भारत में चुनावी विज्ञापन के लिए प्री-सर्टिफ़िकेट और पुष्टि की ज़रूरतें (जनवरी 2019)

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

फ़रवरी 2019 में, Google राजनीतिक सामग्री नीति अपडेट करना शुरू करेगा, ताकि (1) Google उन विज्ञापनदाताओं की पुष्टि कर सके, जो भारत में चुनावी विज्ञापनों को चला रहे हैं और (2) विज्ञापनदाताओं को हर उस चुनावी विज्ञापन के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से या उसके अधिकार दिए गए किसी दूसरे स्रोत से जारी किया गया प्री-सर्टिफ़िकेट देना होगा, जिसे वे चलाना चाहते हैं.

भारत में चुनावी विज्ञापन वे विज्ञापन हैं, जो लोकसभा चुनावों के लिए किसी राजनीतिक दल, राजनीतिक उम्मीदवार या लोकसभा के मौजूदा सदस्य या ऐसा कोई भी विज्ञापन, जो किसी राजनीतिक दल, राजनीतिक उम्मीदवार या लोकसभा के मौजूदा सदस्य ने चलाए हों.

Google से पुष्टि पाने के लिए, विज्ञापनदाताओं को अपनी पहचान और अपनी जगह की जानकारी देने के साथ-साथ यह पुष्टि करना ज़रूरी है कि उन्हें भारत में इन चुनावी विज्ञापनों को चलाने की कानूनी रूप से अनुमति मिली हुई है.

विज्ञापनदाता 14 फ़रवरी, 2019 से पुष्टि के लिए आवेदन और अपने विज्ञापन के लिए प्री-सर्टिफ़िकेट सबमिट कर सकेंगे. 20 फ़रवरी, 2019 से नीति लागू की जाएगी.

(जनवरी 2019 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8410850342346277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false