इवेंट टिकट बिक्री नीति (सितंबर 2018) में अपडेट करें

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

12 नवंबर, 2018 को दूसरी प्रतिबंधित कारोबार नीति के 'इवेंट टिकट बिक्री' सेक्शन को नीचे बताई गई ज़रूरी शर्तों से अपडेट किया जाएगा:

  • टिकट बेचने वाले ऐसे लोग जो प्राथमिक कंपनी बनने के लायक हैं, उन्हें Google से प्रमाणपत्र हासिल करना होगा. ध्यान दें कि प्राथमिक कंपनियों को विज्ञापन और डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तों को पूरा करना ज़रूरी नहीं है, जिन्हें पूरा करना दूसरी तरह के गैर-प्राथमिक टिकट बेचने वालों के लिए बेहद ज़रूरी है. Google उन सभी प्राथमिक कंपनियों को अपने आप प्रमाणपत्र देने की कोशिश करेगा, जिनके बारे में उसे पता है. इस नई नीति के लागू होने तक आपके खाते को अपने आप ही प्रमाणपत्र मिल जाएगा या इस बात की पुष्टि करने के लिए आप अपने 'खाता मैनेजर' या 'Google सहायता टीम' से संपर्क कर सकते हैं. 
  • दोबारा बेचने वाले (रीसेलर) और टिकट एग्रीगेटर के ज़रिए चलाए जा रहे विज्ञापनों में डिसप्ले यूआरएल के लिए पोस्ट-डोमेन पाथ और उप-डोमेन नहीं दिखाए जाएंगे. उदाहरण के लिए, “tickets.com/[पाथ]” या “[उप डोमेन].tickets.com” जैसे डिसप्ले यूआरएल इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे. यह नीति लागू हो जाने के बाद, डिसप्ले यूआरएल में पोस्ट-डोमेन पाथ या उप-डोमेन वाले दोबारा बेचने वाले (रीसेलर) और टिकट एग्रीगेटर विज्ञापन नामंज़ूर कर दिए जाएंगे. 

दूसरे प्रतिबंधित कारोबार नीति पेज और इवेंट टिकट रीसेलर सर्टिफ़िकेशन के बारे में लेख को यह नीति लागू होने पर अपडेट किया जाएगा.

सितंबर 2018 को पोस्ट किया गया

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13974947915971207120
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false