सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापन नीति (नवंबर 2018) में अपडेट करें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

दिसंबर में, Google सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापन नीति पेज को नीचे दिए गए बदलावों के साथ अपडेट करेगा: 

  • सेवा देने वाले को अब सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों में अपने कारोबार के असली नाम का इस्तेमाल करने की ज़रूरत होगी. सेवा देने वाले अब किसी कारोबार के नाम के साथ विज्ञापन नहीं कर सकते हैं, जो उनके खास कारोबार को नहीं दिखाता है या मिलते-जुलते कारोबारों से खुद को अलग नहीं दिखा पाता है. उदाहरण के लिए, सामान्य या स्थान आधारित कारोबार के नाम जैसे "बालाजी प्लंबर" या "भरत टैक्सी सर्विस", उन सेवा देने वालों के लिए सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापन में अमान्य होंगे, जो असली में किसी और कारोबार के नाम से जाने जाते हैं.
  • आपके सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापन पर क्लिक करने वाले उपयोगकर्ताओं के कॉल का जवाब देते समय, विज्ञापनदाताओं को अपने कारोबार का नाम बताते हुए कॉल शुरू करना चाहिए, जैसा यह उनके सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापनों में दिखाई देता है.

(नवंबर 2018 में पोस्ट किया गया)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
603867860491382816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false