'अन्य प्रतिबंधित कारोबार नीति' (अगस्त 2018) के अपडेट

Google के सहायता केंद्र में दिए गए लेख, कई भाषाओं में अनुवाद किए गए हैं. हालांकि, अनुवाद की वजह से कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियों में कोई बदलाव नहीं होता. नीतियों को लागू करने के लिए, आधिकारिक भाषा के तौर पर हम अंग्रेज़ी का इस्तेमाल करते हैं. इस लेख को किसी दूसरी भाषा में देखने के लिए, पेज के सबसे नीचे मौजूद भाषा के ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

जैसा कि पहले बताया जा चुका है टिकटों के अंकित मूल्य पाने के लिए Google को ऐसे प्रमाणित इवेंट टिकट रिसेलर की ज़रूरत होगी, जो उसी मुद्रा में रिसेलर के ज़रिए बताई जाने वाली कीमत दे सकें. 

इन बदलावों के प्रभाव में आने से पहले Google अग्रिम सूचना देगा. अंतरिम रूप से, नीचे पूरी जानकारी दी गई है: 

  • अंकित मूल्य वह मूल कीमत है जिस कीमत पर टिकट बेची गई थी (अतिरिक्त सेवा शुल्क को छोड़ कर). विज्ञापन देने वाले टिकटों के लिए सेलर के ज़रिए उपलब्ध कराए जाने वाले अंकित मूल्य का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • अगर रिसेलर टिकट का अंकित मूल्य नहीं जानता है या तय नहीं कर पा रहा है, तो सबसे बेहतर अनुमानित मूल्य भी स्वीकार किया जाएगा. हालांकि, उपभोक्ताओं को यह सूचना दी जानी चाहिए कि यह सबसे बेहतर अनुमानित मूल्य है. मान लें, आप एक मुफ़्त मिली हुई टिकट (जो आपको इनाम के तौर पर $0 या उसके बराबर की मुद्रा की कीमत पर मिली हो) बेचने की कोशिश कर रहे हैं, तो ग्राहक को यह ज़रूर बताएं कि इस टिकट का अनुमानित अंकित मूल्य $0 है.
  • अंकित मूल्य को चेकआउट के दौरान टैक्स/शुल्क के विश्लेषण के एक भाग के रूप में देना होगा और उसके फ़ॉन्ट का आकार चेकआउट के दौरान लिखे जाने वाले ज़्यादातर टेक्स्ट के फ़ॉन्ट के आकार के बराबर या उससे बड़ा होना चाहिए. 

(अगस्त 2018 में पोस्ट किया गया) 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
948854329357588096
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false