जैसा कि हाल में बताया गया, Google उपभोक्ता हार्डवेयर या सॉफ़्टवेयर उत्पादों और सेवाओं के लिए तीसरे पक्ष की सेवा देने वालों के ज़रिए दी जाने वाली तकनीकी सहायता के प्रचार को रोकने के लिए 'दूसरी प्रतिबंधित कारोबार नीति' अपडेट करेगा.
वे सेवाएं जिनके विज्ञापन इस नीति के तहत नहीं दिखाए जा सकते हैं उनमें रिमोट, ऑनलाइन और ऑफ़लाइन तकनीकी सहायता जैसे कि तीसरे पक्ष की सेवा देने वालों के ज़रिए समस्या का हल करना, खाता और पासवर्ड सहायता और सॉफ़्टवेयर सेटअप शामिल हैं.
(सितंबर 2018 में पोस्ट किया गया)