी गर्भपात की दवाइयां या गोलियां ऑनलाइन उपलब्ध कराती हो, लेकिन किसी भी तरह उनकी ऑफ़लाइन बिक्री न करती हो. उदाहरण के लिए, इसमें ऐसी इकाइयां भी शामिल हैं जिनके पास टेलीमेडिसिन कंसल्टेशन के बाद, डाक के ज़रिए गर्भपात की गोलियां भेजने की अनुमति है. इसके लिए, आपको Google से सर्टिफ़ाइड होना होगा. इस सर्टिफ़िकेशन के लिए, आपको स्वास्थ्य सेवा और दवाओं की नीति के तहत, डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाओं से जुड़ी सेवाओं के विज्ञापन दिखाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. सर्टिफ़ाइड होने के लिए, यहां आवेदन करें.

विज्ञापन देने वाले ऐसे व्यक्ति या कंपनी के तौर पर सर्टिफ़ाइड होने की ज़रूरी शर्तें जो गर्भपात की सेवा नहीं देती है

अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी अपनी जगहों पर गर्भपात की सेवा नहीं देती है, तो उसे विज्ञापन देने वाला ऐसा व्यक्ति या कंपनी माना जाता है जो गर्भपात की सेवा नहीं देती है. इसमें ऐसे संगठन शामिल हो सकते हैं जो गर्भावस्था की जांच, अल्ट्रासाउंड, गर्भपात से जुड़ी सलाह, गर्भपात के बारे में सामान्य जानकारी, सुझाव या गर्भावस्था के दौरान देखभाल की सुविधाएं देते हैं, लेकिन गर्भपात की सेवा नहीं देते हैं. गर्भपात का विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के सर्टिफ़िकेशन और ज़रूरी जानकारी देने से जुड़ी शर्तें, विज्ञापन देने वाले ऐसे लोगों या कंपनियों पर भी लागू हो सकती हैं जो गर्भपात की सेवा तो नहीं देती हैं, लेकिन उससे जुड़े कॉन्टेंट का प्रमोशन करती हैं. जैसे, गर्भपात या उसके बारे में जानकारी देने वाली किताबों का प्रमोशन.

Google, सर्टिफ़िकेशन के आधार पर, गर्भपात से जुड़ी सेवाओं या प्रॉडक्ट के विज्ञापनों के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों की जानकारी अपने-आप जनरेट करेगा. जैसे: “गर्भपात की सेवा दी जाती है” या “गर्भपात की सेवा नहीं दी जाती है”. यह जानकारी, Search Network में दिखने वाले सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट पर दिखेगी और यह पक्का करने में मदद करेगी कि इन विज्ञापनों में पूरी पारदर्शिता के साथ बुनियादी जानकारी दी जा रही है. इस जानकारी की मदद से, उपयोगकर्ताओं को यह तय करने में आसानी होगी कि गर्भपात पर आधारित कौनसे विज्ञापन उनके लिए सबसे काम के हैं.

ध्यान रखें कि गर्भपात से जुड़े विज्ञापनों के लिए, Google अन्य प्रतिबंध भी लगा सकता है. गर्भपात से जुड़े विज्ञापनों पर लगाए जाने वाले अन्य प्रतिबंधों के बारे में ज़्यादा जानें.

सर्टिफ़िकेट पाने का तरीका

अगर आपको गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के आधार पर विज्ञापन दिखाने हैं, तो सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन करें.

सर्टिफ़िकेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया के दौरान, आपसे पूछा जाएगा कि आपका संगठन गर्भपात की सेवा देता है नहीं. आवेदन सबमिट करने के बाद, आवेदन में दी गई जानकारी की पुष्टि करने के लिए आपके संगठन की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद, आपको ऐसे विज्ञापन देने वाले संगठन के तौर पर सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा जो गर्भपात की सेवा देता है या गर्भपात की सेवा नहीं देता है. साथ ही, आपको सर्टिफ़िकेशन की स्थिति की सूचना दी जाएगी. सर्टिफ़ाइड होने के बाद आपका संगठन, गर्भपात से जुड़ी क्वेरी के आधार पर विज्ञापन दिखा सकता है. साथ ही, Google अपने-आप "पैसे चुकाने वाले" की सही जानकारी जनरेट करेगा.

ध्यान दें, अगर किसी भी समय आपका खाता नीति से जुड़ी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपके सर्टिफ़िकेशन को हटाया जा सकता है. इसके अलावा, आपके खाते से जिस कारोबार, प्रॉडक्ट या सेवा का प्रमोशन किया जा रहा है उसके बारे में गलत जानकारी देने या छिपाने की अनुमति नहीं है. इसका उल्लंघन करने पर आपके खाते को निलंबित किया जा सकता है.

जानें कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा.

अपील का अनुरोध करना

अगर किसी वजह से सर्टिफ़िकेशन के लिए आपका अनुरोध नामंज़ूर हो जाता है, तो भी आपको अपील करने का मौका मिलेगा. अनुरोध किए गए सर्टिफ़िकेशन की स्थिति की पुष्टि करने के लिए, आपको कुछ और दस्तावेज़ और जानकारी सबमिट करनी पड़ सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3507474044167918982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false