Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से नीतियों के कॉन्टेंट में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव देने के लिए, Google यह पक्का करता है कि विज्ञापनों के फ़ॉर्मैट, जैसे कि गैलरी वाले विज्ञापनों में मौजूद इमेज, अच्छी क्वालिटी और तय स्टैंडर्ड के मुताबिक हों. आपके विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई सभी इमेज, यहां दी गई ज़रूरी शर्तों के साथ-साथ, विज्ञापन नीति में मौजूद इमेज क्वालिटी से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए.
फ़ोटोशॉप किया गया बैकग्राउंड
इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसी इमेज जिनमें मौजूद बैकग्राउंड ओरिजनल न हों, बल्कि उन्हें फ़ोटोशॉप करके तैयार किया गया हो
इमेज के ऊपर लगाया गया लोगो
इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसी इमेज जिनमें ओरिजनल फ़ोटोग्राफ़िक इमेज के ऊपर, अलग से लोगो लगाए गए हों
ध्यान दें: किसी ओरिजनल फ़ोटोग्राफ़िक इमेज में पहले से मौजूद लोगो को विज्ञापन में दिखाने की अनुमति होती है. जैसे, कार की ओरिजनल इमेज में मौजूद कार कंपनी का लोगो या क्रेडिट कार्ड की ओरिजनल इमेज में मौजूद क्रेडिट कार्ड का ब्रैंड.
इमेज के ऊपर जोड़ा गया टेक्स्ट
इसकी अनुमति नहीं है:
ऐसी इमेज जिनमें ओरिजनल फ़ोटोग्राफ़िक इमेज के ऊपर, अलग से टेक्स्ट जोड़ा गया हो
ध्यान दें: किसी ओरिजनल फ़ोटोग्राफ़िक इमेज में पहले से मौजूद टेक्स्ट को विज्ञापन में दिखाने की अनुमति होती है. जैसे, किसी प्रॉडक्ट की ओरिजनल इमेज में मौजूद उसका नाम.
एक जैसी इमेज का बार-बार इस्तेमाल
इसकी अनुमति नहीं है:
किसी विज्ञापन में एक जैसी या मामूली अंतर वाली कई इमेज का बार-बार इस्तेमाल करना
अस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी समस्या ठीक करने का तरीका जानें.